नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले आज 17 अक्टूबर को 54 साल के हो गए. अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में हुआ था. कुंबले ने अपनी जादुई गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनकी कुछ उपलब्धियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के पन्नों में इतिहास रच दिया.
एक ही पारी में 10 विकेट
अनिल कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को 22 गज की पिच पर इतिहास रचा था. 25 साल बाद भी वह मैच आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में है. अनिल कुंबले ने पाकिस्तान को इतना दर्द दिया कि वो आज भी पाकिस्तान क्रिकेट में जिंदा हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.
4️⃣0️⃣3️⃣ intl. matches
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
9️⃣5️⃣6️⃣ intl. wickets
3️⃣4️⃣4️⃣4️⃣ intl. runs
Most wickets by an Indian in men’s international cricket ⚡️
Second bowler in Tests to scalp 10 wickets in an innings
Wishing former #TeamIndia captain @anilkumble1074 a very happy birthday 🎂👏 pic.twitter.com/n6vIJQiR4p
कुंबले ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लिए. उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत चेन्नई में सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद दिल्ली में मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. कुंबले ने 74 रन देकर सभी विकेट लिये.
टूटे जबड़े के साथ मैदान में उतरे
2002 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अनिल कुंबले ने इस मैच में 14 ओवर फेंके और पहली पारी में केवल 29 रन दिए. इस बीच टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने महान ब्रायन लारा का विकेट लिया, जो 25 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह कुंबले ने देशभक्ति की मिसाल कायम की थी.
सोती क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में होती है. उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए. वह टेस्ट में 600 विकेट तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. इसमें उन्होंने 38 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लिए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक भी है. वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए हैं.
अनिल कुंबले की संपत्ति
अनिल कुंबले की संपत्ति 80 करोड़ के पार पहुंच गई है. बीसीसीआई से वेतन, विज्ञापन, आईपीएल अनुबंध और निजी व्यवसाय उनकी आय के स्रोत हैं. उनके पास बेंगलुरु में एक आलीशान घर है और देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं.