एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे डे-नाइट टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पिंक बाल टेस्ट मैच तीसरे के पहले सेशन में ही खत्म हो गया.
इस टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पर्थ टेस्ट में गैरमौजूदगी के बाद वापसी अच्छी नहीं रही. रोहित ने इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन और दूसरी में छह रन बनाए.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के नेतृत्व और गेंदबाजी में बदलावों पर सवाल उठे. रोहित ने खुद स्वीकार किया कि भारत ने कई मौके गंवाए, जो हार का कारण बने. पर्थ टेस्ट के मुकाबले में एडिलेड टेस्ट में भारत की फील्डिंग और बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही.
रोहित शर्मा ने कहा, "हमारे लिए यह हफ्ता निराशाजनक रहा. हमने उतना अच्छा नहीं खेला जितना जीत के लिए जरूरी था. ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. खेल के दौरान कई ऐसे मौके आए जिन्हें हम भुना नहीं सके और यही हार की वजह बनी."
Australia win the second Test and level the series.#TeamIndia aim to bounce back in the third Test.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
Scoreboard ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/Tc8IYLwpan
उन्होंने आगे कहा, "पर्थ में जो हमने किया था वह खास था. यहां भी हम वही दोहराना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच अलग चुनौती लाता है. हमें पता था कि गुलाबी गेंद के साथ यह मैच मुश्किल होगा. लेकिन जैसा मैंने कहा, ऑस्ट्रेलिया बेहतर खेली."
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा?
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 5 विकेट लेते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए बेहतरीन हफ्ता रहा. पर्थ टेस्ट के बाद हम जानते थे कि हम बेहतर कर सकते हैं. इस मैच में हमने अपनी लय वापस पाई. यह जीत काफी संतोषजनक है."
कमिंस ने मिचेल स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा, "स्टार्क ने पहले दिन 6 विकेट लेकर जीत की नींव रखी. वह बार-बार ऐसा प्रदर्शन करते हैं. उन्हें अपनी टीम में पाकर हम भाग्यशाली हैं. स्कॉट बोलैंड ने भी शानदार गेंदबाजी की. उम्मीद है, अगले मैच में जोश हेजलवुड भी वापसी करेंगे."
Eight out of eight wins in pink-ball Tests in Adelaide for Australia 🌟#WTC25 | #AUSvIND | More: https://t.co/PL68UDHAmL pic.twitter.com/Jf2RYYV8s6
— ICC (@ICC) December 8, 2024
उन्होंने कहा, "हेड को यहां बल्लेबाजी करना पसंद है. जब वह बल्लेबाज करने आए तब गेम किसी भी ओर जा सकता था लेकिन उन्होंने खेल को बदल दिया. मुख्य बात यही थी हमने बढ़त हासिल कर ली थी और बड़ी बढ़त ही अंत में निर्णायक साबित हुई."
ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 140 रन की मैच जिताऊ पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. हेड ने कहा कि अपने घरेलू मैदान पर फिर से रन बनाना उनके लिए खुशी की बात थी.
हेड ने अपनी पारी में 141 गेंदों पर आठवां टेस्ट शतक जड़ा, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हेड ने कहा, " हमारी टीम का ड्रेसिंग रूम बहुत अच्छा है, सभी एकजुट हैं, भले ही बाहर से कुछ और कहा जाए. हमें पता था कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो जीत की संभावना बढ़ेगी."
Game over! Australia level the series 💪#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/7djgXWBfg7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराकर श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया है. भारत ने दूसरी पारी में 175 रनों पर आउट होकर कंगारूओं को जीत के लिए केवल 19 रनों का टारगेट दिया था जिसको मेजबान टीम ने बगैर विकेट खोए केवल 3.2 ओवर में हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में कप्तान कमिंस ने 14 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट लिए. स्कॉट बोलैंड ने 8.5 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए और पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले मिशेल स्टार्क को 14 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल हुए.
Travis Head is player of the match.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2024
Watch his innings highlights: https://t.co/MpkPzgvWHD https://t.co/I0pxjtcoWY
तीसरा टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी के साथ यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 295 रनों से जीता था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का अपनी धरती पर डे नाइट टेस्ट मैच में अजेय रहने का रिकॉर्ड जारी है. यह पांच मैचों की सीरीज है जिसका तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा.