ETV Bharat / spiritual

औरंगजेब काल से खंडित महाकाल उप शिवलिंग की होती है पूजा, सतना गैवीनाथ धाम का रहस्य - SATNA broken shivling worshiped

सतना जिले में एक ऐसा प्रसिद्ध शिव मंदिर है, जहां पर खंडित शिवलिंग की पूजा होती है. खास बात ये है कि इस शिवलिंग को उज्जैन महाकाल का दूसरा उपलिंग माना जाता है. जानिए इस मंदिर का रहस्य...

MYSTERY OF GAIVINATH DHAM TEMPLE
इस मंदिर में होती है खंडित शिवलिंग की पूजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 2:38 PM IST

सतना: आपने देश भर के कई शिवालयों में शिवलिंग को देखा होगा, जहां पर भगवान भोलेनाथ पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन सतना जिले के बिरसिंहपुर में खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है. ये स्थान सतना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बिरसिंहपुर कस्बे में है. यहां की शिवलिंग को उज्जैन महाकाल के दूसरे उपलिंग के रूप में माना जाता है. यहां सावन माह, महा शिवरात्रि के अलावा हर 3 वर्ष में आने वाले पुरुषोत्तम माह के महीने में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं.

सतना के इस मंदिर में होती है खंडित शिवलिंग की पूजा (ETV Bharat)

यहां के बिना अधूरी मानी जाती है चारों धाम की यात्रा
लोगों की मान्यता है कि यहां पर भगवान भोलेनाथ स्वयंभू स्थापित हैं, यानि ये मूर्ति की स्थापना किसी व्यक्ति के द्वारा नहीं की गई है बल्कि ये शिवलिंग खुद जमीन से निकली है. यहां भक्त अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और भोले बाबा उन सभी की मनोकामनाओं को पूरी करते हैं. इस मंदिर का वर्णन पद्म पुराण के पाताल खंड में भी मिलता है. सावन के सोमवार को यहां हर साल लाखों भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जल चढ़ाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जितना चारों धाम का दर्शन लाभ का पुण्य मिलता है उससे कहीं ज्यादा गैवीनाथ में जल चढ़ाने से मिलता है. पूर्वज बताते हैं कि चारों धाम का जल अगर यहां नहीं चढ़ा तो चारों धाम की यात्रा अधूरी मानी जाती है.

Gaivinath dham birsinghpur
औरंगजेब ने किया था गैवीनाथ के शिवलिंग को खंडित (ETV Bharat)

औरंगजेब ने किया था शिवलिंग को खंडित
पुजारी नंदकिशोर गोस्वामी ने बताया कि ''यहां की खंडित शिवलिंग के बारे में लोगों का मानना है कि इस शिवलिंग को मुगल शासक औरंगजेब ने खंडित किया था. कहते हैं कि मुगल शासक औरंगजेब हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करता था. ऐसे में एक बार औरंगजेब बिरसिंहपुर कस्बे में पहुंचा और अपनी सेना के साथ मंदिर के अंदर शिवलिंग को खंडित कर उसे नष्ट करने का प्रयास करने लगा. औरंगजेब ने यहां पर इस शिवलिंग में 5 टाकियां (लोहे का औजार) लगाईं थी, जिसमें पहली टाकी में शिवलिंग से दूध निकला था. दूसरी टाकी मारने से खून, तीसरी में मवाद, चौथी टाकी में फूल बेलपत्र और पांचवी टाकी में जीव जंतु और मधुमक्खियां निकली. इसके बाद औरंगजेब को वहां से भागना पड़ा. इसके बाद औरंगजेब ने भगवान भोलेनाथ से क्षमा मांगकर प्रण किया था कि अब देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित नहीं करूंगा. तब से यहां पर खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है.''

देवपुर के नाम से प्रसिद्ध था बिरसिंहपुर
भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर को गैवीनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. गैवीनाथ धाम के पंडा विवेक ने बताया कि, ''इस क्षेत्र का नाम पहले देवपुर हुआ करता था और यहां के राजा का नाम वीर सिंह था. राजा वीर सिंह उज्जैन महाकाल बाबा को जल चढ़ाने के लिए रोज जाया करते थे, लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई और वृद्धावस्था में उन्हें जल चढ़ाने में दिक्कत आने लगी. ऐसे में राजा वीर सिंह ने भगवान महाकाल से अपने गृह ग्राम में दर्शन देने के लिए आग्रह किया ताकि वह जल चढ़ाकर रोज उनकी पूजा अर्चना कर सके.

ये भी पढ़ें:

कंठ में समुद्र मंथन के विष के कारण गर्मी से परेशान भोलेनाथ, शिवालयों में किए गए जलमग्न

जबलपुर का आधा मंदिर-आधी मस्जिद, एक ही जगह जहां हिंदू-मुसलमान एकसाथ सिर झुकाते हैं

विदिशा का 1 हजार साल का 1 किमी लंबा, 300 फीट ऊंचा विजय मंदिर, संसद और राम मंदिर भी फीके

इस तरह पड़ा गैवीनाथ धाम का नाम
इसके बाद बिरसिंहपुर निवासी गैवी यादव नामक व्यक्ति के चूल्हे में भगवान शिवलिंग के रूप में प्रकट होते थे, लेकिन उनकी मां मूसल से ठोककर अंदर कर देती थी. यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा. एक दिन महाकाल फिर राजा के स्वप्न में आए और कहा मैं तुम्हारी पूजा और निष्ठा से प्रसन्न होकर तुम्हारे नगर में प्रकट हो चुका हूं, लेकिन गैवी यादव की मां मुझे निकलने नहीं दे रही. ऐसे में राजा ने गैवी यादव को अपने महल में बुलाकर पूरी बात बताई. इसके बाद गैवी के घर की जगह को खाली कराया गया. राजा ने उस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया. भगवान महाकाल के कहने पर शिवलिंग का नाम गैवीनाथ धाम रख दिया गया. तब से भगवान भोलेनाथ को गैवीनाथ के नाम से जाना जाने लगा.

