ETV Bharat / spiritual

जानिए परम राम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मस्थान से जुड़ी मान्यताएं - Hanuman jayanti - HANUMAN JAYANTI

Hanuman Jayanti : मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जी का अवतरण हुआ था. हनुमान जयंती के दिन जो भक्त श्रद्धा-विश्वास के साथ हनुमान जी के आराध्य श्री राम और उनकी पूजा और उनके निमित्त व्रत करते हैं उनके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं. hanuman jayanti 2024 date , hanuman jayanti kab hai , purnima april 2024 , 23 april 2024 , hanuman jayanti , hanuman janmotsav , hanuman ji

hanuman ji birth place anjan dham gumla jharkhand celebrate hanuman jayanti every year
हनुमान जयंती
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 11:41 AM IST

हैदराबाद : सप्त चिरंजीवी हनुमान जी की जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जी का अवतरण हुआ था. Hanuman jayanti के दिन जो भक्त श्रद्धा-विश्वास के साथ हनुमान जी के आराध्य भगवान Sri Ram और उनकी पूजा व व्रत रखते हैं उनके जीवन के सारे संकट और दुख दूर हो जाते हैं. परम राम भक्त श्री हनुमान जी के जन्म को लेकर कई मान्यताएं हैं. मान्यताओं के अनुसार उनका जन्म उत्तर भारत में हुआ, तो वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार उनका जन्म दक्षिण भारत में हुआ था.

एक प्रचलित मान्यता के अनुसार Hanuman Ji का जन्म झारखंड गुमला के आंजन पर्वत पर हुआ था. हनुमान जी की माता का नाम अंजनी था, इस कारण से इस स्थान का नाम आंजन धाम पड़ा. आंजन धाम की पहाड़ी पर स्थित मंदिर में Hanuman जी, माता अंजनी की गोद में बाल स्वरूप में विराजमान हैं. यूं तो मंगलवार, शनिवार और अन्य दिनों में यहां श्रद्धालु पहुंचते रहते हैं लेकिन Hanuman jayanti के दिन इस स्थान पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

इस स्थान के बारे में जानकारी रखने वाले बृजेश पाठक ने बताया कि हिंदू धर्म में बहुत से लोगों को ये मानना है कि झारखंड के गुमला से 21 किलोमीटर दूर आंजन धाम वही स्थान है, जहां भगवान शिव के एकादश रुद्र अवतार Hanuman Ji का जन्म हुआ था. यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां Hanuman Ji माता अंजनी की गोद में बाल स्वरूप में विराजमान है. बृजेश पाठक ने बताया कि माता अंजनी के नाम से ही इस धाम का नाम आंजन पड़ा और इसे आंजनेय के नाम से भी जाना जाता है.

रामायण में भी है उल्लेख
इसके साथ ही आंजन धाम के मुख्य पुजारी केदारनाथ पांडे भी कहते हैं की रामायण के किष्किंधा कांड में भी आंजन पर्वत का उल्लेख है. आंजन पर्वत की गुफा में ही भगवान शिव की कृपा से माता अंजनी ने Hanuman Ji को जन्म दिया था. आंजन धाम से लगभग 35 किलोमीटर दूर पालकोट में पंपा सरोवर है जिसका उल्लेख रामायण में भी मिलता है. इसके बगल में ऋषि मुख पहाड़ है जहां कपिराज सुग्रीव के मंत्री के रूप में Hanuman Ji निवास करते थे. इसी पर्वत पर भगवान राम और सुग्रीव का मिलन हुआ था. जिस कारण इस पर्वत पर भी लोगों की आस्था है, यहां पर रामनवमी से लेकर Hanuman jayanti तक विशेष पूजा-अर्चना होती है. इस स्थान पर आसपास के जिलों, राज्यों और संपूर्ण पूरे देश से भी श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए यहां आते हैं. hanuman jayanti 2024 date , hanuman jayanti kab hai , purnima april 2024 , 23 april 2024 , hanuman jayanti 2024 , hanuman jayanti , hanuman , mahavir jayanti , mahavir jayanti 2024 , hanuman janmotsav , hanuman ji , hanuman janmotsav 2024 , jai hanuman , hanuman images , hanuman jayanti wishes , हनुमान जयंती , hanuman mantra , hanuman ji ki photo , hanuman ji photo , hanuman chalisa

