ETV Bharat / spiritual

नीम का पौधा राहु, केतु, और शनि ग्रहों को करता है शांत, जानिये कैसे होगा लाभ - NEEM VASTU TIPS - NEEM VASTU TIPS

सनातन धर्म में पेड़ पौधों को देवी देवताओं का वास माना जाता है. बात करें नीम के पौधे की तो यह औषधीय गुणों से भरपूर तो होता ही है. साथ ही इसका धार्मिक महत्व भी बहुत है. नीम का पौधा अगर घर में लगाएंगे तो यह राहु, केतु, और शनि के बुरे प्रभावों को नियंत्रित करेगा, जिससे व्यक्ति को लाभ ही लाभ होगा.

NEEM VASTU TIPS
नीम के पौधे का धार्मिक महत्व (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 8:00 AM IST

Updated : Jul 10, 2024, 11:37 AM IST

Neem Tree Religious Importance: वैसे तो नीम का पौधा औषधीय महत्व का पौधा होता है. ये हर जगह पाया जाता है और ज्यादातर लोग इसके औषधीय महत्व के बारे में जानते भी हैं. लेकिन ज्योतिष में भी नीम के पौधे का बहुत बड़ा उपयोग बताया गया है. ग्रहों की शांति की बात हो, या फिर रोग की शांति की बात हो, ज्योतिष में नीम के पौधे का बहुत ज्यादा इस्तेमाल माना गया है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं कि ज्योतिष में नीम का क्या महत्व है.

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (Etv Bharat)

तीन ग्रहों का समाधान करता है नीम
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, वैसे तो नीम का पेड़ औषधीय महत्व का पौधा माना जाता है, लेकिन शास्त्रों में भी इसका बहुत महत्व बताया गया है. नीम को भी वृक्षों का राजा माना जाता है, जैसे नीम है, पीपल है, बरगद है, तुलसी है, और बरा का पेड़ है, इन पौधों को राजा माना जाता है. नीम का वृक्ष भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. नीम का वृक्ष जहां लगता है वहां पर सभी देवी देवताओं का वास होता है. नीम तीन ग्रहों का समाधान भी करता है, राहु, केतु, शनि और मध्यम में मंगल ग्रह को भी शांति प्रदान करता है. Neem Ke Upay

Neem tree religious importance
नीम के पेड़ का है धार्मिक महत्व (Etv Bharat)

ज्योतिष में नीम की माला धारण करने का महत्व
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, नीम के वृक्ष को जाकर स्नान कराएं, शास्त्रों में ये भी उल्लेख है नीम की डाली को तोड़कर उसे सुंदर-सुंदर गोल गोल पिरो लें और 108 गोलियों की माला बनाकर उसे धारण करें, तो इससे शरीर में रोग का संचार नहीं होता है. कुछ लोग जो हरी नीम की पत्तियों का सेवन करते हैं, दो चार पत्तियां खाकर पानी पीते हैं, उनके शरीर का खून भी शुद्ध होता है. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से उनके ग्रह उच्च होते हैं, क्योंकि शनि, राहु, केतु और मंगल का प्रभाव न होने के कारण सूर्य, शुक्र और गुरु बलवान हो जाते हैं. जिससे वो शख्स निरोगी रहता है. माला पहनने से भी लाभ होता है.

Also Read:

सूर्य ग्रहण के दिन घर के मध्य में रख दें तुलसी का पौधा, घर में हमेशा रहेगा खुशियां का वास - SURYA GRAHAN 2024

घर में लाना है शुभ-मंगल तो आंगन में लगाएं तुलसी दल, नेगेटिव एनर्जी दूर भगाने का अचूक उपाए

बढ़ाए आंखों की रोशनी, बिना एक्सरसाइज करे 1 महीने में वेट लॉस, इतना खाएं मीठी नीम संग तुसली - Meethi Neem Tulsi For Weight Lose

देवी देवताओं का होता है वास
ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि ''सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है कि नीम का पौधा जहां भी लगता है, जैसे ही उसमें एक हजार पत्ते हो जाते हैं, उसमें देवी देवता निवास करते हैं. क्योंकि नीम के वृक्ष में देवी देवताओं का निवास होता है, नौ देवियां होती हैं. देवियां वहां पर जाकर निवास करते हैं. शास्त्रों में उल्लेख है जो भी नीम की छाया में जाकर बैठकर भोजन करते हैं, नीम की छाया में आराम करते हैं, नीम की छाया में जाकर बैठते हैं अगर छाया भी पड़ जाती है तो आदमी निरोगी होता है. किसी भी तरह के रोग का संचार नहीं होता है और बुद्धि प्रबल होती है, उसे व्यक्ति का भाग्योदय होता है.

