ETV Bharat / spiritual

7 राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह रहेगा चुनौतीपूर्ण, जानें कैसे इससे बचें - Weekly Horoscope September - WEEKLY HOROSCOPE SEPTEMBER

Saptahik Rashifal : बदलते वक्त के साथ ग्रह-नक्षत्रों की दिशा-दशा में बदलाव के कारण उसके राशिफल पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. 9 तारीख से सितंबर महीने का दूसरा सप्ताह प्रारंभ हो रहा है. जानें इस सप्ताह किन-किन राशियों के जातकों के जीवन में सुखद अहसास होग. पढ़ें पूरी खबर..

September Saptahik Rashifal
साप्ताहिक राशिफल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 4:10 PM IST

मेष राशि (Aries) : मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत थोड़ी व्यस्तता लिए रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में अधिक परिश्रम और प्रयास करने होंगे. इस दौरान सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने से मन थोड़ा दु:खी रह सकता है. किसी विशिष्ट व्यक्ति के सहयोग से कारोबार के विस्तार की कामना पूरी होगी, और इस दिशा में किए गए सभी प्रयास सफल होंगे. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा. लव पार्टनर के साथ रिश्ते सामान्य रहेंगे और उसके साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने काम को दूसरों के भरोसे छोड़ने से बचना होगा, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपको कामकाज के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी. ऐसे में अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें.

वृषभ राशि (Taurus) : वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है. सप्ताह की शुरुआत में किसी बने-बनाए काम में अचानक से बड़ी अड़चन आ जाने से मन खिन्न रहेगा. इस दौरान आजीविका के साधन बाधित होने और अनावश्यक चीजों पर धन खर्च होने से आर्थिक चिंता सताएगी. नौकरीपेशा लोगों को मनचाही जगह पर तबादले, प्रमोशन या कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में व्यापार से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. इस दौरान व्यापार के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभदायक होंगी. सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए शुभ साबित होगा. सप्ताह के अंत में संतान से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और लव पार्टनर के साथ सामंजस्य बढ़ेगा. आपको अपने लव पार्टनर से कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की तरफ से सुख और सहयोग मिलता रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के लोगों को इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई अवसर मिलेंगे. हालांकि उन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करना होगा. इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्राएं थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होंगी. प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं. सप्ताह के अंत में परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है. सप्ताह के मध्य में कोई पारिवारिक समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है. इस दौरान आपको अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखना होगा. स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अनदेखी करने पर अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक श्रम की आवश्यकता रहेगी. किसी व्यक्ति विशेष की मदद से किसी लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.

कर्क राशि (Cancer) : कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आपका पूरा सहयोग करते नजर आएंगे. आप अपने परिश्रम एवं पुरुषार्थ के बल पर सभी अधूरे कार्य को पूरा करने में कामयाब होंगे. भूमि, भवन और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आपको अपने कंप्यूटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. यदि आप अपने कारोबार का विस्तार या बदलाव की सोच रहे थे, तो सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लें. सप्ताह के उत्तरार्ध में महिला मित्र की मदद से आप अपनी मुश्किलों को कम करने में कामयाब होंगे. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद शुभ रहेगा. परिजन आपके प्रेम संबंधों को हरी झंडी दिखाते हुए शादी के लिए स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं. लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.

सिंह राशि (Leo) : यह सप्ताह सिंह राशि के जातकों के लिए मानसिक और सामाजिक सफलता लेकर आएगा. सप्ताह की शुरुआत शुभ सूचना के साथ होगी, जो आपके सम्मान को बढ़ाने में मदद करेगी. आपको किसी कार्य विशेष के लिए कार्यक्षेत्र या समाज में सम्मानित किया जा सकता है. विदेश में रहकर पढ़ाई करने या करियर बनाने की सोच रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा. आपके सारे ख्वाब साकार होंगे और आपको सफलता मिलेगी. सप्ताह के मध्य में, व्यापार संबंधित लोगों के लिए यह समय बहुत शुभ होगा. आपको अपने खान-पान और दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि, आपको सट्टा, लाटरी या शेयर बाजार में पैसा लगाने से बचना चाहिए क्योंकि आपको केवल मेहनत से ही लाभ मिलेगा. जिन लोगों के प्रेम संबंध में मनमुटाव चल रहा है, उन्हें एक महिला मित्र की मदद से समस्या का समाधान मिलेगा. आपको अपने प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.

