ETV Bharat / sports

विराट कोहली के ओपनिंग करने के बाद कौन होगा नंबर-3, कोच ने किया बड़ा खुलासा - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Team India Batting Order : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में तीसरे नंबर कौन बल्लेबाजी करने उतरेगा इसको लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Team India
टीम इंडिया (IANS Photo)
author img

By PTI

Published : Jun 6, 2024, 3:37 PM IST

न्यूयॉर्क : भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि टी20 विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेंगे. उन्होंने पूरी तरह फिट हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर भी खुशी जताई.

पंत और पांड्या ने आईपीएल के जरिए वापसी की है और लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट से मिली जीत में दोनों ने अहम भूमिका निभाई.

राठौड़ ने मैच के बाद मीडिया से कहा, 'पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. दोनों मैचों ( अभ्यास मैच और आयरलैंड मैच) में उसने अच्छी बल्लेबाजी की'. उन्होंने कहा, 'इस समय हमारे लिए तीसरे नंबर का बल्लेबाज वही है और उसके खब्बू बल्लेबाज होने से फायदा मिल रहा है'.

अक्टूबर 2023 के बाद पहला मैच खेल रहे पांड्या ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में पांड्या का टखना मुड़ गया था जिससे भारतीय टीम एक अदद हरफनमौला के बिना खेल रही थी. इससे टीम का संतुलन भी बिगड़ गया और सूर्यकुमार यादव भी प्रभावित नहीं कर सके.

राठौड़ ने कहा, 'हार्दिक ने अच्छा प्रदर्शन किया. अभ्यास मैच में और अभ्यास सत्र में भी वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. वह पूरे 4 ओवर डालने के लिए फिट है और अच्छी रफ्तार से सटीक गेंदबाजी कर रहा है जो अच्छा संकेत है'.

ये भी पढ़ें :-

न्यूयॉर्क : भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि टी20 विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेंगे. उन्होंने पूरी तरह फिट हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर भी खुशी जताई.

पंत और पांड्या ने आईपीएल के जरिए वापसी की है और लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट से मिली जीत में दोनों ने अहम भूमिका निभाई.

राठौड़ ने मैच के बाद मीडिया से कहा, 'पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. दोनों मैचों ( अभ्यास मैच और आयरलैंड मैच) में उसने अच्छी बल्लेबाजी की'. उन्होंने कहा, 'इस समय हमारे लिए तीसरे नंबर का बल्लेबाज वही है और उसके खब्बू बल्लेबाज होने से फायदा मिल रहा है'.

अक्टूबर 2023 के बाद पहला मैच खेल रहे पांड्या ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में पांड्या का टखना मुड़ गया था जिससे भारतीय टीम एक अदद हरफनमौला के बिना खेल रही थी. इससे टीम का संतुलन भी बिगड़ गया और सूर्यकुमार यादव भी प्रभावित नहीं कर सके.

राठौड़ ने कहा, 'हार्दिक ने अच्छा प्रदर्शन किया. अभ्यास मैच में और अभ्यास सत्र में भी वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. वह पूरे 4 ओवर डालने के लिए फिट है और अच्छी रफ्तार से सटीक गेंदबाजी कर रहा है जो अच्छा संकेत है'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.