ETV Bharat / sports

अफ्रीकाई दिग्गजों ने बांधे जसप्रीत बुमराह की तारीफ में पुल, जानिए कही कौन सी बड़ी बात - AB de Villiers

जसप्रीत बुमराह आज कल अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. उनके टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ कीं हैं.

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया और अब तक कुल 15 विकेट अपने नाम की है. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन यॉकर्स और लाजबाव सीम और स्विंग का परिचय दिया है.

उनके इस प्रदर्शन के बाद से ही दुनिया भर के कई दिग्गज उनके मुरीद हो गए हैं. अब इस कड़ी में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर भी शामिल हो गए हैं. इन दोनों ने बुमराह की जमकर तारीफ की है.

यॉर्कर गेंद बुमराह का मुख्य हथियार- डिविलियर्स
डिविलियर्स ने बुमराह के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात की है. उन्होंने इस दौरान कहा कि, 'क्या गेंदाबज हैं बुमराह! वो लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दमदार प्रदर्शन के चलते वो बाकी भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ चुके हैं. यॉर्कर गेंद बुमराह का सभी फॉर्मेट में मुख्य हथियार है. जिससे वो टेस्ट में खूब विकेट चटकाते हैं. ओली पोप का विकेट उनमें से ही एक था. मैं हमेशा यॉर्कर के लिए तैयार होकर उनके सामने जाता था. बाकी बल्लेबाजों को भी उनकी यॉर्कर से बचना चाहिए'.

बुमराह पूर्ण गेंदबाज - फिलैंडर
फिलैंडर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, 'बुमराह इस वक्त एक पूर्ण गेंदबाज हैं. वो शानदार लाइन और लेंथ पकड़ने पर गेंद डालना भी अब सीख गए हैं. बुमराह की टेस्ट स्तर पर सफलता के पीछे उनकी मेहतन और लाइन और लेंथ ही एक बड़ा कारण हैं. बुमराह शुरुआत के दिनों में हर वक्त और हर गेंद पर विकेट लेना चाहते थे. लेकिन अब उनके पास सटीकता और निरंतरता आ गई है जो उन्हें सफलता दिलाने में मदद कर रही है'.

ये खबर भी पढ़ें : एमएस धोनी ने अपने नन्हें फैंस पर लुटाया प्यार, वीडियो में दिखा कैप्टन कूल का अनोखा अंदाज

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया और अब तक कुल 15 विकेट अपने नाम की है. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन यॉकर्स और लाजबाव सीम और स्विंग का परिचय दिया है.

उनके इस प्रदर्शन के बाद से ही दुनिया भर के कई दिग्गज उनके मुरीद हो गए हैं. अब इस कड़ी में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर भी शामिल हो गए हैं. इन दोनों ने बुमराह की जमकर तारीफ की है.

यॉर्कर गेंद बुमराह का मुख्य हथियार- डिविलियर्स
डिविलियर्स ने बुमराह के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात की है. उन्होंने इस दौरान कहा कि, 'क्या गेंदाबज हैं बुमराह! वो लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दमदार प्रदर्शन के चलते वो बाकी भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ चुके हैं. यॉर्कर गेंद बुमराह का सभी फॉर्मेट में मुख्य हथियार है. जिससे वो टेस्ट में खूब विकेट चटकाते हैं. ओली पोप का विकेट उनमें से ही एक था. मैं हमेशा यॉर्कर के लिए तैयार होकर उनके सामने जाता था. बाकी बल्लेबाजों को भी उनकी यॉर्कर से बचना चाहिए'.

बुमराह पूर्ण गेंदबाज - फिलैंडर
फिलैंडर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, 'बुमराह इस वक्त एक पूर्ण गेंदबाज हैं. वो शानदार लाइन और लेंथ पकड़ने पर गेंद डालना भी अब सीख गए हैं. बुमराह की टेस्ट स्तर पर सफलता के पीछे उनकी मेहतन और लाइन और लेंथ ही एक बड़ा कारण हैं. बुमराह शुरुआत के दिनों में हर वक्त और हर गेंद पर विकेट लेना चाहते थे. लेकिन अब उनके पास सटीकता और निरंतरता आ गई है जो उन्हें सफलता दिलाने में मदद कर रही है'.

ये खबर भी पढ़ें : एमएस धोनी ने अपने नन्हें फैंस पर लुटाया प्यार, वीडियो में दिखा कैप्टन कूल का अनोखा अंदाज
Last Updated : Feb 8, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.