ETV Bharat / spiritual

इस दिन है गुरु पूर्णिमा, गुरु को प्रसन्न करने करें यह अचूक उपाय, धन और खुशियों की होगी बरसात - Guru Purnima 2024 - GURU PURNIMA 2024

सनातन धर्म में गुरु पूर्मिणा का विशेष महत्व है. इस दिन ज्ञान देने वाले और हमारे मार्गदर्शक गुरुओं की पूजा की जाती है. शास्त्रों अनुसार, इस दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था, वह महाभारत ग्रंथ के रचयिता हैं. गुरु पूर्णिमा का यह पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है. आईये जानते हैं गुरु पूर्णिमा कर है और इस दिन क्या करना चाहिए जिससे लाभ ही लाभ हो.

GURU PURNIMA 2024
गुरु पूर्णिमा 2024 (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 7:49 AM IST

WHY GURU PURNIMA CELEBRATED: गुरु पूर्णिमा का दिन बहुत विशेष माना जाता है. इस दिन गुरु को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीके से विधि विधान से पूजा पाठ किए जाते हैं. सभी के जीवन में गुरु की एक अहम भूमिका होती है. जीवन को सही राह दिखाने में गुरु का बड़ा योगदान होता है. ऐसे में सभी गुरुओं को सम्मानित करने के लिए गुरु पूर्णिमा का दिन बहुत शुभ होता है. साल 2024 में गुरु पूर्णिमा कब पड़ रही है और गुरुओं को प्रसन्न करने के लिए किस विधि विधान से पूजा पाठ करें. जानते हैं ज्योतिष आचार्य से.

गुरु पूर्णिमा कब?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि साल 2024 में गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को पड़ रही है. हर साल आषाढ़ माह में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों के मुताबिक, इस अवसर पर स्नान, दान और गुरु पूजन का बहुत महत्व है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत तो 20 जुलाई को शाम 5:59 बजे से ही हो जाएगी. लेकिन इसका समापन अगले दिन 21 जुलाई को दोपहर 3:46 बजे पर होगा. शास्त्रों के मुताबिक उदया तिथि मान्य होता है, इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को मनाई जाएगी जो रविवार के दिन पड़ेगी.

गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करें?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं का पूजन करना, विधि विधान से पूजा पाठ करके उनका आशीर्वाद लेना बहुत शुभ होता है. गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है. उस दिन प्रातः कालीन स्नान करके पूजा पाठ करें, भगवान का स्मरण करें और फिर जहां गुरु का आश्रम है, वहां पहुंचकर या गुरुजी को सप्रेम आदर के साथ घर में बुलाकर लाएं, उनके चरण धोएं. उनको उत्तम आसन पर बिठाकर फूल माला पहनाएं. पूरा परिवार उनके चरणों को धोए और आरती पूजन करें, तो गुरु की कृपा उस घर में बरसती है. गुरु की जब कृपा बरसती है तो घर में धन की कमी कभी नहीं होती है. गुरु के अशीर्वाद से विद्या की प्राप्ति होती है, और सरस्वती जी का निवास होता है.

Also Read:

जुलाई माह में गुरु पूर्णिमा, गुप्त नवरात्रि से लेकर सावन तक, नोट कर लें इस महीने के तिथि त्योहार - Vrat Tyohar List July 2024

ग्रहों के सेनापति मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, इन 5 राशि वालों की किस्मत को लगेंगे पंख - Mangal Rashi Parivartan 2024

जरूरी नहीं सिर्फ गंगा नहाएं, इस यात्रा में शामिल होने से धुलेंगे पाप, माफ होंगी गलतियां

गुरु पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि, गुरु पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त की बात करें तो प्रातः कालीन 6:00 बजे से लेकर के 11:00 बजे तक विशेष मुहूर्त रहेगा. इस मुहूर्त का ध्यान रखें और फिर शाम को 4:00 बजे से लेकर के 8:00 बजे तक पूर्ण मुहूर्त रहेगा. उस दिन इस शुभ मुहूर्त में सभी गुरुओं के आश्रम में जाकर या उन्हें आदर पूर्वक घर में बुलाकर उनके चरणों को धोयें उन्हें नया वस्त्र दें. माला पहनाकार मीठा या जो भी यथाशक्ति हो सके, उनका सम्मान करें, और गुरु का आशीर्वाद लें. गुरु की कृपा विशेष रूप से उस घर में बनी रहती है और भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं और सभी देवी देवताओं की कृपा उस घर में बरसती रहती है.