कन्या राशि (Virgo) : कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह धीरज बनाकर काम करने की जरूरत है. जल्दबाजी और दबाव में काम करने से बचना चाहिए, विशेष रूप से सप्ताह की शुरुआत में क्योंकि इस समय में कामकाज का बोझ ज्यादा बन सकता है. कार्यक्षेत्र में, अक्सर आपके काम में अड़ंगे डालने की कोशिश करने वाले लोगों से सावधान रहना जरूरी है. अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन करने से पहले उन्हें अगर आप खरीदारी या गुणगान के माध्यम से प्रमाणित करते हैं, तो इससे परेशानियों से बचा जा सकता है. व्यवसाय से जुड़े हैं, तो आपको धन के लेन-देन के समय सतर्क रहना चाहिए. इस सप्ताह आपका विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है, लेकिन आपको इसे सावधानीपूर्वक नियंत्रित करना चाहिए. मित्रता से प्रेम संबंध में परिवर्तन हो सकता है, लेकिन असावधानी से उसका प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बनाए रखना आपके लिए शुभ रहेगा.

तुला राशि (Libra): आपके लिए यह सप्ताह वास्तविकता के साथ विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने का हो सकता है. आपको इस सप्ताह में अपनी सामरिक यात्राओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा, लेकिन ये यात्राएं आपके लाभकारी साबित हो सकती हैं. व्यवसायिक लोगों के लिए सप्ताह के दूसरे आधे में थोड़ी कठिनाईयां हो सकती हैं. इस दौरान आपको अपने कारोबार में आकांक्षित लाभ नहीं मिल सकता, जिसके कारण आप परेशां हो सकते हैं.

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तेजना और चुनौतियों के साथ भरा होगा. कार्यक्षेत्र में ध्यान केंद्रित रखने के लिए आपको संकेत मिल सकते हैं, जिसके बारे में आपको सतर्क रहना चाहिए. संबंधों की दृष्टि से भी, यह सप्ताह आपके लिए विवादास्पद हो सकता है. समस्याओं को संयम से और विचारशीलता के साथ सामने लें, ताकि आप उचित समाधान प्राप्त कर सकें. यात्राओं के संबंध में सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio) : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अवसरों के साथ थोड़ी मुश्किलें भी लेकर आएगा. आपको अपने कार्य में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता होगी और सफलता में विलंब हो सकता है. जो लोग पार्टनरशिप व्यापार में हैं, उन्हें अपने साझेदार की तरफ से कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे मामलों में, आपको बहकर या भावनात्मकता में निर्णय न लेना चाहिए, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.

इस सप्ताह में पढ़ने-लिखने वाले छात्रों को ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है. प्रेम संबंधों के मामले में भी, आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. आपको अपने पार्टनर की भनिराशाओं और मजबूरियों के बावजूद उनकी भावनाओं का सम्मान करने की जरूरत है और उनके साथ संवाद करके मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. एक उत्कृष्ट जीवनसाथी के लिए, यह अवश्यक है कि आप एक-दूसरे की भावनाओं की ख्याल रखें और संवाद के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करें.

धनु राशि (Sagittarius) : धनु राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह एक सकारात्मक और उत्साहजनक होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है और आपकी कार्य के प्रति तारीफ मिलेगी. यह सप्ताह आपके व्यापारिक क्षेत्र में भी उच्चारित हो सकता है, और आपकी पुरानी और नई योजनाओं में सफलता की ओर प्रगति हो सकती है आपके कुछ कामों में चुनौतियां हो सकती हैं, लेकिन आपकी बुद्धिमत्ता और संयम से आप इन चुनौतियों को पार करेंगे.

इस सप्ताह में, व्यापारिक दृष्टि से विस्तार करने की सोच रखने वाले व्यक्तियोंके लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मेहनत करने वाले छात्रों को सुखद समाचार सुनने का अवसर मिल सकता है. प्रेम संबंधों में, यह सप्ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच एक बेहतर ट्यूनिंग और समझदारी की स्थिति लाएगा. आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.

मकर राशि (Capricorn) : मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कठिन और चुनौतीपूर्ण हो सकता है. आपको परिवार और घर से संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है, जो आपको परेशान कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस के साथ संवाद करने और सहकर्मियों के साथ सहयोग करने की कोशिश करें. आपका मेहनती और समर्पित दृष्टिकोण आपको सफलता लाने में मदद कर सकता है. अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करें और उनके साथ सहयोगी बनें.

