ETV Bharat / spiritual

हजारीबाग में लोगों ने खेली फूलों की होली, भक्ति के साथ जमकर की मस्ती - Holi In Hazaribag

Flowers Holi in Hazaribag.हजारीबाग में फूलों की होली खेली गई. लोगों ने एक-दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली का आनंद उठाया. मौका था श्री चैतन्य महाप्रभु के आविर्भाव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का. इस्कॉन संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

ISKCON Program In Hazaribag
Flowers Holi In Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 9:59 PM IST

हजारीबाग में फूलों की होली खेलते भक्त और जानकारी देते इस्कॉन संस्था के सदस्य.

हजारीबागः शहर के इस्कॉन सेंटर में गौर पूर्णिमा के अवसर पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. हरे रामा-हरे कृष्णा के धुन पर भक्तों ने जमकर फूलों की होली खेली. यह महोत्सव श्री चैतन्य महाप्रभु के आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया गया. इस दिन भगवान चैतन्य महाप्रभु नवद्वीप मायापुर धाम में प्रकट हुए थे. इस उपलक्ष में कई कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन संस्था की ओर से किया गया. उन्हीं में से एक पुष्प की होली रही. भक्तों ने पहले भगवान को पुष्प से अभिषेक किया. इसके बाद पुष्प होली का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के लिए 500 किलो से अधिक फूल मंगाए गए थे

इस संबंध में आयोजक ने बताया कि होली के दिन घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इस कारण होली के पहले ही इस्कॉन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रभु के धुन पर भक्त जमकर झूमे. वहीं कार्यक्रम से आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. आयोजन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 500 किलो से अधिक फूल मंगाए गए थे.

भक्तों ने एक-दूजे पर फूलों की वर्षा कर मनाई होली

भक्तों ने एक-दूसरे पर जमकर फूलों की वर्षा की. इस्कॉन सेंटर में आई एक भक्त ने बताया कि आमतौर पर हम लोग होली मिलन समारोह का आयोजन करते हैं . इस्कॉन में गौर महोत्सव में पुष्प होली का आयोजन किया गया है, जो अपने आप में अनूठा है. उन्होंने बताया कि वे पहली बार कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं. यहां पहुंचने पर काफी अच्छी अनुभूति हुई. परिवार के लोगों के साथ भक्ति के साथ मस्ती भी की.

वृंदावन जैसा दिखा हजारीबाग में दृश्य

गौरतलब हो कि वृंदावन की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. जहां फूलों की होली होती है. कुछ इसी तरह की छंटा हजारीबाग में देखने को मिली, ऐसा लग रहा था कि मानो हजारीबाग छोटा वृंदावन बन गया हो.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग से रथ लेकर रांची पहुंचे युवा, रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की सीएम से मांगी अनुमति, जाने क्या है पूरा मामला

15 लाख बोतल के ढक्कन से बना 15000 स्क्वायर फीट में राम दरबार, बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

भगवान राम की गीत पर आधारित हजारीबाग में वीडियो एलबम की शूटिंग, भगवा रंग में रंगे कलाकार

हजारीबाग में फूलों की होली खेलते भक्त और जानकारी देते इस्कॉन संस्था के सदस्य.

हजारीबागः शहर के इस्कॉन सेंटर में गौर पूर्णिमा के अवसर पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. हरे रामा-हरे कृष्णा के धुन पर भक्तों ने जमकर फूलों की होली खेली. यह महोत्सव श्री चैतन्य महाप्रभु के आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया गया. इस दिन भगवान चैतन्य महाप्रभु नवद्वीप मायापुर धाम में प्रकट हुए थे. इस उपलक्ष में कई कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन संस्था की ओर से किया गया. उन्हीं में से एक पुष्प की होली रही. भक्तों ने पहले भगवान को पुष्प से अभिषेक किया. इसके बाद पुष्प होली का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के लिए 500 किलो से अधिक फूल मंगाए गए थे

इस संबंध में आयोजक ने बताया कि होली के दिन घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इस कारण होली के पहले ही इस्कॉन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रभु के धुन पर भक्त जमकर झूमे. वहीं कार्यक्रम से आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. आयोजन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 500 किलो से अधिक फूल मंगाए गए थे.

भक्तों ने एक-दूजे पर फूलों की वर्षा कर मनाई होली

भक्तों ने एक-दूसरे पर जमकर फूलों की वर्षा की. इस्कॉन सेंटर में आई एक भक्त ने बताया कि आमतौर पर हम लोग होली मिलन समारोह का आयोजन करते हैं . इस्कॉन में गौर महोत्सव में पुष्प होली का आयोजन किया गया है, जो अपने आप में अनूठा है. उन्होंने बताया कि वे पहली बार कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं. यहां पहुंचने पर काफी अच्छी अनुभूति हुई. परिवार के लोगों के साथ भक्ति के साथ मस्ती भी की.

वृंदावन जैसा दिखा हजारीबाग में दृश्य

गौरतलब हो कि वृंदावन की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. जहां फूलों की होली होती है. कुछ इसी तरह की छंटा हजारीबाग में देखने को मिली, ऐसा लग रहा था कि मानो हजारीबाग छोटा वृंदावन बन गया हो.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग से रथ लेकर रांची पहुंचे युवा, रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की सीएम से मांगी अनुमति, जाने क्या है पूरा मामला

15 लाख बोतल के ढक्कन से बना 15000 स्क्वायर फीट में राम दरबार, बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

भगवान राम की गीत पर आधारित हजारीबाग में वीडियो एलबम की शूटिंग, भगवा रंग में रंगे कलाकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.