ETV Bharat / spiritual

आज है श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी व मंगला गौरी व्रत, जानिए आज का पंचांग - 13 August Mangala gauri vrat

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 13, 2024, 12:07 AM IST

13 August Mangala gauri vrat : मंगलवार को श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है. आज के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि व विशाखा नक्षत्र में रहेगा. बता दें, सावन माह का चौथा मंगला गौरी व्रत व मासिक दुर्गाष्टमी भी है.

13 August Mangala gauri vrat
मंगला गौरी व्रत (ETV Bharat)

हैदराबाद : आज 13 अगस्त मंगलवार के दिन श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है. इस तिथि पर माता दुर्गा का शासन है. इस दिन पितृ पूजा की जा सकती है, लेकिन अधिकांश कार्यों के लिए अशुभ तिथि मानी जाती है. आज चौथा मंगला गौरी व्रत है. आज मासिक दुर्गाष्टमी भी है. मंगला गौरी व्रत में महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सुखी वैवाहिक जीवन व अपने पति की लंबी उम्र के लिए माता पार्वती से प्रार्थना करती हैं

व्रत पूजा की विधि: मंगला गौरी व्रत के दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सुबह स्नान करके मंगला गौरी व्रत का संकल्प लें. उसके बाद शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें और माता पार्वती की पूजा करें. व्रती महिलाएं और कुंवारी कन्याएं पूजा सामग्री में सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, फल-फूल,अक्षत और कुमकुम माता पार्वती को अर्पित करें. भगवान शिव को वस्त्र आदि अर्पित करके घर या मंदिर में मंगला गौरी व्रत की कथा सुनें.पूजा के बाद महिलाएं व कन्याएं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें. मंगला गौरी व्रत का पारण अगले दिन बुधवार को किया जाता है.

दैनिक महत्व के कार्यों के लिए उपयुक्त है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि और विशाखा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र 20 डिग्री तुला से 3:20 डिग्री वृश्चिक राशि तक फैला हुआ है. इसके शासक ग्रह बृहस्पति और देवता सतराग्नि हैं, जिसे इन्द्राग्नि भी कहा जाता है. यह मिश्रित प्रकृति का नक्षत्र है. नियमित कर्तव्यों के पालन, किसी की पेशेवर जिम्मेदारियों को सौंपने, घरेलू काम और दिन-प्रतिदिन के महत्व की किसी भी गतिविधि के लिए उपयुक्त नक्षत्र है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 15:58 से 17:35 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

  1. 13 अगस्त का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : श्रावण
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष अष्टमी
  5. दिन : मंगलवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष अष्टमी
  7. योग : ब्रह्म
  8. नक्षत्र : विशाखा
  9. करण : बव
  10. चंद्र राशि : वृश्चिक
  11. सूर्य राशि : कर्क
  12. सूर्योदय : सुबह 06:15 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:12 बजे
  14. चंद्रोदय : दोपहर 01.31 बजे
  15. चंद्रास्त : रात 11.57 बजे
  16. राहुकाल : 15:58 से 17:35
  17. यमगंड : 11:06 से 12:44

ये भी पढ़ें-

Sawan somvar : जानिए सावन से जुड़ी जरूरी बातें

Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

हैदराबाद : आज 13 अगस्त मंगलवार के दिन श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है. इस तिथि पर माता दुर्गा का शासन है. इस दिन पितृ पूजा की जा सकती है, लेकिन अधिकांश कार्यों के लिए अशुभ तिथि मानी जाती है. आज चौथा मंगला गौरी व्रत है. आज मासिक दुर्गाष्टमी भी है. मंगला गौरी व्रत में महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सुखी वैवाहिक जीवन व अपने पति की लंबी उम्र के लिए माता पार्वती से प्रार्थना करती हैं

व्रत पूजा की विधि: मंगला गौरी व्रत के दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सुबह स्नान करके मंगला गौरी व्रत का संकल्प लें. उसके बाद शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें और माता पार्वती की पूजा करें. व्रती महिलाएं और कुंवारी कन्याएं पूजा सामग्री में सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, फल-फूल,अक्षत और कुमकुम माता पार्वती को अर्पित करें. भगवान शिव को वस्त्र आदि अर्पित करके घर या मंदिर में मंगला गौरी व्रत की कथा सुनें.पूजा के बाद महिलाएं व कन्याएं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें. मंगला गौरी व्रत का पारण अगले दिन बुधवार को किया जाता है.

दैनिक महत्व के कार्यों के लिए उपयुक्त है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि और विशाखा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र 20 डिग्री तुला से 3:20 डिग्री वृश्चिक राशि तक फैला हुआ है. इसके शासक ग्रह बृहस्पति और देवता सतराग्नि हैं, जिसे इन्द्राग्नि भी कहा जाता है. यह मिश्रित प्रकृति का नक्षत्र है. नियमित कर्तव्यों के पालन, किसी की पेशेवर जिम्मेदारियों को सौंपने, घरेलू काम और दिन-प्रतिदिन के महत्व की किसी भी गतिविधि के लिए उपयुक्त नक्षत्र है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 15:58 से 17:35 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

  1. 13 अगस्त का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : श्रावण
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष अष्टमी
  5. दिन : मंगलवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष अष्टमी
  7. योग : ब्रह्म
  8. नक्षत्र : विशाखा
  9. करण : बव
  10. चंद्र राशि : वृश्चिक
  11. सूर्य राशि : कर्क
  12. सूर्योदय : सुबह 06:15 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:12 बजे
  14. चंद्रोदय : दोपहर 01.31 बजे
  15. चंद्रास्त : रात 11.57 बजे
  16. राहुकाल : 15:58 से 17:35
  17. यमगंड : 11:06 से 12:44

ये भी पढ़ें-

Sawan somvar : जानिए सावन से जुड़ी जरूरी बातें

Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.