WHY GURU PURNIMA CELEBRATED: गुरु पूर्णिमा का दिन बहुत विशेष माना जाता है. इस दिन गुरु को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीके से विधि विधान से पूजा पाठ किए जाते हैं. सभी के जीवन में गुरु की एक अहम भूमिका होती है. जीवन को सही राह दिखाने में गुरु का बड़ा योगदान होता है. ऐसे में सभी गुरुओं को सम्मानित करने के लिए गुरु पूर्णिमा का दिन बहुत शुभ होता है. साल 2024 में गुरु पूर्णिमा कब पड़ रही है और गुरुओं को प्रसन्न करने के लिए किस विधि विधान से पूजा पाठ करें. जानते हैं ज्योतिष आचार्य से.

गुरु पूर्णिमा कब?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि साल 2024 में गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को पड़ रही है. हर साल आषाढ़ माह में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों के मुताबिक, इस अवसर पर स्नान, दान और गुरु पूजन का बहुत महत्व है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत तो 20 जुलाई को शाम 5:59 बजे से ही हो जाएगी. लेकिन इसका समापन अगले दिन 21 जुलाई को दोपहर 3:46 बजे पर होगा. शास्त्रों के मुताबिक उदया तिथि मान्य होता है, इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को मनाई जाएगी जो रविवार के दिन पड़ेगी.

गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करें?

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं का पूजन करना, विधि विधान से पूजा पाठ करके उनका आशीर्वाद लेना बहुत शुभ होता है. गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है. उस दिन प्रातः कालीन स्नान करके पूजा पाठ करें, भगवान का स्मरण करें और फिर जहां गुरु का आश्रम है, वहां पहुंचकर या गुरुजी को सप्रेम आदर के साथ घर में बुलाकर लाएं, उनके चरण धोएं. उनको उत्तम आसन पर बिठाकर फूल माला पहनाएं. पूरा परिवार उनके चरणों को धोए और आरती पूजन करें, तो गुरु की कृपा उस घर में बरसती है. गुरु की जब कृपा बरसती है तो घर में धन की कमी कभी नहीं होती है. गुरु के अशीर्वाद से विद्या की प्राप्ति होती है, और सरस्वती जी का निवास होता है.

Also Read:

जुलाई माह में गुरु पूर्णिमा, गुप्त नवरात्रि से लेकर सावन तक, नोट कर लें इस महीने के तिथि त्योहार - Vrat Tyohar List July 2024

ग्रहों के सेनापति मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, इन 5 राशि वालों की किस्मत को लगेंगे पंख - Mangal Rashi Parivartan 2024

जरूरी नहीं सिर्फ गंगा नहाएं, इस यात्रा में शामिल होने से धुलेंगे पाप, माफ होंगी गलतियां

गुरु पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि, गुरु पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त की बात करें तो प्रातः कालीन 6:00 बजे से लेकर के 11:00 बजे तक विशेष मुहूर्त रहेगा. इस मुहूर्त का ध्यान रखें और फिर शाम को 4:00 बजे से लेकर के 8:00 बजे तक पूर्ण मुहूर्त रहेगा. उस दिन इस शुभ मुहूर्त में सभी गुरुओं के आश्रम में जाकर या उन्हें आदर पूर्वक घर में बुलाकर उनके चरणों को धोयें उन्हें नया वस्त्र दें. माला पहनाकार मीठा या जो भी यथाशक्ति हो सके, उनका सम्मान करें, और गुरु का आशीर्वाद लें. गुरु की कृपा विशेष रूप से उस घर में बनी रहती है और भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं और सभी देवी देवताओं की कृपा उस घर में बरसती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.