नई दिल्ली : भारतीय युवा तीरंदाज अदिती गोपीचंद को विश्व तीरंदाजी द्वारा ब्रेकथ्रू आर्चर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार मिला है. आदिती ने पिछले साल 2023 में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह रिकॉर्ड उन्होंने मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराकर हासिल किया था. इस स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेन्नम और परनीत कौर की जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीता था.
उनकी इस उपलब्धि पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनको बधाई देते हुए कहा कि 'अदिति गोपीचंद स्वामी को विश्व तीरंदाजी ब्रेकथ्रू आर्चर ऑफ 2023 पुरस्कार जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. अदिति के लिए 2023 एक अभूतपूर्व वर्ष रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा और अद्भुत निरंतरता का प्रदर्शन किया है. एशियाई खेलों में पदक जीतने के साथ ही वह पहली भारतीय और सबसे कम उम्र की विश्व चैंपियन बनीं. यह पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन की एक अच्छी मान्यता है. उन्हें मेरी शुभकामनाएं, इसे जारी रखें'
सतारा में जन्मी इस खिलाड़ी की उपलब्धियों पर एक नजर डाले तो अदिति ने आयरलैंड के लिमरिक में 2023 में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इसके साथ ही अदिति ऐसा करने वाली पहली भारतीय भी बन गई थी. अदिति ने एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य और स्वर्ण पदक भी जीता हुआ है.
अदिति गोपीचंद का संघर्षअदिति गोपीचंद स्वामी का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में सरकारी स्कूल में गणित के अध्यापक के घर में हुआ था. उन्होंने एशिया कप 2022 में शारजाह में पदक जीता था. जहां उन्होंने हमवतन परनीत कौर को हराया था.