सतना: आपने देश भर के कई शिवालयों में शिवलिंग को देखा होगा, जहां पर भगवान भोलेनाथ पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन सतना जिले के बिरसिंहपुर में खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है. ये स्थान सतना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बिरसिंहपुर कस्बे में है. यहां की शिवलिंग को उज्जैन महाकाल के दूसरे उपलिंग के रूप में माना जाता है. यहां सावन माह, महा शिवरात्रि के अलावा हर 3 वर्ष में आने वाले पुरुषोत्तम माह के महीने में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं.

सतना के इस मंदिर में होती है खंडित शिवलिंग की पूजा (ETV Bharat)

यहां के बिना अधूरी मानी जाती है चारों धाम की यात्रा
लोगों की मान्यता है कि यहां पर भगवान भोलेनाथ स्वयंभू स्थापित हैं, यानि ये मूर्ति की स्थापना किसी व्यक्ति के द्वारा नहीं की गई है बल्कि ये शिवलिंग खुद जमीन से निकली है. यहां भक्त अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और भोले बाबा उन सभी की मनोकामनाओं को पूरी करते हैं. इस मंदिर का वर्णन पद्म पुराण के पाताल खंड में भी मिलता है. सावन के सोमवार को यहां हर साल लाखों भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जल चढ़ाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जितना चारों धाम का दर्शन लाभ का पुण्य मिलता है उससे कहीं ज्यादा गैवीनाथ में जल चढ़ाने से मिलता है. पूर्वज बताते हैं कि चारों धाम का जल अगर यहां नहीं चढ़ा तो चारों धाम की यात्रा अधूरी मानी जाती है.

Gaivinath dham birsinghpur
औरंगजेब ने किया था गैवीनाथ के शिवलिंग को खंडित (ETV Bharat)

औरंगजेब ने किया था शिवलिंग को खंडित
पुजारी नंदकिशोर गोस्वामी ने बताया कि ''यहां की खंडित शिवलिंग के बारे में लोगों का मानना है कि इस शिवलिंग को मुगल शासक औरंगजेब ने खंडित किया था. कहते हैं कि मुगल शासक औरंगजेब हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करता था. ऐसे में एक बार औरंगजेब बिरसिंहपुर कस्बे में पहुंचा और अपनी सेना के साथ मंदिर के अंदर शिवलिंग को खंडित कर उसे नष्ट करने का प्रयास करने लगा. औरंगजेब ने यहां पर इस शिवलिंग में 5 टाकियां (लोहे का औजार) लगाईं थी, जिसमें पहली टाकी में शिवलिंग से दूध निकला था. दूसरी टाकी मारने से खून, तीसरी में मवाद, चौथी टाकी में फूल बेलपत्र और पांचवी टाकी में जीव जंतु और मधुमक्खियां निकली. इसके बाद औरंगजेब को वहां से भागना पड़ा. इसके बाद औरंगजेब ने भगवान भोलेनाथ से क्षमा मांगकर प्रण किया था कि अब देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित नहीं करूंगा. तब से यहां पर खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है.''

देवपुर के नाम से प्रसिद्ध था बिरसिंहपुर
भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर को गैवीनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. गैवीनाथ धाम के पंडा विवेक ने बताया कि, ''इस क्षेत्र का नाम पहले देवपुर हुआ करता था और यहां के राजा का नाम वीर सिंह था. राजा वीर सिंह उज्जैन महाकाल बाबा को जल चढ़ाने के लिए रोज जाया करते थे, लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई और वृद्धावस्था में उन्हें जल चढ़ाने में दिक्कत आने लगी. ऐसे में राजा वीर सिंह ने भगवान महाकाल से अपने गृह ग्राम में दर्शन देने के लिए आग्रह किया ताकि वह जल चढ़ाकर रोज उनकी पूजा अर्चना कर सके.

ये भी पढ़ें:

कंठ में समुद्र मंथन के विष के कारण गर्मी से परेशान भोलेनाथ, शिवालयों में किए गए जलमग्न

जबलपुर का आधा मंदिर-आधी मस्जिद, एक ही जगह जहां हिंदू-मुसलमान एकसाथ सिर झुकाते हैं

विदिशा का 1 हजार साल का 1 किमी लंबा, 300 फीट ऊंचा विजय मंदिर, संसद और राम मंदिर भी फीके

इस तरह पड़ा गैवीनाथ धाम का नाम
इसके बाद बिरसिंहपुर निवासी गैवी यादव नामक व्यक्ति के चूल्हे में भगवान शिवलिंग के रूप में प्रकट होते थे, लेकिन उनकी मां मूसल से ठोककर अंदर कर देती थी. यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा. एक दिन महाकाल फिर राजा के स्वप्न में आए और कहा मैं तुम्हारी पूजा और निष्ठा से प्रसन्न होकर तुम्हारे नगर में प्रकट हो चुका हूं, लेकिन गैवी यादव की मां मुझे निकलने नहीं दे रही. ऐसे में राजा ने गैवी यादव को अपने महल में बुलाकर पूरी बात बताई. इसके बाद गैवी के घर की जगह को खाली कराया गया. राजा ने उस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया. भगवान महाकाल के कहने पर शिवलिंग का नाम गैवीनाथ धाम रख दिया गया. तब से भगवान भोलेनाथ को गैवीनाथ के नाम से जाना जाने लगा.

Last Updated : Jul 22, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.