आपको तनाव से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए और नियमित व्यायाम, आहार और आराम का पालन करना चाहिए. यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा हो तो उसे ध्यान से देखें और उचित उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह लें. याद रखें कि जीवन में कठिनाइयां और चुनौतियां आती-जाती रहती हैं. इसे मंज़िल के रूप में नहीं देखें, बल्कि अवसर के रूप में देखें जो आपको विकास और स्वयं के परिवर्तन का मौका देता है. संघर्षों के माध्यम से आप स्थायी समाधान और समृद्धि की ओर आगे बढ़ सकते हैं.

कुंभ राशि (Aquarius) : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ राहत भरा रहेगा. आपके काम समय पर पूरे होंगे और आपको आत्मविश्वास की बढ़त मिलेगी. मित्रों की मदद से आपके अटके हुए काम पूरे होंगे और रोजगार में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपको अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए और शारीरिक और मानसिक कष्ट के मामले में सतर्क रहना चाहिए. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और छोटी-छोटी लापरवाहियों को नजरअंदाज न करें, क्योंकि इससे आपको अस्पताल में जाने की आवश्यकता पड़ सकती है.

सप्ताह के दूसरे भाग में, जब आप व्यवसाय सेजुड़ा कोई बड़ा फैसला लें, तो शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें. आपको किसी भी जोखिम भरी योजना में धन निवेश से बचना चाहिए. प्रेम संबंधों की दृष्टि से, इस सप्ताह आपको उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो आपकी जोड़ी के प्रति ईर्ष्या करते हैं. आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल रहेगी.

मीन राशि (Pisces) : मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ और सौभाग्यपूर्ण होने के आसार हैं. आपके करियर और व्यापार में सफलता के मौके हो सकते हैं जो आपको परिवार में आनंद लाएंगे. आपको अपनी सुख-सुविधा के लिए धन का खर्च करना पड़ सकता है. आप अपनी कार्यक्षेत्र में मिली जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने में सफल रहेंगे. हालांकि, आपको स्वजनों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें समझने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आपने पहले किसी निवेश योजना में धन लगाया है, तो इस सप्ताह में आपको उससे अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है.

नौकरीपेशा लोगों के लिए नए आय स्रोत उपलब्ध होंगे. आपको कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति की तरफ से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिल सकता है. यदि आप किसी को अपने प्रेम के बारे में बताने की सोच रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकरणीय हो सकता है. आपका दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा और आप और आपके पार्टनर के बीच बेहतर संबंध होंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

ये भी पढ़ें

सितंबर महीने में कौन-कौन से प्रमुख त्योहार हैं, कब शुरू होगा पितृपक्ष, कब पधारेंगे गणपति बप्पा, जानें - September 2024 Vrat Tyohar list

मेष राशि (Aries) : मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत थोड़ी व्यस्तता लिए रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में अधिक परिश्रम और प्रयास करने होंगे. इस दौरान सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने से मन थोड़ा दु:खी रह सकता है. किसी विशिष्ट व्यक्ति के सहयोग से कारोबार के विस्तार की कामना पूरी होगी, और इस दिशा में किए गए सभी प्रयास सफल होंगे. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा. लव पार्टनर के साथ रिश्ते सामान्य रहेंगे और उसके साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने काम को दूसरों के भरोसे छोड़ने से बचना होगा, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपको कामकाज के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी. ऐसे में अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें.

वृषभ राशि (Taurus) : वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है. सप्ताह की शुरुआत में किसी बने-बनाए काम में अचानक से बड़ी अड़चन आ जाने से मन खिन्न रहेगा. इस दौरान आजीविका के साधन बाधित होने और अनावश्यक चीजों पर धन खर्च होने से आर्थिक चिंता सताएगी. नौकरीपेशा लोगों को मनचाही जगह पर तबादले, प्रमोशन या कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में व्यापार से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. इस दौरान व्यापार के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभदायक होंगी. सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए शुभ साबित होगा. सप्ताह के अंत में संतान से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और लव पार्टनर के साथ सामंजस्य बढ़ेगा. आपको अपने लव पार्टनर से कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की तरफ से सुख और सहयोग मिलता रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के लोगों को इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई अवसर मिलेंगे. हालांकि उन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करना होगा. इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्राएं थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होंगी. प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं. सप्ताह के अंत में परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है. सप्ताह के मध्य में कोई पारिवारिक समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है. इस दौरान आपको अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखना होगा. स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अनदेखी करने पर अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक श्रम की आवश्यकता रहेगी. किसी व्यक्ति विशेष की मदद से किसी लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.