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

हैदराबाद : सप्त चिरंजीवी हनुमान जी की जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जी का अवतरण हुआ था. Hanuman jayanti के दिन जो भक्त श्रद्धा-विश्वास के साथ हनुमान जी के आराध्य भगवान Sri Ram और उनकी पूजा व व्रत रखते हैं उनके जीवन के सारे संकट और दुख दूर हो जाते हैं. परम राम भक्त श्री हनुमान जी के जन्म को लेकर कई मान्यताएं हैं. मान्यताओं के अनुसार उनका जन्म उत्तर भारत में हुआ, तो वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार उनका जन्म दक्षिण भारत में हुआ था.

एक प्रचलित मान्यता के अनुसार Hanuman Ji का जन्म झारखंड गुमला के आंजन पर्वत पर हुआ था. हनुमान जी की माता का नाम अंजनी था, इस कारण से इस स्थान का नाम आंजन धाम पड़ा. आंजन धाम की पहाड़ी पर स्थित मंदिर में Hanuman जी, माता अंजनी की गोद में बाल स्वरूप में विराजमान हैं. यूं तो मंगलवार, शनिवार और अन्य दिनों में यहां श्रद्धालु पहुंचते रहते हैं लेकिन Hanuman jayanti के दिन इस स्थान पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

इस स्थान के बारे में जानकारी रखने वाले बृजेश पाठक ने बताया कि हिंदू धर्म में बहुत से लोगों को ये मानना है कि झारखंड के गुमला से 21 किलोमीटर दूर आंजन धाम वही स्थान है, जहां भगवान शिव के एकादश रुद्र अवतार Hanuman Ji का जन्म हुआ था. यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां Hanuman Ji माता अंजनी की गोद में बाल स्वरूप में विराजमान है. बृजेश पाठक ने बताया कि माता अंजनी के नाम से ही इस धाम का नाम आंजन पड़ा और इसे आंजनेय के नाम से भी जाना जाता है.

रामायण में भी है उल्लेख
इसके साथ ही आंजन धाम के मुख्य पुजारी केदारनाथ पांडे भी कहते हैं की रामायण के किष्किंधा कांड में भी आंजन पर्वत का उल्लेख है. आंजन पर्वत की गुफा में ही भगवान शिव की कृपा से माता अंजनी ने Hanuman Ji को जन्म दिया था. आंजन धाम से लगभग 35 किलोमीटर दूर पालकोट में पंपा सरोवर है जिसका उल्लेख रामायण में भी मिलता है. इसके बगल में ऋषि मुख पहाड़ है जहां कपिराज सुग्रीव के मंत्री के रूप में Hanuman Ji निवास करते थे. इसी पर्वत पर भगवान राम और सुग्रीव का मिलन हुआ था. जिस कारण इस पर्वत पर भी लोगों की आस्था है, यहां पर रामनवमी से लेकर Hanuman jayanti तक विशेष पूजा-अर्चना होती है. इस स्थान पर आसपास के जिलों, राज्यों और संपूर्ण पूरे देश से भी श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए यहां आते हैं. hanuman jayanti 2024 date , hanuman jayanti kab hai , purnima april 2024 , 23 april 2024 , hanuman jayanti 2024 , hanuman jayanti , hanuman , mahavir jayanti , mahavir jayanti 2024 , hanuman janmotsav , hanuman ji , hanuman janmotsav 2024 , jai hanuman , hanuman images , hanuman jayanti wishes , हनुमान जयंती , hanuman mantra , hanuman ji ki photo , hanuman ji photo , hanuman chalisa

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : Apr 23, 2024, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.