ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20I में वेस्टइंडीज को हराया, मैक्सवेल ने 5वां शतक जड़कर रचा नया कीर्तिमान - ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 34 रन से हराया. स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने टी20I का अपना 5वां शतक जड़कर सबसे ज्यादा टी20 शतकों के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की.

AUS vs WI 2nd T20I glenn maxwell
AUS vs WI 2nd T20I glenn maxwell
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 6:44 PM IST

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर 3 मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने टी20I में अपना 5वां शतक जड़कर सबसे ज्यादा शतक बनाने के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 242 रन के विशाल लक्ष्य का पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और 34 रन से मैच हार गई. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 36 गेंद में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 37 रन बनाए, और जेसन होल्डर 28 रन बनाकर नाबाद रहे, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाबामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन ने भी 2-2 विकेट झटके.

टी20I में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टी20I में अपना 5वां शतक जड़ा. इसके साथ ही मैक्सवेल टी20I में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक बनाने बल्लेबाज भी बन गए. मैक्सवेल ने मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बरसात की और सिर्फ 55 गेंद में 120 रनों की नाबाद पारी खेली. इस ताबड़तोड़ पारी में मैक्सी ने 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े.

ऑस्ट्रेलिया की पारी 20 ओवर में (241/4)
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कंगारू टीम ने मैक्सवेल के नाबाद 120 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 241 रन का स्कोर बनाया. टिम डेविड ने 31 ओर मिचेल मार्श ने 29 रनों की पारी खेली. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें :-

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर 3 मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने टी20I में अपना 5वां शतक जड़कर सबसे ज्यादा शतक बनाने के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 242 रन के विशाल लक्ष्य का पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और 34 रन से मैच हार गई. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 36 गेंद में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 37 रन बनाए, और जेसन होल्डर 28 रन बनाकर नाबाद रहे, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाबामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन ने भी 2-2 विकेट झटके.

टी20I में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टी20I में अपना 5वां शतक जड़ा. इसके साथ ही मैक्सवेल टी20I में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक बनाने बल्लेबाज भी बन गए. मैक्सवेल ने मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बरसात की और सिर्फ 55 गेंद में 120 रनों की नाबाद पारी खेली. इस ताबड़तोड़ पारी में मैक्सी ने 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े.

ऑस्ट्रेलिया की पारी 20 ओवर में (241/4)
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कंगारू टीम ने मैक्सवेल के नाबाद 120 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 241 रन का स्कोर बनाया. टिम डेविड ने 31 ओर मिचेल मार्श ने 29 रनों की पारी खेली. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Feb 11, 2024, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.