गुवाहाटी : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यहां गुवाहाटी स्थित बारसापारा स्टेडियम में आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है. केकेआर और आरआर की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. प्वाइंट्स टेबल में केकेआर टॉप पर है और आरआर तीसरे स्थान पर है. मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची है. उनमें से एक खास आईपीएल प्रेमी सभी के लिए आकर्षण पैदा करता है.
क्रिकेट प्रेमी केकेआर का समर्थक है और वह अपनी पसंदीदा टीम का समर्थन करने के लिए त्रिपुरा से गुवाहाटी आया है. दिलचस्प बात यह है कि आज उनका विवाह समारोह है. लेकिन मैच का आनंद लेने के लिए वह अपना विवाह स्थल छोड़कर गुवाहाटी आ गए. कई लोग त्रिपुरा के इस क्रिकेट प्रेमी के साथ फोटो लेने के लिए उत्सुक हो रहे हैं.
दुल्हन से थोड़ा और इंतजार करने का अनुरोध करते हुए, दूल्हे की पोशाक में वह व्यक्ति अपनी पसंदीदा टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सामने से समर्थन देने के लिए विवाह स्थल के बजाय बारसापारा स्टेडियम पहुंच गया. निःसंदेह यह कई लोगों के लिए मनोरंजक है.
गौरतलब है कि लगातार 4 मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स आज बरसापारा में केकेआर का सामना करेगी. घरेलू मैदान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और असम के बेटे रियान पराग के लिए मददगार होने की उम्मीद है.
बारिश के प्रभावित इस मैच में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रियान आज के मैच में भी पिछले मैचों की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगेय घर पर स्थानीय खिलाड़ी के खेल का आनंद लेने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित हैं.
बता दें कि बारिश के कारण अगर आज का मैच रद्द होता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स को होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स का अंक तालिका में पहला स्थान पक्का है. लेकिन दूसरे स्थान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच लड़ाई जारी है.
मैच रद्द होने की स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खत्म करेगी. वहीं, तीसरे नंबर पर रहते हुए राजस्थान रॉयल्स को 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एलिमिनेटर खेलना होगा और राजस्थान को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच जीतने होंगे.