हैदराबाद : मेष Aries मेष राशि के जातकों की बात करें तो यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, लेकिन किसी कारण से तनाव भी देखने को मिलेगा. अगर आप नया घर लेने के लिए सोच रहे हैं, तो कागजी कार्यवाही को बहुत अच्छे से करें. व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहेगा. आपको व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे जातकों को अभी पुरानी नौकरी में ही टिके रहना बेहतर होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का कार्य करते हैं, उन्हें शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. घर से ऑनलाइन कार्य कर रहे जातकों को अच्छा लाभ प्राप्त नहीं होगा. कुंवारे लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
वृषभ
Taurus वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. दांपत्य जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी. जो लोग इस सप्ताह किसी कार्य के लिए लोन लेना चाहते हैं, वह उन्हें आसानी से मिल जाएगा. निवेश के लिए भी यह समय बेहतर है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आपको अचानक से किसी डील से काफी लाभ प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में बदलाव के लिए बहुत सोच समझ कर फैसला लेना होगा. विद्यार्थी पढ़ाई में कम मन लगाएंगे, जिसके कारण परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाने में असफल रहेंगे. खेल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. कुछ मित्रों की बुरी संगति के कारण यह सब देखने को मिलेगा. सेहत में पहले से सुधार होगा. अपनी दिनचर्या में योग व ध्यान को जरूर शामिल करें.
मिथुन
Gemini मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ काफी समय से चले आ रहे मनमुटाव समाप्त होंगे, रिश्तों में निकटता बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में मित्र की वजह से कोई कंफ्यूजन हो सकता है. आप अपने घर की साज-सज्जा के लिए कुछ धन खर्च करेंगे. कोई भी लेन-देन बहुत ही सोच समझ कर करें तो बेहतर रहेगा. नौकरी कर रहे जातको को अपने सीनियर व बॉस के साथ बात करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा. आपको नई नौकरी के भी अवसर प्राप्त होंगे. छात्र अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से मन नहीं लगाएंगे. भारी वस्तुओं में मन भटक सकता है. नई नौकरी के लिए समय बेहतर रहेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें तो बेहतर रहेगा. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
कर्क
Cancer कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है. प्रेम संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी. लव लाइफ बेहतर रहेगी. जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. इस सप्ताह आपको अपनी जरूरतों के लिए अधिक धन खर्च करना होगा. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहतर रहेगा. आय के अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करते हुए नजर आएंगे. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा. प्रतिदिन की नजरिया में कुछ बदलाव करेंगे तो आपको बेहतर लगेगा. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, आज उन्हें अपने परिवार की याद सता सकती है. घर में नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे खुशियों का माहौल होगा. किसी अच्छे व्यक्ति की सहायता से आज आपका रुका हुआ धन आपको प्राप्त होगा.
सिंह
Leo सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुश नजर आएंगे. जो लोग कुंवारे हैं, उनके लिए अच्छा रिश्ता आएगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. नौकरी कर रहे जातक अपने कार्य क्षेत्र में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. अधिकारियों से बात करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें बेहतर रहेगा. विद्यार्थियों को गुरुजनों का सहयोग मिलेगा, किसी नए विषय को पढ़ने की इच्छा भी पूरी होगी. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होता हुआ नजर आएगा. मन की शांति के लिए आप कुछ समय धार्मिक कार्यों में भी व्यतीत करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जो युवा राजनीति में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय अच्छा है.
कन्या
Virgo कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बढ़िया रहने वाला है. जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. आप कुछ समय परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आप बहुत कुछ सीखेंगे, जो आपको भविष्य में काम आएगा. संतान के भविष्य के लिए धन का निवेश करेंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. नौकरी कर रहे जातको को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में भी आपको लाभ प्राप्त होगा. किसी अच्छे व्यक्ति की सहायता से आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धन आगमन के संकेत हैं. संतान के द्वारा सुख समाचार की प्राप्ति होगी. आज आप घर की जरूरतों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे, लेकिन सभी खर्चों को ध्यान में रखकर करें तो बेहतर रहेगा. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डिनर पर जाएंगे.
