नई दिल्ली: भारतीय महिला पैरा शूटर अवनी लेखरा ने इतिहास रचते हुए पेरिस पैरालंपिक 2024 में शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इन दोनों ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
🇮🇳 Result Update: #ParaShooting R2 Women's 10m Air Rifle SH1 Final👇
— SAI Media (@Media_SAI) August 30, 2024
Unstoppable. @AvaniLekhara strikes #Gold🥇with a Paralympic Record 🥳☑️
The #TOPSchemeAthlete also scripted history to become the 1⃣st Indian woman to win 3⃣ medals at the #Paralympics😍🥳
Super proud of… pic.twitter.com/SWE2rRQraQ
अवनी को गोल्ड और मोना को मिला ब्रॉन्ज
पेरिस पैरालिंपिक 2024 के दूसरे दिन अवनि लेखरा ने 249.7 अंक के साथ पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि मोना अग्रवाल ने 228.7 अंक हासिल के साथ इस स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस स्पर्धा में कोरिया की ली युनरी ने दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 286.8 के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
Goosebump Moments!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 30, 2024
India's🇮🇳 National Anthem Playing at Avani Lekhara's Victory Ceremony at Paris 2024 Paralympic Games!#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024@mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @ParalympicIndia @PCI_IN_Official… pic.twitter.com/TQopka00zZ
अवनी का लगातार दूसरा गोल्ड मेडल
ये अवनी लेखरा का पैरालंपिक में दूसरा गोल्ड मेडल हैं, जबकि उनका तीसरा मेडल व्यक्तिगत मेडल जीत चुकी है. इससे पहले उन्होंने टोक्यों पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने लगातार दो पैरालंपिक में भारत को दो गोल्ड मेंडल दिलाकर इतिहास रच दिया है, जबकि ये मोना अग्रवाल का पहला पैरालंपिक मेडल है.
🥇Avani Lekhara
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 30, 2024
🥉Mona Agarwal
History has been rewritten at the #ParisParalympics 🇮🇳💥
#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024@mansukhmandviya @IndiaSports @MIB_India @PIB_India @DDNewslive @ParalympicIndia @PCI_IN_Official @DDIndialive @AkashvaniAIR @Media_SAI… pic.twitter.com/KstnjRF6gz
अवनी ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय महिला
अवनी पैरालिंपिक में इतिहास रचते हुए दो गोल्ड मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला बनीं हैं. अवनी ने 2012 में कार दुर्घटना के बाद से ही व्हीलचेयर को अपना साथी बना लिया. उन्होंने अपने सहास और शक्ति के साथ 2015 में जयपुर शूटिंग रेंज में पहली बार खेला और कमाल दिखाया.
ये खबर भी पढ़ें : गूगल डूडल ने पेरिस पैरालंपिक में व्हीलचेयर बास्केटबॉल को किया सलाम |