ETV Bharat / spiritual

चांदी की तरह चमकेगी आपकी किस्मत, सावन के पहले सोमवार को ऐसे करें शिवलिंग की पूजा - Sawan Somvar 2024 puja vidhi - SAWAN SOMVAR 2024 PUJA VIDHI

22 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो रही है. सावन 2024 में 5 सोमवार पड़ने से काफी शुभ माना जा रहा है. इस ऑर्टिकल के माध्यम से जानिए कि कैसे सावन के पहले सोमवार को पूजा पाठ करें. किस मुहूर्त में पूजा करने से आपको ज्यादा लाभ होगा.

SAWAN SOMVAR 2024 PUJA VIDHI
सावन के पहले सोमवार को इस तरह करें शिवलिंग की पूजा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 9:27 PM IST

Sawan Somvar 2024: जुलाई का महीना चल रहा है और जुलाई के इसी महीने से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं, इसलिए इस बार के सावन को बहुत शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सावन के पहले सोमवार को विशेष प्रकार से शिवलिंग तैयार करके अगर अभिषेक किया जाए तो बहुत पुण्य मिलेगा, क्योंकि ऐसे योग बहुत कम बनते हैं.

सावन के पहले सोमवार को इस तरह करें शिवलिंग की पूजा (Etv Bharat)

पहले सोमवार को बन रहे हैं कई योग

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है और उसी दिन से सावन की शुरुआत भी हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि सावन की शुरुआत सावन के पहले सोमवार से हो रही है और सावन महीने की समाप्ति भी सावन के पांचवें सोमवार से होगी. 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और यह दिन बहुत ही शुभ माना गया है. कई ऐसे योग बन रहे हैं जिसके चलते इस दिन विशेष मुहूर्त में अगर शिवजी की विशेष पूजा की जाए तो बहुत पुण्य लाभ मिलता है.

सावन के पहले सोमवार को इस मुहूर्त में करें पूजा

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि सावन का जो पहला सोमवार पड़ रहा है, उस दिन विधिवत शिवलिंग बनाकर पूजन करते हैं तो शिव जी बहुत प्रसन्न होते हैं और पूजन का समय भी निश्चित है. प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त से लेकर के सुबह 8:00 बजे तक एक अभिषेक होना चाहिए. इसके बाद मध्यान्ह समय में 11:00 बजे से लेकर के 2:00 बजे के बीच में विधिवत मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन करें. सायं कालीन शिवजी का समय होता है. शाम 6:00 बजे से लेकर के 8:00 के बीच में संध्याकाल हो उस समय मूर्ति बनाकर पूजा करें तो बहुत शुभ माना गया है. शिवजी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और उस घर में उनकी कृपा बरसती है.

ये भी पढ़ें:

सावन में 27 साल बाद बन रहा है विशेष योग, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, खुलेंगे भाग्य के रास्ते

नागपंचमी पर सर्प दोष को शांत करेंगे यह अचूक उपाय, शिवजी की बनी रहेगी कृपा, मिलेगा पुण्य

5 राशि वालों के लिए बड़ी भविष्यवाणी, जुलाई का महीना करेगा 'मंगल' या होगा 'अमंगल', एक क्लिक में जानें सब कुछ

सावन के पहले सोमवार को मिट्टी का शिवलिंग

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि सावन के पहले सोमवार को विशेष तरह की शिवलिंग तैयार करें. वैसे तो शिवलिंग कई प्रकार से बनाई जाती है जैसे मिट्टी से, पत्थर से, घी से, गुड़ से, बालू से. इस बार सावन के पहले सोमवार को मिट्टी की मूर्ति बनाएं और विधिवत अभिषेक करें, तो उस घर में निश्चित ही शिव जी की कृपा होगी और घर में आय की वृद्धि होगी. साथ ही निरूपता रहेगी और अचानक धन मिलने के योग बनेंगे, घर में कलह नहीं होगा और शांति बनी रहेगी. ये सब कुछ करने से आपका भाग्य बदल सकता है.

Sawan Somvar 2024: जुलाई का महीना चल रहा है और जुलाई के इसी महीने से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं, इसलिए इस बार के सावन को बहुत शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सावन के पहले सोमवार को विशेष प्रकार से शिवलिंग तैयार करके अगर अभिषेक किया जाए तो बहुत पुण्य मिलेगा, क्योंकि ऐसे योग बहुत कम बनते हैं.

सावन के पहले सोमवार को इस तरह करें शिवलिंग की पूजा (Etv Bharat)

पहले सोमवार को बन रहे हैं कई योग

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है और उसी दिन से सावन की शुरुआत भी हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि सावन की शुरुआत सावन के पहले सोमवार से हो रही है और सावन महीने की समाप्ति भी सावन के पांचवें सोमवार से होगी. 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और यह दिन बहुत ही शुभ माना गया है. कई ऐसे योग बन रहे हैं जिसके चलते इस दिन विशेष मुहूर्त में अगर शिवजी की विशेष पूजा की जाए तो बहुत पुण्य लाभ मिलता है.

सावन के पहले सोमवार को इस मुहूर्त में करें पूजा

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि सावन का जो पहला सोमवार पड़ रहा है, उस दिन विधिवत शिवलिंग बनाकर पूजन करते हैं तो शिव जी बहुत प्रसन्न होते हैं और पूजन का समय भी निश्चित है. प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त से लेकर के सुबह 8:00 बजे तक एक अभिषेक होना चाहिए. इसके बाद मध्यान्ह समय में 11:00 बजे से लेकर के 2:00 बजे के बीच में विधिवत मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन करें. सायं कालीन शिवजी का समय होता है. शाम 6:00 बजे से लेकर के 8:00 के बीच में संध्याकाल हो उस समय मूर्ति बनाकर पूजा करें तो बहुत शुभ माना गया है. शिवजी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और उस घर में उनकी कृपा बरसती है.

ये भी पढ़ें:

सावन में 27 साल बाद बन रहा है विशेष योग, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, खुलेंगे भाग्य के रास्ते

नागपंचमी पर सर्प दोष को शांत करेंगे यह अचूक उपाय, शिवजी की बनी रहेगी कृपा, मिलेगा पुण्य

5 राशि वालों के लिए बड़ी भविष्यवाणी, जुलाई का महीना करेगा 'मंगल' या होगा 'अमंगल', एक क्लिक में जानें सब कुछ

सावन के पहले सोमवार को मिट्टी का शिवलिंग

ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि सावन के पहले सोमवार को विशेष तरह की शिवलिंग तैयार करें. वैसे तो शिवलिंग कई प्रकार से बनाई जाती है जैसे मिट्टी से, पत्थर से, घी से, गुड़ से, बालू से. इस बार सावन के पहले सोमवार को मिट्टी की मूर्ति बनाएं और विधिवत अभिषेक करें, तो उस घर में निश्चित ही शिव जी की कृपा होगी और घर में आय की वृद्धि होगी. साथ ही निरूपता रहेगी और अचानक धन मिलने के योग बनेंगे, घर में कलह नहीं होगा और शांति बनी रहेगी. ये सब कुछ करने से आपका भाग्य बदल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.