ETV Bharat / sports

BCCI ने टीम इंडिया के होम सीजन शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए कब कहां और किस टीम से होंगे मैच - Team India home season schedule - TEAM INDIA HOME SEASON SCHEDULE

Team India home season fixtures : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के होम सीजन 2024-25 के दौरान घर में खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अपने घर में कब, कहां और किस टीम से मुकाबला करेगी. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Team India
टीम इंडिया (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के होम सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. भारत के होम सीजन की शुरुआत बांग्लादेश के दौरे से होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा. फिर 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20I मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

बांग्लादेश का भारत दौरा
टीम इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सीजन की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के दौरे से होगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत 2 टेस्ट मैचों और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी चेन्नई के हाथों में होगी. जबकि 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की मेजबानी कानपुर करेगा. इसके बाद 3 T20I मैच 6, 9 और 12 अक्टूबर को क्रमश: धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड का भारत दौरा
इसके बाद न्यूजीलैंड भारत का दौरा करेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से शुरू होगा. इसके बाद 24-28 अक्टूबर के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. मुबंई का वानखेड़े स्टेडियम 1-5 नवंबर के बीच खेले जाने वाले आखिरी तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा.

इंग्लैंड का भारत दौरा
इसके बाद नए साल के आगमन पर इंग्लैंड की टीम भारत के लंबे दौरे पर आएगी. इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 मैचों की टी20I और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 22 जनवरी 2025 से चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से होगी. इसके बाद 25 जनवरी को कोलकाता, 28 जनवरी को राजकोट, 31 जनवरी को पुणे और 2 फरवरी को मुंबई टी20 मैचों की मेजबानी करेगा.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को नागपुर से होगी. इसके बाद 9 फरवरी और 12 फरवरी को क्रमश: कटक और अहमदाबाद में दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के होम सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. भारत के होम सीजन की शुरुआत बांग्लादेश के दौरे से होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा. फिर 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20I मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

बांग्लादेश का भारत दौरा
टीम इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सीजन की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के दौरे से होगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत 2 टेस्ट मैचों और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की मेजबानी चेन्नई के हाथों में होगी. जबकि 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की मेजबानी कानपुर करेगा. इसके बाद 3 T20I मैच 6, 9 और 12 अक्टूबर को क्रमश: धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड का भारत दौरा
इसके बाद न्यूजीलैंड भारत का दौरा करेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से शुरू होगा. इसके बाद 24-28 अक्टूबर के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. मुबंई का वानखेड़े स्टेडियम 1-5 नवंबर के बीच खेले जाने वाले आखिरी तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा.

इंग्लैंड का भारत दौरा
इसके बाद नए साल के आगमन पर इंग्लैंड की टीम भारत के लंबे दौरे पर आएगी. इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 मैचों की टी20I और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 22 जनवरी 2025 से चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से होगी. इसके बाद 25 जनवरी को कोलकाता, 28 जनवरी को राजकोट, 31 जनवरी को पुणे और 2 फरवरी को मुंबई टी20 मैचों की मेजबानी करेगा.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को नागपुर से होगी. इसके बाद 9 फरवरी और 12 फरवरी को क्रमश: कटक और अहमदाबाद में दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.