कर्क राशि (Cancer) : कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आपका पूरा सहयोग करते नजर आएंगे. आप अपने परिश्रम एवं पुरुषार्थ के बल पर सभी अधूरे कार्य को पूरा करने में कामयाब होंगे. भूमि, भवन और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आपको अपने कंप्यूटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. यदि आप अपने कारोबार का विस्तार या बदलाव की सोच रहे थे, तो सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लें. सप्ताह के उत्तरार्ध में महिला मित्र की मदद से आप अपनी मुश्किलों को कम करने में कामयाब होंगे. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद शुभ रहेगा. परिजन आपके प्रेम संबंधों को हरी झंडी दिखाते हुए शादी के लिए स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं. लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.

सिंह राशि (Leo) : यह सप्ताह सिंह राशि के जातकों के लिए मानसिक और सामाजिक सफलता लेकर आएगा. सप्ताह की शुरुआत शुभ सूचना के साथ होगी, जो आपके सम्मान को बढ़ाने में मदद करेगी. आपको किसी कार्य विशेष के लिए कार्यक्षेत्र या समाज में सम्मानित किया जा सकता है. विदेश में रहकर पढ़ाई करने या करियर बनाने की सोच रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा. आपके सारे ख्वाब साकार होंगे और आपको सफलता मिलेगी. सप्ताह के मध्य में, व्यापार संबंधित लोगों के लिए यह समय बहुत शुभ होगा. आपको अपने खान-पान और दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि, आपको सट्टा, लाटरी या शेयर बाजार में पैसा लगाने से बचना चाहिए क्योंकि आपको केवल मेहनत से ही लाभ मिलेगा. जिन लोगों के प्रेम संबंध में मनमुटाव चल रहा है, उन्हें एक महिला मित्र की मदद से समस्या का समाधान मिलेगा. आपको अपने प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.

कन्या राशि (Virgo) : कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह धीरज बनाकर काम करने की जरूरत है. जल्दबाजी और दबाव में काम करने से बचना चाहिए, विशेष रूप से सप्ताह की शुरुआत में क्योंकि इस समय में कामकाज का बोझ ज्यादा बन सकता है. कार्यक्षेत्र में, अक्सर आपके काम में अड़ंगे डालने की कोशिश करने वाले लोगों से सावधान रहना जरूरी है. अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन करने से पहले उन्हें अगर आप खरीदारी या गुणगान के माध्यम से प्रमाणित करते हैं, तो इससे परेशानियों से बचा जा सकता है. व्यवसाय से जुड़े हैं, तो आपको धन के लेन-देन के समय सतर्क रहना चाहिए. इस सप्ताह आपका विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है, लेकिन आपको इसे सावधानीपूर्वक नियंत्रित करना चाहिए. मित्रता से प्रेम संबंध में परिवर्तन हो सकता है, लेकिन असावधानी से उसका प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बनाए रखना आपके लिए शुभ रहेगा.

तुला राशि (Libra): आपके लिए यह सप्ताह वास्तविकता के साथ विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने का हो सकता है. आपको इस सप्ताह में अपनी सामरिक यात्राओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा, लेकिन ये यात्राएं आपके लाभकारी साबित हो सकती हैं. व्यवसायिक लोगों के लिए सप्ताह के दूसरे आधे में थोड़ी कठिनाईयां हो सकती हैं. इस दौरान आपको अपने कारोबार में आकांक्षित लाभ नहीं मिल सकता, जिसके कारण आप परेशां हो सकते हैं.

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तेजना और चुनौतियों के साथ भरा होगा. कार्यक्षेत्र में ध्यान केंद्रित रखने के लिए आपको संकेत मिल सकते हैं, जिसके बारे में आपको सतर्क रहना चाहिए. संबंधों की दृष्टि से भी, यह सप्ताह आपके लिए विवादास्पद हो सकता है. समस्याओं को संयम से और विचारशीलता के साथ सामने लें, ताकि आप उचित समाधान प्राप्त कर सकें. यात्राओं के संबंध में सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio) : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अवसरों के साथ थोड़ी मुश्किलें भी लेकर आएगा. आपको अपने कार्य में अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता होगी और सफलता में विलंब हो सकता है. जो लोग पार्टनरशिप व्यापार में हैं, उन्हें अपने साझेदार की तरफ से कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे मामलों में, आपको बहकर या भावनात्मकता में निर्णय न लेना चाहिए, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.

