ETV Bharat / spiritual

प्रभु श्री राम के नाम पर छत्तीसगढ़ में बनेंगे तीन वर्ल्ड रिकार्ड

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:40 PM IST

छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल माना जाता है. 22 जनवरी के दिन जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दिन छत्तीसगढ़ में तीन बड़े रिकार्ड भी बनेंगे. जो रिकार्ड बनेंगे उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

Ram Bhagwan maternal home Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बनेंगे तीन वर्ल्ड रिकार्ड

रायपुर: 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामजी के ननिहाल यानि छ्त्तीसगढ़ में कई बड़े आयोजन होंगे. छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए 'भांचा राम ननिहाल महोत्सव' आयोजित करने का फैसला लिया है. भांचा राम ननिहाल महोत्सव के तहत 22 जनवरी की पूर्व संध्या पर तीन विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी होगी. पहला रायपुर के साइंस कॉलेज में धान से राम जी की रंगोली बनाई जाएगी. दूसरा विश्व का सबसे लंबा रामनामी गमछा तैयार किया जाएगा. तीसरा जो रिकार्ड बनाने की कोशिश होगी वो होगी 501 बच्चे राम जी का रुप बनाकर भव्य शोभायात्रा निकालेंगे. कार्यक्रम अपने तय समय और व्यवस्था के अनुरुप हुआ तो ये तीनों रिकार्ड में दर्ज होंगे.

22 जनवरी को कहां क्या क्या आयोजन होगा: वीआईपी रोड पर बने राम मंदिर में 22 जनवरी को दिनभर भजन कीर्तन का आयोजन होगा. राम मंदिर में सुबह से शाम तक नेता मंत्री और विधायकों का दर्शन और आने जाने का सिलसिला चलता रहेगा. प्रदेशभर में जितने भी जिला मुख्यालय हैं वहां कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे. पाठ में सभी कांग्रेस के नेता और विधायक शामिल होंगे. चंदखुरी के कौशल्या मंदिर में हवन का आयोजन किया गया है. मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचकर भक्त हवन और पूजन में शामिल होंगे. सुंदरकांड का पाठ भी यहां किया जाएगा. मंदिर में कांग्रेस भी सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचेगी.

प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण: प्रदेश के ज्यादातर आश्रम और छात्रावास में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाएगी. शिक्षा विभाग और शासन की ओर से आश्रम और छात्रावासों सहित दफ्तरों में शंखध्वनी और घंटी बजाई जाएगी. शाम के वक्त लोग अपने अपने घरों पर दीपोत्सव भी करेंगे. नवा रायपुर यानि स्मार्ट सिटी में 20 चौक चौराहों पर स्पीकर के जरिए और एलईडी की मदद से लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर दिया जाएगा.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिये महिलाओं ने गाया सरगुजिहा सुंदरकांड
घाघरा सीतामढ़ी भगवान राम के वनवास का था दूसरा पड़ाव, यहां आज भी मौजूद हैं श्रीराम के रुकने के प्रमाण !
धमतरी के माइक्रो आर्टिस्ट ने बनाई पेंसिल और चॉक पर भगवान श्री राम की प्रतिमा

रायपुर: 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामजी के ननिहाल यानि छ्त्तीसगढ़ में कई बड़े आयोजन होंगे. छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए 'भांचा राम ननिहाल महोत्सव' आयोजित करने का फैसला लिया है. भांचा राम ननिहाल महोत्सव के तहत 22 जनवरी की पूर्व संध्या पर तीन विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी होगी. पहला रायपुर के साइंस कॉलेज में धान से राम जी की रंगोली बनाई जाएगी. दूसरा विश्व का सबसे लंबा रामनामी गमछा तैयार किया जाएगा. तीसरा जो रिकार्ड बनाने की कोशिश होगी वो होगी 501 बच्चे राम जी का रुप बनाकर भव्य शोभायात्रा निकालेंगे. कार्यक्रम अपने तय समय और व्यवस्था के अनुरुप हुआ तो ये तीनों रिकार्ड में दर्ज होंगे.

22 जनवरी को कहां क्या क्या आयोजन होगा: वीआईपी रोड पर बने राम मंदिर में 22 जनवरी को दिनभर भजन कीर्तन का आयोजन होगा. राम मंदिर में सुबह से शाम तक नेता मंत्री और विधायकों का दर्शन और आने जाने का सिलसिला चलता रहेगा. प्रदेशभर में जितने भी जिला मुख्यालय हैं वहां कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे. पाठ में सभी कांग्रेस के नेता और विधायक शामिल होंगे. चंदखुरी के कौशल्या मंदिर में हवन का आयोजन किया गया है. मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचकर भक्त हवन और पूजन में शामिल होंगे. सुंदरकांड का पाठ भी यहां किया जाएगा. मंदिर में कांग्रेस भी सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचेगी.

प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण: प्रदेश के ज्यादातर आश्रम और छात्रावास में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाएगी. शिक्षा विभाग और शासन की ओर से आश्रम और छात्रावासों सहित दफ्तरों में शंखध्वनी और घंटी बजाई जाएगी. शाम के वक्त लोग अपने अपने घरों पर दीपोत्सव भी करेंगे. नवा रायपुर यानि स्मार्ट सिटी में 20 चौक चौराहों पर स्पीकर के जरिए और एलईडी की मदद से लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर दिया जाएगा.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिये महिलाओं ने गाया सरगुजिहा सुंदरकांड
घाघरा सीतामढ़ी भगवान राम के वनवास का था दूसरा पड़ाव, यहां आज भी मौजूद हैं श्रीराम के रुकने के प्रमाण !
धमतरी के माइक्रो आर्टिस्ट ने बनाई पेंसिल और चॉक पर भगवान श्री राम की प्रतिमा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.