Shani Vakri Kab Ho Rahe: शनि 30 जून को रात साढ़े 12 बजे के बाद कुंभ राशि मे वक्री होंगे जो 15 नवम्बर 2024 तक इसी अवस्था मे रहेंगे. इस दौरान 5 राशियों के जातकों के लिए वक्री शनि शुभ फलदायक साबित होंगे. इन राशियों को करियर में उन्नति, संपत्ति और बड़े लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं...
वक्री शनि का मेष राशि पर असर
मेष राशि के जातकों को शनि के वक्री होने से फायदा मिलने वाला है. इस राशि में शनि 11वें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. परिवार का सहयोग मिलने के साथ-साथ आर्थिक लाभ मिलेगा. वहीं करियर और व्यापार में सफलता मिल सकती है.
वक्री शनि का वृषभ राशि पर असर
शनि वृषभ राशि के 10वें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. इनके लिए आने वाला समय फलदायक साबित होगा, सरकारी कामकाज में बड़ी सफलता मिलने के भी योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं. सरकारी कामकाज करने वालों को अपने अधिकारियों का सहयोग मिलने की संभावना है.
वक्री शनि का सिंह राशि पर असर
सिंह राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री अवस्था बहुत ही फायदेमंद साबित होगी. करियर और व्यापारिक क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी. इस राशि के जो लोग खुद का व्यापार करते हैं, उन्हें इस क्षेत्र में अच्छा पैसा मिलने के आसार हैं. शनि का वक्री होना रुके हुए काम या योजनाओं को फिर से शुरू करने में मदद करेगा. पारिवारिक जीवन में सहयोग मिलेगा, जो लाभकारी सिद्ध होगा.
वक्री शनि का धनु राशि पर असर
धनु राशि के जातकों के लिए शनि का वक्र गति लाभकारी होगी. नौकरी में पकड़ मजबूत होने के साथ-साथ काम करने वाले कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. इससे आपको आर्थिक लाभ मिलने की पूरी संभावना है.
शनि को खुश करने से मिलेगा दोगुना लाभ
ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव आलोनी कहते हैं, '' शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को 11 बार दशरथ जी द्वारा लिखा गया दशरथ स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार शनि महाराज ने स्वयं दशरथ जी को वरदान दिया था कि जो व्यक्ति आपके द्वारा लिखे गए स्तोत्र का पाठ करेगा, उसे मेरी दशा के दौरान कष्ट से मुक्ति मिलेगी. शनि महाराज का प्रत्येक शनिवार के दिन के दिन पीपल के वृक्ष में वास होता है. इसदिन पानी मे शक्कर और काली तिल मिलाकर पीपल की जड़ में डालकर तीन परिक्रमा करने से शनि प्रसन्न होते हैं.''