नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है. इस सीरीज का पहला मैच कंगारूओं ने अपने घर में 10 विकेट से जीता था. अब दूसरा मैच 25 से 29 जनवरी तक खेला जाने वाला है लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम में इस समय कोरोना का साया छा गया है. टीम के खिलाड़ियों समेत कोच भी कोराना की चपेट में आग गए हैं.
-
Cameron Green has tested positive for COVID19. pic.twitter.com/Phf8Rn7Xj4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Cameron Green has tested positive for COVID19. pic.twitter.com/Phf8Rn7Xj4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2024Cameron Green has tested positive for COVID19. pic.twitter.com/Phf8Rn7Xj4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2024
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोविड 19 पॉजिटिव आए हैं. ब्रिस्बेन में होने वाले इस मैच से पहले दोनों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया और दोनों ही कोरोना संकमित पाए गए. अब इन दोनों के दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर सवाल बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैच से पहले ये दोनों ठीक फील करते हैं तो दोनों मैच के दौरान नजर आएंगे नहीं तो ये दोनों ही मैच से बाहर रहेंगे.
-
After @travishead34 , @CameronGreen_ is found COVID positive.
— alekhaNikun (@nikun28) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Selection headache for Australia.#CricketTwitter pic.twitter.com/mDmhZhATky
">After @travishead34 , @CameronGreen_ is found COVID positive.
— alekhaNikun (@nikun28) January 24, 2024
Selection headache for Australia.#CricketTwitter pic.twitter.com/mDmhZhATkyAfter @travishead34 , @CameronGreen_ is found COVID positive.
— alekhaNikun (@nikun28) January 24, 2024
Selection headache for Australia.#CricketTwitter pic.twitter.com/mDmhZhATky
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि कैमरून ग्रीन और एंड्रयू मैकडोनाल्ड को फिलहाल के टीम से अगल कर दिया गया है. जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएंगी तब उनको टीम से जोड़ दिया जाएगा. इससे पहले टीम के एक और बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कोराना की चपेट में आ गए थे. अभी तक उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर भी सवाल बना हुआ है. हेड ने पहले मैच की पहली पारी में 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी.