ETV Bharat / sports

पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, शाहीन की जगह बाबर को दोबारा मिलेगी कमान! - PCB - PCB

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया जा सकता है. बाबर पाकिस्तान टीम की कमान संभालते हैं तो शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. पढ़िए पूरी खबर..

Babar Azam Shaheen Afridi
बाबर आजम शाहीन अफरीदी
author img

By PTI

Published : Mar 30, 2024, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी समय से बदलाव का दौर जारी है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड पैनल में कई बड़े बदलाव हुए थे. पाकिस्तान की टीम की कप्तानी बाबर आजम से छीन ली गई थी. उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद वाइट बॉल क्रिकेट में शाहीन शाह अफरीदी और रेड बॉल क्रिकेट में शान मसूद को टीम का कप्तान बनाया गया था. अब एक बार फिर टी20 विश्व कप से पहले बोर्ड शाहीन अफरीदी को हटाकर टीम की कमान बाबर आजम को देना चाहता है.

बाबर शर्तों के साथ कर सकतें हैं कप्तानी
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर को वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी की पेशकश दी है. इस पर अभी तक बाबर आजम की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी दोबार अपने हाथ में लेने के लिए कप्तान बाबर की कुछ शर्ते हैं. वो तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चाहते हैं इसके साथ ही कोचिंग स्टाफ के बारे में भी वो खुद फैसला लेना चाहेंगे.

शाहीन अफरीदी छोड़ सकते हैं कप्तानी
इसके साथ ही पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान शाहीन शाह अफरीदी भी टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कप्तान होने के बाद भी आगामी योजनाओं से बाहर रखा है. शाहीन से भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं की गई है. इससे वो निराश है और अब सूत्रों की मानें तो वो कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.

इस सब के बीच अगर बाबर आजम टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ता उन्हें टीम की कमान सौंप देंगे तो ऐसे में शाहीन अफरीदी को खुद कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा.

ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जायंट्स से बाहर हुए डेविड विली, ये खतरनाक पेसर हुआ टीम में शामिल

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी समय से बदलाव का दौर जारी है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड पैनल में कई बड़े बदलाव हुए थे. पाकिस्तान की टीम की कप्तानी बाबर आजम से छीन ली गई थी. उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद वाइट बॉल क्रिकेट में शाहीन शाह अफरीदी और रेड बॉल क्रिकेट में शान मसूद को टीम का कप्तान बनाया गया था. अब एक बार फिर टी20 विश्व कप से पहले बोर्ड शाहीन अफरीदी को हटाकर टीम की कमान बाबर आजम को देना चाहता है.

बाबर शर्तों के साथ कर सकतें हैं कप्तानी
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर को वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी की पेशकश दी है. इस पर अभी तक बाबर आजम की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी दोबार अपने हाथ में लेने के लिए कप्तान बाबर की कुछ शर्ते हैं. वो तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चाहते हैं इसके साथ ही कोचिंग स्टाफ के बारे में भी वो खुद फैसला लेना चाहेंगे.

शाहीन अफरीदी छोड़ सकते हैं कप्तानी
इसके साथ ही पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान शाहीन शाह अफरीदी भी टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कप्तान होने के बाद भी आगामी योजनाओं से बाहर रखा है. शाहीन से भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं की गई है. इससे वो निराश है और अब सूत्रों की मानें तो वो कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.

इस सब के बीच अगर बाबर आजम टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ता उन्हें टीम की कमान सौंप देंगे तो ऐसे में शाहीन अफरीदी को खुद कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा.

ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जायंट्स से बाहर हुए डेविड विली, ये खतरनाक पेसर हुआ टीम में शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.