ETV Bharat / spiritual

रक्षाबंधन पर बन रहे हैं तीन विशेष योग, भद्रा के छाया के बीच जान लें राखी बांधने का बेस्ट मुहूर्त - raksha bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024

19 अगस्त को भाई बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार है. इस साल रक्षाबंधन पर तीन विशेष योग बन रहे हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं रक्षाबंधन के विशेष योग और शुभ मुहूर्त.

RAKSHA BANDHAN 2024
रक्षाबंधन शुभ योग (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 6:45 AM IST

RAKHI BANDHNE KA SAMAY KAB HAI: अगस्त का महीना चल रहा है और अगस्त के इस महीने में भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन भी आ रहा है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बाजार राखियों की दुकानों से सज चुके हैं, खरीदारी चल रही है, बाजार में भीड़ भी देखी जा रही है. कपड़े की दुकानों से लेकर गिफ्ट की दुकानों तक भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में इस बार का रक्षाबंधन विशेष योग भी लेकर आ रहा है, जो भाई बहनों के प्यार को खुशियों से भर देगा.

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (ETV Bharat)

रक्षाबंधन में बन रहे तीन योग
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त को है, इस रक्षाबंधन में तीन-तीन विशेष संयोग भी मिल रहे हैं. पहला है शोभन योग, दूसरा है सिद्ध योग, तीसरा है श्रावण सोमवार की समाप्ति. इस सावन महीने का पांचवां और आखिरी सोमवार, इस दिन है. उमा महेश्वर का दिन भी है. इस दिन तीन-तीन योग बनने के कारण रक्षाबंधन का ये त्योहार और विशेष माना गया है.''

Also Read:

बहनें डिजाइन नहीं राशियों के हिसाब से बांधे राखी, जानिए किस राशि के भाई को कौन सा रंग होगा शुभ

कलाइयों के बाद पर्यावरण संवारेगी ये राखियां, महिलाओं का भरेगा बटुआ, डिमांड देख बिजनेसमैन हैरान

राखी बांधने का बेस्ट मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''इस बार के रक्षाबंधन में भद्रा की भी छाया रहेगी. शास्त्रों के मुताबिक भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन सुबह से बहनें अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पाएंगी. दोपहर में 1:15 बजे के बाद जब भद्रा समाप्त हो जाएगा, उसके बाद बहनें अपने भाई के सिर पर एक तौलिया या रुमाल रख कर, मस्तक में पीला या लाल चंदन लगाएं. प्रसन्न मुद्रा के साथ भाई के दाहिने हाथ की कलाई में राशि के अनुसार राखी बांधे तो शुभदायक रहेगा. दोनों के लिए बहुत लाभप्रद रहेगा, मनोकामना पूर्ण होगी, हर कार्य उनके समय से होंगे और किसी तरह का कोई भी अड़चन नहीं आएगा. भाई बहन के बीच प्यार बढ़ेगा. बहनें इस बात का जरूर ख्याल रखें कि, राखी बांधने का बेस्ट मुहूर्त 1.15 बजे दोपहर से रात 9 बजे के बीच है.''

RAKHI BANDHNE KA SAMAY KAB HAI: अगस्त का महीना चल रहा है और अगस्त के इस महीने में भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन भी आ रहा है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बाजार राखियों की दुकानों से सज चुके हैं, खरीदारी चल रही है, बाजार में भीड़ भी देखी जा रही है. कपड़े की दुकानों से लेकर गिफ्ट की दुकानों तक भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में इस बार का रक्षाबंधन विशेष योग भी लेकर आ रहा है, जो भाई बहनों के प्यार को खुशियों से भर देगा.

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (ETV Bharat)

रक्षाबंधन में बन रहे तीन योग
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त को है, इस रक्षाबंधन में तीन-तीन विशेष संयोग भी मिल रहे हैं. पहला है शोभन योग, दूसरा है सिद्ध योग, तीसरा है श्रावण सोमवार की समाप्ति. इस सावन महीने का पांचवां और आखिरी सोमवार, इस दिन है. उमा महेश्वर का दिन भी है. इस दिन तीन-तीन योग बनने के कारण रक्षाबंधन का ये त्योहार और विशेष माना गया है.''

Also Read:

बहनें डिजाइन नहीं राशियों के हिसाब से बांधे राखी, जानिए किस राशि के भाई को कौन सा रंग होगा शुभ

कलाइयों के बाद पर्यावरण संवारेगी ये राखियां, महिलाओं का भरेगा बटुआ, डिमांड देख बिजनेसमैन हैरान

राखी बांधने का बेस्ट मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''इस बार के रक्षाबंधन में भद्रा की भी छाया रहेगी. शास्त्रों के मुताबिक भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन सुबह से बहनें अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पाएंगी. दोपहर में 1:15 बजे के बाद जब भद्रा समाप्त हो जाएगा, उसके बाद बहनें अपने भाई के सिर पर एक तौलिया या रुमाल रख कर, मस्तक में पीला या लाल चंदन लगाएं. प्रसन्न मुद्रा के साथ भाई के दाहिने हाथ की कलाई में राशि के अनुसार राखी बांधे तो शुभदायक रहेगा. दोनों के लिए बहुत लाभप्रद रहेगा, मनोकामना पूर्ण होगी, हर कार्य उनके समय से होंगे और किसी तरह का कोई भी अड़चन नहीं आएगा. भाई बहन के बीच प्यार बढ़ेगा. बहनें इस बात का जरूर ख्याल रखें कि, राखी बांधने का बेस्ट मुहूर्त 1.15 बजे दोपहर से रात 9 बजे के बीच है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.