जोहोर (मलेशिया) : प्रतिभाशाली स्क्वाश खिलाड़ी अभय सिंह ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई डबल्स स्क्वाश चैम्पियनशिप में दोहरे खिताब हासिल किए.
एशियाई खेलों में टीम चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अभय ने वेलावन सेंथिलकुमार के साथ मिलकर पुरुष युगल खिताब जीता. इसके बाद अभय ने अनुभवी जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर मिश्रित युगल फाइनल में फतह हासिल की.
𝐀𝐛𝐡𝐚𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 & 𝐕𝐞𝐥𝐚𝐯𝐚𝐧 𝐒𝐞𝐧𝐭𝐡𝐢𝐥𝐤𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐚𝐫𝐞 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞𝐬 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) July 7, 2024
The top seeded Indian duo beat 2nd seeded home-favorite Malaysian pair 2-0 in Final of Men's Doubles at Asian Squash Doubles Championships in Johor. #Squash pic.twitter.com/MxaaFxmaNY
अभय और वेलावन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल में मलेशिया के ओंग साई हुंग और सियाफिक कमाल की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 11-4, 11-5 से शिकस्त दी.
इसके बाद अभय और जोशना की तीसरी वरीय जोड़ी ने टोंग सेज विंग और टांग मिंग होंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को मिश्रित युगल फाइनल में 11-8, 10-11, 11-5 से हराया.
𝐀𝐛𝐡𝐚𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 & Joshna Chinappa 𝐚𝐫𝐞 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 Mixed 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞𝐬 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) July 7, 2024
The Indian duo beat Hong Kong pair 2-1 in Final of Mixed Doubles at Asian Squash Doubles Championships in Johor. #Squash pic.twitter.com/2xePpRtQMW
वेलावन ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'मैं अभय के लिए बहुत खुश हूं जिन्होंने इस हफ्ते इतना शानदार प्रदर्शन किया. हमें पूरा भरोसा था और हम बेहतर होते रहे'.
इस साल पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली जोशना ने कहा, 'भारत के लिए फिर से खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैं घुटने की सर्जरी के कारण पिछले 5 महीनों से खेल से दूर थी. युगल से वापसी करना अच्छा मौका था ताकि मैं पीएसए टूर पर वापसी कर सकूं'.