Neem Tree Religious Importance: वैसे तो नीम का पौधा औषधीय महत्व का पौधा होता है. ये हर जगह पाया जाता है और ज्यादातर लोग इसके औषधीय महत्व के बारे में जानते भी हैं. लेकिन ज्योतिष में भी नीम के पौधे का बहुत बड़ा उपयोग बताया गया है. ग्रहों की शांति की बात हो, या फिर रोग की शांति की बात हो, ज्योतिष में नीम के पौधे का बहुत ज्यादा इस्तेमाल माना गया है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं कि ज्योतिष में नीम का क्या महत्व है.

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (Etv Bharat)

तीन ग्रहों का समाधान करता है नीम
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, वैसे तो नीम का पेड़ औषधीय महत्व का पौधा माना जाता है, लेकिन शास्त्रों में भी इसका बहुत महत्व बताया गया है. नीम को भी वृक्षों का राजा माना जाता है, जैसे नीम है, पीपल है, बरगद है, तुलसी है, और बरा का पेड़ है, इन पौधों को राजा माना जाता है. नीम का वृक्ष भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. नीम का वृक्ष जहां लगता है वहां पर सभी देवी देवताओं का वास होता है. नीम तीन ग्रहों का समाधान भी करता है, राहु, केतु, शनि और मध्यम में मंगल ग्रह को भी शांति प्रदान करता है. Neem Ke Upay

Neem tree religious importance
नीम के पेड़ का है धार्मिक महत्व (Etv Bharat)

ज्योतिष में नीम की माला धारण करने का महत्व
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, नीम के वृक्ष को जाकर स्नान कराएं, शास्त्रों में ये भी उल्लेख है नीम की डाली को तोड़कर उसे सुंदर-सुंदर गोल गोल पिरो लें और 108 गोलियों की माला बनाकर उसे धारण करें, तो इससे शरीर में रोग का संचार नहीं होता है. कुछ लोग जो हरी नीम की पत्तियों का सेवन करते हैं, दो चार पत्तियां खाकर पानी पीते हैं, उनके शरीर का खून भी शुद्ध होता है. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से उनके ग्रह उच्च होते हैं, क्योंकि शनि, राहु, केतु और मंगल का प्रभाव न होने के कारण सूर्य, शुक्र और गुरु बलवान हो जाते हैं. जिससे वो शख्स निरोगी रहता है. माला पहनने से भी लाभ होता है.

Also Read:

सूर्य ग्रहण के दिन घर के मध्य में रख दें तुलसी का पौधा, घर में हमेशा रहेगा खुशियां का वास - SURYA GRAHAN 2024

घर में लाना है शुभ-मंगल तो आंगन में लगाएं तुलसी दल, नेगेटिव एनर्जी दूर भगाने का अचूक उपाए

बढ़ाए आंखों की रोशनी, बिना एक्सरसाइज करे 1 महीने में वेट लॉस, इतना खाएं मीठी नीम संग तुसली - Meethi Neem Tulsi For Weight Lose

देवी देवताओं का होता है वास
ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि ''सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है कि नीम का पौधा जहां भी लगता है, जैसे ही उसमें एक हजार पत्ते हो जाते हैं, उसमें देवी देवता निवास करते हैं. क्योंकि नीम के वृक्ष में देवी देवताओं का निवास होता है, नौ देवियां होती हैं. देवियां वहां पर जाकर निवास करते हैं. शास्त्रों में उल्लेख है जो भी नीम की छाया में जाकर बैठकर भोजन करते हैं, नीम की छाया में आराम करते हैं, नीम की छाया में जाकर बैठते हैं अगर छाया भी पड़ जाती है तो आदमी निरोगी होता है. किसी भी तरह के रोग का संचार नहीं होता है और बुद्धि प्रबल होती है, उसे व्यक्ति का भाग्योदय होता है.

Last Updated : Jul 10, 2024, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.