हजारीबागः शहर के इस्कॉन सेंटर में गौर पूर्णिमा के अवसर पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. हरे रामा-हरे कृष्णा के धुन पर भक्तों ने जमकर फूलों की होली खेली. यह महोत्सव श्री चैतन्य महाप्रभु के आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया गया. इस दिन भगवान चैतन्य महाप्रभु नवद्वीप मायापुर धाम में प्रकट हुए थे. इस उपलक्ष में कई कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन संस्था की ओर से किया गया. उन्हीं में से एक पुष्प की होली रही. भक्तों ने पहले भगवान को पुष्प से अभिषेक किया. इसके बाद पुष्प होली का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के लिए 500 किलो से अधिक फूल मंगाए गए थे
इस संबंध में आयोजक ने बताया कि होली के दिन घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इस कारण होली के पहले ही इस्कॉन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रभु के धुन पर भक्त जमकर झूमे. वहीं कार्यक्रम से आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. आयोजन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 500 किलो से अधिक फूल मंगाए गए थे.
भक्तों ने एक-दूजे पर फूलों की वर्षा कर मनाई होली
भक्तों ने एक-दूसरे पर जमकर फूलों की वर्षा की. इस्कॉन सेंटर में आई एक भक्त ने बताया कि आमतौर पर हम लोग होली मिलन समारोह का आयोजन करते हैं . इस्कॉन में गौर महोत्सव में पुष्प होली का आयोजन किया गया है, जो अपने आप में अनूठा है. उन्होंने बताया कि वे पहली बार कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं. यहां पहुंचने पर काफी अच्छी अनुभूति हुई. परिवार के लोगों के साथ भक्ति के साथ मस्ती भी की.
वृंदावन जैसा दिखा हजारीबाग में दृश्य
गौरतलब हो कि वृंदावन की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. जहां फूलों की होली होती है. कुछ इसी तरह की छंटा हजारीबाग में देखने को मिली, ऐसा लग रहा था कि मानो हजारीबाग छोटा वृंदावन बन गया हो.
ये भी पढ़ें-
15 लाख बोतल के ढक्कन से बना 15000 स्क्वायर फीट में राम दरबार, बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड
भगवान राम की गीत पर आधारित हजारीबाग में वीडियो एलबम की शूटिंग, भगवा रंग में रंगे कलाकार