इस सप्ताह में पढ़ने-लिखने वाले छात्रों को ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है. प्रेम संबंधों के मामले में भी, आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. आपको अपने पार्टनर की भनिराशाओं और मजबूरियों के बावजूद उनकी भावनाओं का सम्मान करने की जरूरत है और उनके साथ संवाद करके मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. एक उत्कृष्ट जीवनसाथी के लिए, यह अवश्यक है कि आप एक-दूसरे की भावनाओं की ख्याल रखें और संवाद के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करें.

धनु राशि (Sagittarius) : धनु राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह एक सकारात्मक और उत्साहजनक होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है और आपकी कार्य के प्रति तारीफ मिलेगी. यह सप्ताह आपके व्यापारिक क्षेत्र में भी उच्चारित हो सकता है, और आपकी पुरानी और नई योजनाओं में सफलता की ओर प्रगति हो सकती है आपके कुछ कामों में चुनौतियां हो सकती हैं, लेकिन आपकी बुद्धिमत्ता और संयम से आप इन चुनौतियों को पार करेंगे.

इस सप्ताह में, व्यापारिक दृष्टि से विस्तार करने की सोच रखने वाले व्यक्तियोंके लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मेहनत करने वाले छात्रों को सुखद समाचार सुनने का अवसर मिल सकता है. प्रेम संबंधों में, यह सप्ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच एक बेहतर ट्यूनिंग और समझदारी की स्थिति लाएगा. आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.

मकर राशि (Capricorn) : मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कठिन और चुनौतीपूर्ण हो सकता है. आपको परिवार और घर से संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है, जो आपको परेशान कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस के साथ संवाद करने और सहकर्मियों के साथ सहयोग करने की कोशिश करें. आपका मेहनती और समर्पित दृष्टिकोण आपको सफलता लाने में मदद कर सकता है. अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करें और उनके साथ सहयोगी बनें.

आपको तनाव से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए और नियमित व्यायाम, आहार और आराम का पालन करना चाहिए. यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा हो तो उसे ध्यान से देखें और उचित उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह लें. याद रखें कि जीवन में कठिनाइयां और चुनौतियां आती-जाती रहती हैं. इसे मंज़िल के रूप में नहीं देखें, बल्कि अवसर के रूप में देखें जो आपको विकास और स्वयं के परिवर्तन का मौका देता है. संघर्षों के माध्यम से आप स्थायी समाधान और समृद्धि की ओर आगे बढ़ सकते हैं.

कुंभ राशि (Aquarius) : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ राहत भरा रहेगा. आपके काम समय पर पूरे होंगे और आपको आत्मविश्वास की बढ़त मिलेगी. मित्रों की मदद से आपके अटके हुए काम पूरे होंगे और रोजगार में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपको अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए और शारीरिक और मानसिक कष्ट के मामले में सतर्क रहना चाहिए. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और छोटी-छोटी लापरवाहियों को नजरअंदाज न करें, क्योंकि इससे आपको अस्पताल में जाने की आवश्यकता पड़ सकती है.

सप्ताह के दूसरे भाग में, जब आप व्यवसाय सेजुड़ा कोई बड़ा फैसला लें, तो शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें. आपको किसी भी जोखिम भरी योजना में धन निवेश से बचना चाहिए. प्रेम संबंधों की दृष्टि से, इस सप्ताह आपको उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो आपकी जोड़ी के प्रति ईर्ष्या करते हैं. आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल रहेगी.

मीन राशि (Pisces) : मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ और सौभाग्यपूर्ण होने के आसार हैं. आपके करियर और व्यापार में सफलता के मौके हो सकते हैं जो आपको परिवार में आनंद लाएंगे. आपको अपनी सुख-सुविधा के लिए धन का खर्च करना पड़ सकता है. आप अपनी कार्यक्षेत्र में मिली जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने में सफल रहेंगे. हालांकि, आपको स्वजनों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें समझने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आपने पहले किसी निवेश योजना में धन लगाया है, तो इस सप्ताह में आपको उससे अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है.

नौकरीपेशा लोगों के लिए नए आय स्रोत उपलब्ध होंगे. आपको कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति की तरफ से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिल सकता है. यदि आप किसी को अपने प्रेम के बारे में बताने की सोच रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकरणीय हो सकता है. आपका दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा और आप और आपके पार्टनर के बीच बेहतर संबंध होंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

ये भी पढ़ें

सितंबर महीने में कौन-कौन से प्रमुख त्योहार हैं, कब शुरू होगा पितृपक्ष, कब पधारेंगे गणपति बप्पा, जानें - September 2024 Vrat Tyohar list

Last Updated : Sep 8, 2024, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.