चीन : एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत ने धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. शनिवार को यहां खेले गए अपने पहले मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान चीन को 3-0 से रौंदकर अपने अभियान की शुरुआत की. पेरिस ओलंपिक 2024 का कांस्य पदक विजेता भारत इस टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले मैच में चीन को बुरी तरह से हराकर अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए हैं.
भारत ने चीन को 3-0 से रौंदा
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फेवरेट गत चैंपियन भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. भारतीय टीम पूरे मैच में मेजबान पर भारी दिखी और ज्यादातर समय गेंद ब्लू आर्मी के कब्जे में ही रही. वहीं, चीन की टीम भारत के सामने बिखर गई और मैच हार गई. भारत की ओर से सुखजीत सिंह (14वें मिनट), उत्तम सिंह (27वें मिनट), अभिषेक ने शानदार गोल दागे.
Full time
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 8, 2024
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/1uQZ6p5dJC
भारत ने की आक्रमण शुरुआत
भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत आक्रमक अंदाज में की और पहले क्वार्टर से ही चीन पर हमलावर हो गई. चीन की रक्षापंक्ति ने कई शानदार बचाव किए, लेकिन सुखजीत सिंह ने पहले क्वार्टर से समाप्ति से तुरंत पहले 14वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने अपना तेज खेल जारी रखा. 27वें मिनट में उत्तम सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल दागा. हाफ टाइम तक भारत ने चीन पर 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली.
India have taken a comfortable 2 goal lead here against China in the first game of Hero Asian Champions Trophy 2024.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2024
2 youngsters making their mark out there.
India 🇮🇳 2 - 0 🇨🇳 China
Sukhjeet Singh 14'
Uttam Singh 27'#HeroACT2024 #IndvChn #HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.… pic.twitter.com/yWaj2pfONY
हाफ टाइम के बाद हुआ कड़ा मुकाबला
भारत और चीन के बीच तीसरे और चौथे क्वार्टर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. भारत के स्टार खिलाड़ी अभिषेक ने तीसरे क्वार्टर में शानदार फील्ड गोल भारत को 3-0 से आगे कर दिया. इसके बाद चीन ने कई मौके बनाए लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति ने उसे वापसी करने का मौका नहीं दिया. चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन यह क्वार्टर गोल रहित रहा. और मौजूदा चैंपियन भारत ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की.
हरनमप्रीत सिंह बने हीरो ऑफ द मैच
चीन के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह हालांकि गोल करने में नाकाम रहे. लेकिन, पूरे मैच में शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए उन्हें हीरो ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.