नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कंगारुओं ने 3 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है. एलेक्स कैरी को नाबाद 98 रन और 10 कैच की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को 17 विकेट की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 162 रन बनाए इस पारी में कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए इसके अलावा विल यंग 14, केन विलियम्सन 17 रन बनाकर आउट हुए. रचिन रविंद्र 4, डेरिल मिचेल 4, ग्लैन फिलिप्स 2 के साथ सभी बल्लेबाज फ्लॉफ रहे.
न्यूजीलैंड के 162 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 256 रन बनाकर 94 रन की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नश लाबुशेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. लाबुशेन ने 147 गेंदों में 90 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. स्टीव स्मिथ ने 11, बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 16, कैमरून ग्रीन 25, ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया की 94 रन की बढ़त के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 372 रन पर आउट हो गई. दूसरी पारी में टॉम लाथम ने 73 केन विलियम्सन ने 51 रचिन रविंद्र ने 82 डेरिल मिचेल ने 58 रन बनाए. स्कोट कग्लेन ने भी 44 रन का योगदान दिया. 372 रन के बाद ऑस्ट्रेलियो को दूसरी पारी में 379 रन की जरूरत थी जो उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा फ्लॉप रहे उन्होंने 9 और 11 रन बनाए. मार्नश लाबुशेन ने 6, कैमरून ग्रीन 5, ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी का बल्ला चला. मिचेल मार्श 80 रन बनाकर आउट हुए. एलेक्स कैरी शतक से चूक गए हालांकि 2 रन बनाने से शतक से चूक गए उन्होंने नाबाद 98 रन की पारी खेली.
दोनों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन से जीत हासिल की थी. उससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया था.