मोकी (चीन) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और चीन के बीच मंगलवार को यहां एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने चीन को 1-0 से हराया और लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम ने रिकॉर्ड 5वीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है.
After a fiercely contested 50 minutes of non-stop action, India finally broke through the deadlock with a crucial strike from Jugraj Singh, making it 1-0. That lone goal was all it took to secure the victory, and with it, the title!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 17, 2024
Congratulations to the entire squad for their… pic.twitter.com/JPAdHQcogA
दिल थाम देने वाले कांटे के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान चीन के पहली बार खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया. मैच का एकमात्र गोल भारत के जुगराज सिंह (51वें मिनट) ने किया. इस गोल की मदद से ही भारत लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियन बना.
India's Asian Champions Trophy heroes rewarded! 🏆🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 17, 2024
The victorious Indian Men's Hockey Team gets a well-deserved bonus for their record 5th title win! Each player will receive ₹3 lakhs, while support staff members will be awarded ₹1.5 lakhs each.
This well-deserved reward… pic.twitter.com/cvI8avkpvx
भारत ने की तेज शुरुआत
पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और सभी 6 मैचों में जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में तेज शुरुआत की. भारत ने चीन पर जबरदस्त आक्रमण किए और तेजी से कई मूव बनाए. लेकिन, चीन की मजबूत दीवार को भेदने में वह नाकाम रहा. चीन की मजबूत रक्षापंक्ति ने शुरुआत से ही गजब का खेल दिखाया और भारत को गोल करने के लिए तरसा दिया.
Congratulations to the Indian Men's Hockey Team on clinching their record-breaking 5th Asian Champions Trophy title! 🏆🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 17, 2024
With a hard-fought 1-0 victory over China, India have not only retained their crown from 2023 but also solidified their position as the most successful team… pic.twitter.com/akCC5N6kGv
हाफ टाइम तक 0-0 रहा स्कोर
पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता वर्ल्ड नंबर-5 भारतीय टीम को दुनिया की 14वें नंबर की टीम चीन ने फाइनल मुकाबले में अपने खेल से चौंका दिया. भारत ने गोल करने के लिए भरसक प्रयास किए लेकिन, चीन के डिफेंडरों, खासतौर पर उनके गोलकीपर ने भारत को गोल करने से वंचित रखा. हाफ टाइम तक भारत को 5 पैनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह एक को भी गोल पोस्ट में डालने में नाकाम रहा. हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा.
Half Time
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 17, 2024
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/a6qyDIeVwB
तीसरा क्वार्टर भी रहा गोलरहित
हाफ तक स्कोर 0-0 रहने के बाद दोनों टीमों ने तीसरे क्वार्टर में गोल करने की भरपूर कोशिश की. लेकिन, कोई भी टीम गोल स्कोर नहीं कर पाई. भारतीय खिलाड़ी जहां गोल न होने के दबाव में दिखे. वहीं, भारत को गोल करने से रोकने के बाद चीन के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए. तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 0-0 ही रहा, जिसमें सबसे बड़ा योगदान चीनी गोलकीपर का रहा, जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कई शानदार बचाव किए.
Moments of the Match
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 17, 2024
India vs China
Final
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/E5HOXLhE0Y
चौथे क्वार्टर में भारत ने किया गोल
भारत ने गोल करने के लिए चौथे क्वार्टर में चीन पर कई जबरदस्त आक्रमण किए. लगातार कोशिश करने के बाद आखिरकार भारत को कामयाबी मिल गई. 51वें मिनट में भारत के स्टार खिलाड़ी जुगराज सिंह ने शानदार फील्ड गोल कर भारत का खाता खोला. इस गोल की बदौलत भारत ने चीन पर 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद आखिरी मिनट तक चीनी खिलाड़ियों ने स्कोर बराबर करने की भरपूर कोशिश की. लेकिन, जुगराज सिंह के गोल की बदौलत भारत ने 1-0 के स्कोर से फाइनल मैच जीतकर एशियाई चैंपियंंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया.