ETV Bharat / sports

अभय सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन, एशियाई डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक - Asian Doubles Squash Championship - ASIAN DOUBLES SQUASH CHAMPIONSHIP

अभय सिंह ने एशियन डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. मिश्रित युगल में अभय और जोशना ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, पुरुष युगल में अभय और वेलावन की जोड़ी ने मलेशिया के ओंग साई हंग और सयाफिक कमल की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. पढे़ं पूरी खबर.

ABHAY SINGH
अभय सिंह (IANS Photo)
author img

By PTI

Published : Jul 7, 2024, 4:50 PM IST

जोहोर (मलेशिया) : प्रतिभाशाली स्क्वाश खिलाड़ी अभय सिंह ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई डबल्स स्क्वाश चैम्पियनशिप में दोहरे खिताब हासिल किए.

एशियाई खेलों में टीम चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अभय ने वेलावन सेंथिलकुमार के साथ मिलकर पुरुष युगल खिताब जीता. इसके बाद अभय ने अनुभवी जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर मिश्रित युगल फाइनल में फतह हासिल की.

अभय और वेलावन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल में मलेशिया के ओंग साई हुंग और सियाफिक कमाल की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 11-4, 11-5 से शिकस्त दी.

इसके बाद अभय और जोशना की तीसरी वरीय जोड़ी ने टोंग सेज विंग और टांग मिंग होंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को मिश्रित युगल फाइनल में 11-8, 10-11, 11-5 से हराया.

वेलावन ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'मैं अभय के लिए बहुत खुश हूं जिन्होंने इस हफ्ते इतना शानदार प्रदर्शन किया. हमें पूरा भरोसा था और हम बेहतर होते रहे'.

इस साल पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली जोशना ने कहा, 'भारत के लिए फिर से खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैं घुटने की सर्जरी के कारण पिछले 5 महीनों से खेल से दूर थी. युगल से वापसी करना अच्छा मौका था ताकि मैं पीएसए टूर पर वापसी कर सकूं'.

ये भी पढे़ं :-

जोहोर (मलेशिया) : प्रतिभाशाली स्क्वाश खिलाड़ी अभय सिंह ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई डबल्स स्क्वाश चैम्पियनशिप में दोहरे खिताब हासिल किए.

एशियाई खेलों में टीम चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अभय ने वेलावन सेंथिलकुमार के साथ मिलकर पुरुष युगल खिताब जीता. इसके बाद अभय ने अनुभवी जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर मिश्रित युगल फाइनल में फतह हासिल की.

अभय और वेलावन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल में मलेशिया के ओंग साई हुंग और सियाफिक कमाल की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 11-4, 11-5 से शिकस्त दी.

इसके बाद अभय और जोशना की तीसरी वरीय जोड़ी ने टोंग सेज विंग और टांग मिंग होंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को मिश्रित युगल फाइनल में 11-8, 10-11, 11-5 से हराया.

वेलावन ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'मैं अभय के लिए बहुत खुश हूं जिन्होंने इस हफ्ते इतना शानदार प्रदर्शन किया. हमें पूरा भरोसा था और हम बेहतर होते रहे'.

इस साल पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली जोशना ने कहा, 'भारत के लिए फिर से खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैं घुटने की सर्जरी के कारण पिछले 5 महीनों से खेल से दूर थी. युगल से वापसी करना अच्छा मौका था ताकि मैं पीएसए टूर पर वापसी कर सकूं'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.