इस बार 24 मार्च को होलिका दहन है और फिर 25 मार्च को धुरेड़ी यानी रंगों वाली होली खेली जाएगी. लेकिन धुरेड़ी यानी 25 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 100 साल बाद 25 मार्च 2024 को चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है. भले ही ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा पर इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. चंद्र ग्रहण के प्रभाव से 5 राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उन्हें संभलकर रहना होगा.
होली पर कब लगेगा चंद्र ग्रहण?
यह चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक प्रभावी रहेगा. भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई न देकर उत्तर और पूर्वी एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और अंटार्कटिका के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा. चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखने से इसका सूरतकाल मान्य नहीं होगा.
इन राशियों पर रहेगा ग्रहण का प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण हो या ग्रहों का राशि परिवर्तन दुनिया के हर एक जातक पर इनका किसी न किसी रूप में प्रभाव पड़ता है. चंद्र ग्रहण की वजह से इन 5 राशियों के जातकों के लिए मुश्किल भरा समय हो सकता है.
- कुंभ राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण के प्रभवा से अचानक जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. ग्रहण के बाद लाइफ पार्टनर से मतभेद बढ़ सकते हैं और रिश्तों में कड़वाहट और बढ़ सकती है. अगर आप किसी कारोबार में हैं तो धन हानि के संयोग बन रहे हैं.
- मेष राशि के जातकों के लिए होली पर ग्रहण मुश्किल हालात पैदा करेगा. खासतौर पर करियर के मामले में मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत और धन के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है.
- कन्या राशि के जातकों के लिए होली पर बनने वाला ग्रहण योग अशुभ संकेत दे रहा है. कारोबार और करियर के मामले में तनाव बढ़ने की संभावना है. परिवार में मतभेद हो सकते हैं. ऐसे में अपनी वाणी पर विशेष काबू रखें.
- वृषभ राशि के जातकों लिए भी चंद्र ग्रहण परेशानियां लेकर आ रहा है. नौकरी में भारी दबाव झेलना पड़ सकता है और काम का अधिक बोझ रहेगा. सीनियर से मनमुटाव हो सकता है और इंक्रीमेंट व प्रमोशन में रुकावट आ सकती है.
- मीन राशि के जातकों को भी करियर में काफी मुश्किलें आ सकती हैं. व्यापार में एक बार फिर नुकसान हो सकता है. रिश्तों में खटास आएगी जिससे तनाव बढ़ने की संभावना है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
राहू और सूर्य का खास संयोग का असर
सूर्य के साथ राहु की युति बहुत शुभ नहीं माना जाता. लिहाजा ग्रहण के साथ दोनों की युति का असर 5 राशियों के लिए कई किस्म की कठिनाइयां आएंगी. ग्रहण योग के साथ कई किस्म के दोष लगेंगे लिहाजा विशेषज्ञ ज्योतिष से मिलकर ही कोई उपाय या रेमेडी करें तो इनसे पार पाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के आधार पर ज्योतिषाचार्य से बात करके लिखी गई है.