ETV Bharat / spiritual

आज है आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी व कर्क संक्रांति, नए भवन के उद्घाटन के लिए है शुभ तिथि - 16 July Panchang - 16 JULY PANCHANG

16 July Panchang : आज 16 जुलाई मंगलवार आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है. आज कर्क संक्रांति के दिन सूर्य राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. आज के दिन चंद्रमा तुला राशि व विशाखा नक्षत्र में रहेगा.

KARK SANKRANTI 16 JULY PANCHANG TUESDAY RAHU KAL SURYA RASHI PARIVARTAN
16 जुलाई का पंचांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 12:04 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 6:06 AM IST

हैदराबाद : आज 16 जुलाई मंगलवार के दिन आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के प्रमुख सेनापति वीरभद्र का नियंत्रण है. शुभ समारोह और नए भवन के उद्घाटन के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है. आज कर्क संक्रांति है, सूर्य राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.

दैनिक गतिविधि के कार्यों के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा तुला राशि और विशाखा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र 20 डिग्री तुला से 3:20 डिग्री वृश्चिक राशि तक फैला हुआ है. इसके शासक ग्रह बृहस्पति है, देवता सतराग्नि हैं - जिसे इन्द्राग्नि भी कहा जाता है. यह मिश्रित प्रकृति का नक्षत्र है. नियमित कर्तव्यों के पालन के लिए, किसी की पेशेवर जिम्मेदारियों को सौंपने के लिए, घरेलू काम और दिन-प्रतिदिन के महत्व की किसी भी गतिविधि के लिए उपयुक्त नक्षत्र है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 16:06 से 17:46 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

  1. 16 जुलाई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : आषाढ़
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष दशमी
  5. दिन : मंगलवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष दशमी
  7. योग : साध्य
  8. नक्षत्र : विशाखा
  9. करण : तैतिल
  10. चंद्र राशि : तुला
  11. सूर्य राशि : मिथुन
  12. सूर्योदय : सुबह 06:03 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:27 बजे
  14. चंद्रोदय : दोपहर 02.44 बजे
  15. चंद्रास्त : देर रात 01.22 बजे (17 जुलाई)
  16. राहुकाल : 16:06 से 17:46
  17. यमगंड : 11:04 से 12:45

ये भी पढ़ें:

टेक अरबपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने हासिल की एक और उपलब्धि

हैदराबाद : आज 16 जुलाई मंगलवार के दिन आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के प्रमुख सेनापति वीरभद्र का नियंत्रण है. शुभ समारोह और नए भवन के उद्घाटन के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है. आज कर्क संक्रांति है, सूर्य राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.

दैनिक गतिविधि के कार्यों के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा तुला राशि और विशाखा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र 20 डिग्री तुला से 3:20 डिग्री वृश्चिक राशि तक फैला हुआ है. इसके शासक ग्रह बृहस्पति है, देवता सतराग्नि हैं - जिसे इन्द्राग्नि भी कहा जाता है. यह मिश्रित प्रकृति का नक्षत्र है. नियमित कर्तव्यों के पालन के लिए, किसी की पेशेवर जिम्मेदारियों को सौंपने के लिए, घरेलू काम और दिन-प्रतिदिन के महत्व की किसी भी गतिविधि के लिए उपयुक्त नक्षत्र है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 16:06 से 17:46 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

  1. 16 जुलाई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : आषाढ़
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष दशमी
  5. दिन : मंगलवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष दशमी
  7. योग : साध्य
  8. नक्षत्र : विशाखा
  9. करण : तैतिल
  10. चंद्र राशि : तुला
  11. सूर्य राशि : मिथुन
  12. सूर्योदय : सुबह 06:03 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:27 बजे
  14. चंद्रोदय : दोपहर 02.44 बजे
  15. चंद्रास्त : देर रात 01.22 बजे (17 जुलाई)
  16. राहुकाल : 16:06 से 17:46
  17. यमगंड : 11:04 से 12:45

ये भी पढ़ें:

टेक अरबपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने हासिल की एक और उपलब्धि

Last Updated : Jul 16, 2024, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.