तुला
Libra तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बहुत अच्छा रहेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम भरे पल व्यतीत करेंगे. अपने व्यस्त दिन में से कुछ समय बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे. बच्चों को लेकर पिकनिक पर भी जाएंगे, जहां वह खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. परिवार में चल रहे अनबन समाप्त होगी. आप घर की जरूरतों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय अच्छा है. आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा. मित्रों की सहायता से आय के काफी सारे अवसर प्राप्त होंगे, सेहत में पहले से सुधार होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आप अपने मन की शांति के लिए कुछ समय अकेले में भी व्यतीत करेंगे. नए-नए काम आपको मिलेंगे, जिनसे आप लाभ कमा कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे.
वृश्चिक
Scorpio वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बढ़िया रहने वाला है. गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात बता सकते हैं. अगर आप कोई जमीन लेना चाहते हैं, तो निवेश करने का अच्छा फायदा होगा. शेयर मार्केट के लिए यह सप्ताह कुछ खास नहीं रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी लेकिन अभी पुरानी नौकरी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा. विद्यार्थी अपनी शिक्षा के बजाय अपने मित्रों के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधाएं उत्पन्न होंगी. स्वास्थ्य में कुछ खास सुधार नहीं होगा. कुछ व्यायाम व योग अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो बेहतर रहेगा. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे.
धनु
Sagittarius धनु राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. गृहस्थ जीवन में प्रेम देखने को मिलेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. आप कुछ समय परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. खर्च अधिक रहेगा. आप कोई नया मकान भी खरीद सकते हैं. जोखिम भरा कोई भी निवेश ना करें. जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेना नुकसानदायक साबित होगा. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में कुछ विलंब महसूस करेंगे, जिसके लिए वे घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा. भाई-बहनों की उच्च शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. कुंवारे लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. अपने बिजी दिन में से कुछ समय अपने लिए निकालेंगे, जिसमें अपने मन पसंदीदा कार्यों को करेंगे.
मकर
Capricorn मकर राशि वाले जातकों के प्रेम संबंधों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बहुत बढ़िया रहेगा. शादीशुदा लोगों के जीवन में सुख शांति देखने को मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आप प्यार वाले पर व्यतीत करेंगे. कुंवारे लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. आय के साधन बढ़ेंगे. धन आगमन के भी काफी योग बन रहे हैं. आप व्यवसाय में कुछ बदलाव करने का सोचेंगे. बॉस की तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. छात्र प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उसमें जीत हासिल करेंगे. सेहत को बेहतर करने के लिए आप अपनी दिनचर्या में सुबह की सैर, योगा व ध्यान को शामिल करेंगे. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे खुशियां भरा माहौल होगा. आज किसी अच्छे व्यक्ति से भी मुलाकात होगी.
कुंभ
Aquarius कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका बहुत बढ़िया रहने वाला है. प्रेम संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी. शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में किसी अन्य व्यक्ति की दखलंदाजी से परेशान दिखेंगे. आप घर की साज-सज्जा के लिए काफी पैसा खर्च करेंगे. नया घर खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं. जमीन और शेयर मार्केट में निवेश करेंगे तो उसका आपको अच्छा फायदा मिलेगा. अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो यह समय बढ़िया है. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे, तभी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. हायर एजुकेशन के लिए समय बढ़िया है. सेहत में पहले से सुधार होगा. दिनचर्या में योग व ध्यान को शामिल करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा. संतान के भविष्य के लिए माता-पिता धन का निवेश करेंगे. मित्रों के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे.
मीन
Pisces मीन राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. बात करें गृहस्थ जीवन की तो सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. रिश्तो में आ रही गलतफहमियां समाप्त होंगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच में किसी तीसरे व्यक्ति की दखलअंदाजी अनबन पैदा कर सकती है. बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा. शेयर बाजार व लॉटरी के लिए समय बढ़िया है. व्यापार कर रहे जातक मेहनत अधिक करेंगे, तभी सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में बदलाव कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा नहीं है. सरकारी नौकरी के लिए समय उत्तम नहीं है. कोई भी बदलाव सोच समझ कर लें. छात्रों को नया विषय चुनने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. गुरुजन का सहयोग मिलेगा. सेहत आपकी ठीक रहेगी.
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |