शहडोल। शास्त्रों में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना गया है. कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से और श्रद्धा पूर्वक उनकी पूजा करता हैं उसे भगवान हनुमान जरूर दर्शन देते हैं और उसके सारे कष्टों को हर लेते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए विशेष मुहूर्त में विशेष फूल अर्पित करने से हनुमान जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों को विशेष लाभ भी मिलता है.
हनुमान जयंती पर पूजा का मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, ' हनुमान जयंती चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. आज मंगलवार को विधि विधान से हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इसके लिए सुबह 7 बजे से लेकर के 9 बजे तक विशेष मुहूर्त है, इस बीच में बजरंग बली की पूजा अवश्य कर लें.' हालांकि आप 9 बजे के बाद भी पूजा कर सकते हैं लेकिन सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच विशेष मुहूर्त है. इस समय में पूजा करने से विशेष लाभ मिलेगा और दुश्मनों का नाश होगा.
ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती के दिन करें ये पांच उपाय, आप पर हमेशा मेहरबान रहेंगे बजरंगबली 1100 किलो का एक लड्डू, यहां भगवान महावीर को लगाया जाता है विशालकाय लड्डू का महाभोग |
इस तरह करें हनुमान जी की पूजा
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि सबसे पहले स्नान करें, फिर तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर लाल चंदन या सिंदूर चढ़ाएं. लाल फूल हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं. लाल पुष्प हनुमान जी को अर्पित करते हैं या माला पहनाते हैं तो बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा जनेऊ, चंदन और माला अर्पित करें. लड्डू चना की दाल या गुड़ का भोग हनुमान जी को पसंद हैं. इसके साथ ही हनुमान जी को याद करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं.