ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह - Bangladesh Team against India - BANGLADESH TEAM AGAINST INDIA

Bangladesh Team against India : बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीताने वाले नजमुल हुसैन शांतो संभालेंगे. पढे़ं पूरी खबर.

Bangladesh Team against India
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 12, 2024, 2:20 PM IST

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने गुरुवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश द्वारा घोषित 16 खिलाड़ियों की टीम की कमान पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी.

बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव
हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराने वाली बांग्लादेश की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. बांग्लादेश ने अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जैकर अली अनिक को तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

अनकैप्ड जैकर अली को मिली जगह
बता दें कि, शोरफुल अभी भी कमर की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी थी. जबकि अली अनिक को पाकिस्तान ए के खिलाफ बांग्लादेश ए के लिए शतक बनाने के बाद टीम में शामिल किया गया है. 26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने टेस्ट स्तर पर कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप 2024 में 4 मैच में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था.

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर को चेन्नई में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अक तालिका में भारत वर्तमान में शीर्ष पर काबिज है, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश चौथे स्थान पर है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम :-
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जैकर अली अनिक.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने गुरुवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश द्वारा घोषित 16 खिलाड़ियों की टीम की कमान पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी.

बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव
हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराने वाली बांग्लादेश की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. बांग्लादेश ने अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जैकर अली अनिक को तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की जगह टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

अनकैप्ड जैकर अली को मिली जगह
बता दें कि, शोरफुल अभी भी कमर की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी थी. जबकि अली अनिक को पाकिस्तान ए के खिलाफ बांग्लादेश ए के लिए शतक बनाने के बाद टीम में शामिल किया गया है. 26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने टेस्ट स्तर पर कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप 2024 में 4 मैच में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था.

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर को चेन्नई में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अक तालिका में भारत वर्तमान में शीर्ष पर काबिज है, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश चौथे स्थान पर है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम :-
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जैकर अली अनिक.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.