नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. हार्दिक की अगुवाई वाली यह टीम 12 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल कर सकी है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. टीम के एक खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ-साथ फैंस भी हार्दिक की कप्तानी पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स का नाम भी जुड़ गया है.
मुंबई इंडियंस पिछले 4 सीजन से फिसड्डी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में पूर्व में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है. मैंने नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए उनका समर्थन किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्या गलत हुआ है? 2021 में 5वें, 2022 में 10वें, 2023 में 4वें और इस सीजन में वह 9वें स्थान पर है.
पांड्या की कप्तानी को बताया अहंकार से भरी
एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को अहंकार से भरी हुई बताया है. उनका मानना है कि पांड्या की कप्तानी कुछ-कुछ सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह है. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या की कप्तानी शैली काफी बहादुरी भरी है. यह एक तरह से अहंकार से प्रेरित है. मुझे नहीं लगता कि वह मैदान पर जिस तरह से चलते हैं वह हमेशा वास्तविक होता है, लेकिन उन्होंने यह तय कर लिया है कि उनकी कप्तानी का तरीका यही है.
खुद को धोनी जैसा कूल समझते हैं हार्दिक
डिविलियर्स ने कहा है कि, 'मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद को धोनी जैसा कूल और कंपोज समझते हैं, लेकिन वास्तविक में ऐसा नहीं है. जब आप युवा गुजरात टाइटन्स टीम की इस तरह से कप्तानी करते हैं तो वह यह काम करता है. लेकिन जब आप रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं जो लंबे समय से खेल रहे हैं, तो वहां इस तरह की कप्तानी काम नहीं कर सकती है.