ETV Bharat / spiritual

रामनवमी के दिन इन कामों से जीवन में आएगी सुख-शांति और मिलेगा पुण्य - Remedies for ram navami - REMEDIES FOR RAM NAVAMI

Remedies for Ram navami : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी आज मनाया जा रहा है. मान्यताओं के अनुसार Ram navami के दिन किए गए कार्यों से बहुत ही पुण्य मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. Ramnavami के दिन रवि योग का सुखद संयोग भी बन रहा है. rama navami , ramnavmi rama navami 2024 , srirama navami , srirama navami 2024 , ram navami 2024 date , 17 april 2024 , navami 2024 , 17 april

remedies for ram navami 17 april ramnavami good luck tips
रामनवमी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 11:41 AM IST

रामनवमी

हैदराबाद : आज भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. भगवान राम का जन्म नवमी तिथि के दिन हुआ था इसलिए इस त्यौहार को रामनवमी के नाम से मनाया जाता है. Ram Navami के साथ ही चैत्र नवरात्रि समाप्त हो जाती है इसलिए इस दिन भगवान श्रीराम के साथ-साथ मां सिद्धिदात्री की भी पूजा-अर्चना की जाती है.पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामनवमी का दिन बहुत ही शुभ होता है इसलिए इस दिन किए गए कार्यों से बहुत ही पुण्य मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है.

भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाते हैं. भगवान राम का जन्म चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. उनके जन्म के समय भगवान श्री राम की कुंडली में ग्रहों की स्थिति बहुत ही अच्छी थी.उस समय सूर्य चंद्र मंगल शनि आदि ग्रह उच्च राशि में विद्यमान थे और चंद्रमा स्व राशिगत होकर कर्क राशि में विराजमान थे. इस वर्ष Ram navami के दिन रवि योग का सुखद संयोग बन रहा है, इस योग में सभी तरह के पवित्र-मांगलिक कार्य करना शुभ माना गया है.

remedies for ram navami 17 april ramnavami good luck tips
रामनवमी

मान्यताओं के अनुसार Ram navami के दिन हवन योग मंत्र सिद्धि, तंत्र सिद्धि, यज्ञ, कन्या पूजन के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं. Ram navami के दिन राम रक्षा स्त्रोत आदित्य हृदय स्त्रोत, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक, हनुमान अष्टक, सुंदरकांड, हनुमान कवच, बजरंग बाण और गायत्री मंत्र आदि का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. व्रत-उपवास और और अनुष्ठान किया जाता है . इस अवसर पर छोटी कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराने व दक्षिणा भेंट करने से शुभ फल मिलते हैं."

मान्यताओं के अनुसार Ramnavami के शुभ दिन धार्मिक कार्य करना चाहें जैसे प्रतिष्ठा, वाहन, जमीन जायदाद की रजिस्ट्री करना शुभ होता है. गर्भाधान, उपनयन, विद्यारंभ, पुंसवन, जातकर्म, सीमन्त , आदि संस्कार करना शुभ माना जाता हैं. ज्योतिषाचार्यें के अनुसार अगर धार्मिक कार्य करना चाहें जैसे प्रतिष्ठा, घर का निर्माण, घर-दुकान का उद्घाटन, फैक्ट्री-दुकान की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दिन में 11:10 से लेकर 1.39 के बीच का है. जिससे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कृपा बरसेगी और धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे, सुख-शांति बनी रहेगी. ramnavami , sri rama navami 2024 , ram navami , ram navami 2024 , hanuman jayanti 2024 , ashtami april 2024 , sri rama navami , ram navmi , ram navami wishes , sriramanavami date 2024 , rama navami , ramnavmi rama navami 2024 , srirama navami , srirama navami 2024 , ram navami 2024 date , 17 april 2024 , navami 2024 , 17 april .

ये भी पढ़ें:

जानिए श्री रामनवमी की पूजन सामग्री और पूजा का विधि-विधान - Ram Navami

Sri Rama Navami : इस समय करें भगवान श्रीराम की पूजा और भोग-प्रसाद में जरूर अर्पित करें ये चीज

रामनवमी

हैदराबाद : आज भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. भगवान राम का जन्म नवमी तिथि के दिन हुआ था इसलिए इस त्यौहार को रामनवमी के नाम से मनाया जाता है. Ram Navami के साथ ही चैत्र नवरात्रि समाप्त हो जाती है इसलिए इस दिन भगवान श्रीराम के साथ-साथ मां सिद्धिदात्री की भी पूजा-अर्चना की जाती है.पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामनवमी का दिन बहुत ही शुभ होता है इसलिए इस दिन किए गए कार्यों से बहुत ही पुण्य मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है.

भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाते हैं. भगवान राम का जन्म चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. उनके जन्म के समय भगवान श्री राम की कुंडली में ग्रहों की स्थिति बहुत ही अच्छी थी.उस समय सूर्य चंद्र मंगल शनि आदि ग्रह उच्च राशि में विद्यमान थे और चंद्रमा स्व राशिगत होकर कर्क राशि में विराजमान थे. इस वर्ष Ram navami के दिन रवि योग का सुखद संयोग बन रहा है, इस योग में सभी तरह के पवित्र-मांगलिक कार्य करना शुभ माना गया है.

remedies for ram navami 17 april ramnavami good luck tips
रामनवमी

मान्यताओं के अनुसार Ram navami के दिन हवन योग मंत्र सिद्धि, तंत्र सिद्धि, यज्ञ, कन्या पूजन के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं. Ram navami के दिन राम रक्षा स्त्रोत आदित्य हृदय स्त्रोत, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक, हनुमान अष्टक, सुंदरकांड, हनुमान कवच, बजरंग बाण और गायत्री मंत्र आदि का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. व्रत-उपवास और और अनुष्ठान किया जाता है . इस अवसर पर छोटी कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराने व दक्षिणा भेंट करने से शुभ फल मिलते हैं."

मान्यताओं के अनुसार Ramnavami के शुभ दिन धार्मिक कार्य करना चाहें जैसे प्रतिष्ठा, वाहन, जमीन जायदाद की रजिस्ट्री करना शुभ होता है. गर्भाधान, उपनयन, विद्यारंभ, पुंसवन, जातकर्म, सीमन्त , आदि संस्कार करना शुभ माना जाता हैं. ज्योतिषाचार्यें के अनुसार अगर धार्मिक कार्य करना चाहें जैसे प्रतिष्ठा, घर का निर्माण, घर-दुकान का उद्घाटन, फैक्ट्री-दुकान की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दिन में 11:10 से लेकर 1.39 के बीच का है. जिससे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कृपा बरसेगी और धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे, सुख-शांति बनी रहेगी. ramnavami , sri rama navami 2024 , ram navami , ram navami 2024 , hanuman jayanti 2024 , ashtami april 2024 , sri rama navami , ram navmi , ram navami wishes , sriramanavami date 2024 , rama navami , ramnavmi rama navami 2024 , srirama navami , srirama navami 2024 , ram navami 2024 date , 17 april 2024 , navami 2024 , 17 april .

ये भी पढ़ें:

जानिए श्री रामनवमी की पूजन सामग्री और पूजा का विधि-विधान - Ram Navami

Sri Rama Navami : इस समय करें भगवान श्रीराम की पूजा और भोग-प्रसाद में जरूर अर्पित करें ये चीज

Last Updated : Apr 17, 2024, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.