जमशेदपुरः शहर के मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया है. इस चैंपियनशिप में देशभर से 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में महिला एकल एसएल- 3 वर्ग में उत्तराखंड की मनदीप कौर चैंपियन और राजस्थान की नीरज उपविजेता बनीं. वहीं महिला एकल एसयू- 5 वर्ग में तमिलनाडु की थुलासीमाथी विजेता और सरुमुथ्थी उपविजेता बनीं.
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि यहां आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह देखकर काफी खुशी हो रही है कि दिव्यांग होते हुए भी सभी खिलाड़ी कितना अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की खासियत है कि यहां विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है. जिससे खेल और खिलाड़ियों के अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिलता है. यहां पहुंचे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न वर्गों में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इस प्रतियोगिता में 6 अलग-अलग वर्ग बनाए गए थे. इसमें सबसे आकर्षण का केंद्र व्हीलचेयर पर बैठकर खेलने वाले बैडमिंटन प्रतिभागियों का रहा. इस खिलाड़ियों की खेल भावना और हौसले को लेकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने उनकी प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की. वहीं जमशेदपुर आए हुए देशभर के खिलाड़ियों ने जमशेदपुर की काफी प्रशंसा की. इन लोगों का कहना है कि यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं. उनमें खेल और खिलाड़ियों को लेकर काफी सकारात्मक भावना है.
बता दें कि टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पैरा ओलंपिक और झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. यहां पर देशभर के 450 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने खेल भावना और अपने कौशल का प्रदर्शन किया.
इसे भी पढे़ं- प्रमोद भगत ने पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण, लिन डैन के 5 खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी की
इसे भी पढे़ं- आरती पाटिल ने थाईलैंड में होने वाली पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में की अपनी जगह पक्की
इसे भी पढे़ं- Inspirational story of Padala Rupadevi : व्हीलचेयर पर जिंदगी आने पर भी नहीं मानी हार, पैरा बैडमिंटन में पदक जीत दिखाया जुनून