काबुल : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा मंगलवार को टी20 सीरीज रद्द करने पर आज अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का जवाब आया है. बोर्ड ने द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला स्थगित होने के बाद सरकार के दबाव के आगे घुटने नहीं टेकने का अनुरोध किया. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले मंगलवार को अफगानिस्तान की मेजबानी में दुबई में होने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया था. जो इसी सील अगस्त में आयोजित की जानी थी.
ऑस्ट्रलिया ने सीरीज को रद्द करने के पीछे अफगानिस्तान में सरकार द्वार महिलाओं के मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात कही थी. ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. हमने अपनी सरकार से विचार विमर्श के बाद अगस्त में होने वाली सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है.
अफगानिस्तान ने इसके जवाब में कड़ा रूख अपनाते हुए कहा 'अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक और द्विपक्षीय श्रृंखला स्थगित करने के क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले से निराश है. हम क्रिकेट को राजनीतिक प्रभाव से दूर रखने की गुजारिश करते हैं. अफगानिस्तान में क्रिकेट का काफी प्रभाव है और यहां के लोगों को यह खुशियां प्रदान करता है.
इससे पहले भी आस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच को भी रद्द कर दिया था उसके बाद यूएई में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी स्थगित कर दी गई थी. यह तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया है. अफगानिस्तान बोर्ड का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आस्ट्रेलिया सरकार के निर्देशों पर कार्य कर रहा है. उसने कहा, 'एसीबी क्रिकेट आस्ट्रेलिया से आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश होने के अपने दर्जे को समझने और उसका सम्मान करने का अनुरोध करता है. इसके साथ ही यह अनुरोध भी करता है कि बाहरी दबाव या राजनीतिक प्रभाव के आगे घुटने टेकने की बजाय वैकल्पिक समाधान तलाशे की कोशिश करे. अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया इस पर क्या स्टेंड लेता है.