Mangal Moon Mahalakshmi Rajyog: हिंदू शास्त्रों में महालक्ष्मी व्रत का बहुत महत्व है. जब ग्रह एक निश्चित समय पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं, जो ग्रहों की युति से बनते हैं. ग्रहों की युति का असर सभी राशियों पर अच्छा और बुरा दोनों पड़ता है. इन्हीं में से एक महालक्ष्मी योग है. ये योग दुर्लभ माना जाता है, जो जन्मकुंडली में नहीं मिलता. 30 जन से मेष राशि में महालक्ष्मी योग का निर्माण होने जा रहा है. यह योग मंगल और चंद्रमा की युति से बन रहा है. जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा. मध्य भारत के ज्योतिषाचार्च आचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए किन तीन राशियों को लाभ मिलेगा.
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए महालक्ष्मी राजयोग शुभ हो सकता है. यह राजयोग आपकी राशि से सप्तम भाव में बन रहा है. इसलिए इस समय आपको उत्तम धनलाभ हो सकता है. साथ ही इस वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. वहीं आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. वहीं इस समय सुख- समृद्धि की प्राप्ति होगी. साथ ही आपका काम- कारोबार में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा.
मेष राशि
इसी तरह मेष राशि वालों के लिए महालक्ष्मी राजयोग लाभकारी है. यह योग राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है. इसलिए मेष राशि वालों को कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है.साथ ही वैवाहिक जीवन भी सुखदायी रहेगा. मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा लोगों को दिया गया काम सफल रहेगा. इस दौरान बहुत पैसा कमाने के अलावा, आप पैसे बचाने में भी सक्षम होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कर्क राशि
तुला और मेष राशि के साथ ही कर्क राशि वालों के लिए महालक्ष्मी राजयोग शुभ हो सकता है. यह राजयोग आपकी राशि से दसवें भाव में बन रहा है. आपको बिजनेस अच्छा चलेगा. इस समय गाड़ी, जमीन और जायदाद खरीद सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. आपको अधिक धन कमाने का मौका मिल सकता है.
महालक्ष्मी योग कैसे बनता है
जब मंगल और चंद्रमा दोनों ग्रह एक साथ लग्नकुंडली के किसी घर में एक साथ युति बनाते हैं, तो यह युति महालक्ष्मी योग कहलाती है. महालक्ष्मी योग तब होता है जब किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में चंद्रमा और मंगल एक साथ होते हैं. यह योग व्यक्ति को तब सबसे अच्छे फल देता है, जब यह युति दूसरे, नौवे, दसवें और ग्यारहवें भाव में हो रही हो. इस योग के जातक ज्यादातर मध्यम वर्गीय के परिवार में जन्म लेते हैं और आसमान को छूने वाली सफलताओं को प्राप्त करते हैं.
यहां पढ़ें... इस दिन है गुरु पूर्णिमा, गुरु को प्रसन्न करने करें यह अचूक उपाय, धन और खुशियों की होगी बरसात इन पेड़ों को लगाएं चंदन का टीका, बन जाएंगे बिगड़े काम, बरसेगी देवी देवताओं की कृपा |
महालक्ष्मी योग एक राजयोग है, जो कुंडली में बनने पर व्यक्ति को लाभ ही लाभ कराता है. ऐसे लोग महत्वाकांक्षी, परिश्रमी होने के साथ-साथ क्रोधी भी होते हैं. यह योग जिस भी कुंडली में बनता है, उस व्यक्ति को कभी भी किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं आती है. जिन जातकों की कुंडली में यह योग बनता है, उन पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. ऐसे लोगों को लोगों को करियर के क्षेत्र में भी ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. इन लोगों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहता है. ऐसे लोगों को दान पुण्य करते रहना चाहिए.