नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 के अंतिम दिनों में पूरे देश का ध्यान सिर्फ जेवलिन थ्रो (javelin Throw) के इवेंट पर था. इस इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद पाकिस्तान में उन पर जमकर पैसों की बरसात हो रही है.
इस इवेंट से पहले दोनों ही देश अपने देश में गोल्ड मेडल आने की बात कर रहे थे, लेकिन अंत में अरशद नदीम ने रिकॉर्ड थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. अरशद नदीम के गोल्ड (Gold Medal) जीतने के बाद वह पाकिस्तान (pakistan) के सबसे लोकप्रिय और मशहूर खिलाड़ी बन गए हैं. उनके गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद उन पर जमकर पैसों की बरसात हो रही है और उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें खूब मालामाल कर दिया है. एक पुराने और कच्चे घर से सपने देखने वाले अरशद अब पाकिस्तान की हकीकत बन चुके हैं.
Olympic gold medalist Arshad Nadeem to be honored with a cash prize of 2 million rupees by Governor Sindh during the Independence Day event! A tribute to his dedication and hard work!#فرد_نہیں_قوم_ہیں_ہم pic.twitter.com/DdlAerjU6L
— Preeti (@preetii_kumarii) August 13, 2024
250 मिलियन से ज्यादा इनाम का हुआ ऐलान
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम को उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद ढेरों उपहार और नकद पुरस्कार दिए गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक नदीम को अब तक भैंस और अन्य उपहारों से लेकर 250 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का भारी भरकम इनाम मिल चुका है. इसके साथ उन्हें लग्जरी गाड़ियां भी गिफ्ट में दी जा रही है.
ماں باپ کی دعا انسان کو کہاں پہنچا دیتی ہے ! ❤️ pic.twitter.com/QjMvX29SjA
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) August 13, 2024
मरियमम ने दिए 10 करोड़
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अरशद नदीम को 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए और 'ओलंपिक' नंबर प्लेट वाली कार भी इनाम में दी. अरशद ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर का थ्रो किया था जिसके बाद उन्हें पाक के नाम के साथ 92.97 नंबर की प्लेट लगी हुई कार गिफ्ट की गई.
REMEMBER THE NUMBER 92.97🇵🇰 pic.twitter.com/DOsIZCz8Zx
— PMLN (@pmln_org) August 13, 2024
सिंध के गवर्नर ने दिए 2 मिलियन
इसके अलावा नीरज को सिंध के गवर्नर ने 2 मिलियन पाकिस्तान रुपये देनें का ऐलान किया है. जो पाकिस्तान के आजादी दिवस पर स्टेज पर सबके सामने चेक दिया जाएगा. अरशद के ससुर ने उनकी इल उपलब्धि पर एक भैंस उपहार में दिया है.
जीवन भर मुफ्त मिलेगा तेल
स्टार्टअप पाकिस्तान के सीओओ जीशान तैयब ने नदीम की उल्लेखनीय उपलब्धि के सम्मान में, जीओ उन्हें एक नई कार और जीवन भर के लिए मुफ्त ईंधन प्रदान करने की घोषणा की है. इसके अलावा Arshad Nadeem को अनगिनत पुरस्कारों और इनामों की घोषणा हुई हैय
नीरज चोपड़ा को क्या मिला
पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अभी तक किसी भी प्राइज की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अन्य खिलाड़ियों को प्राइज मनी का ऐलान किया गया है लेकिन सिल्वर जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को अभी तक कुछ भी नहीं मिला है. हालांकि, नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद खूब पैसों की बरसात हुई थी.
टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज को क्या मिला था
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने Neeraj Chopra को एक व्यक्तिगत XUV 700 उपहार में दिया था. वहीं, हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री एम.एल. खट्टर ने भारतीय एथलीट को 6 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया था. BYJU'S और पंजाब सरकार की ओर से 2-2 करोड़ रुपये मिले थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चोपड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी.
मणिपुर सरकार, BCCI और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से 1-1 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया था. इंडिगो से एक साल की मुफ्त यात्रा भारत की अग्रणी एयरलाइनों में से एक, इंडिगो ने चोपड़ा को एक साल के लिए असीमित मुफ्त यात्रा उपहार में दी थी.