ETV Bharat / spiritual

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन किस रंग की राखी बांधें - Raksha bandhan 19 August - RAKSHA BANDHAN 19 AUGUST

Raksha bandhan 19 August : हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक, रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. राखी बांधने के भी कुछ नियम हैं. आइए जानते हैं बहनें अपने भाई की कलाई पर किस कलर की राखी बांधें.

raksha bandhan rakhi color according to zodiac sign
रक्षाबंधन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 17, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 6:45 PM IST

हैदराबाद : भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की तैयारी चल रही हैं. बाजार में राखियों की खरीदारी चल रही है. ज्योतिष शास्त्र में राखी बांधने के भी कुछ नियम बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि बहनें अपने भाइयों को किन रंगों की राखी बांधें. आइए जानते हैं इस साल रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की राशि के अनुसार कलाई पर किस रंग की राखी बांधें.

मेष राशि : मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है और मंगल ग्रह का रंग लाल है. ऐसे में बहनें मेष राशि वाले भाई के लिए उनकी कलाई पर लाल या ऑरेंज कलर की राखी बांध सकती हैं.

वृषभ राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है और शुक्र ग्रह चमकीला ग्रह होता है. इसलिए बहनें वृषभ राशि के भाई को आसमानी नीला कलर, चांदी के कलर या चमकीले रंग की राखी बांध सकती हैं.

मिथुन राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है, मिथुन राशि वाले भाई को बहन हरे रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.

कर्क राशि :
कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. बहनें कर्क राशि वाले भाई को पीले, चांदी की राखी या चांदी के रंग की राखी बांध सकती हैं.

सिंह राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य होता है, बहनें सिंह राशि वाले भाई को नारंगी या बैगनी (वायलेट) रंग की राखी बांध सकती हैं.

कन्या राशि :
इस राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है, बहनें कन्या राशि वाले भाई को हरा या हल्के लाल रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.

तुला राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है, बहनें तुला राशि वाले भाइयों को नीला या चमकीले कलर की राखी बांध सकती हैं.

वृश्चिक राशि :
इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है, बहनें वृश्चिक राशि वाले भाई को ऑरेंज या लाल रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.

धनु राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति होता है बहनें धनु राशि वाले भाइयों को पीले रंग की राखी बांधकर इस पर्व को मना सकती हैं.

मकर और कुंभ राशि :
मकर और कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि है,इसलिए बहनें मकर-कुंभ राशि वाले भाइयों को मल्टी कलर, नीले रंग या ग्रे कलर की राखी बांध सकती है.

मीन राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह होता है, मीन राशि वाले भाइयों को बहन पीले रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

हैदराबाद : भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की तैयारी चल रही हैं. बाजार में राखियों की खरीदारी चल रही है. ज्योतिष शास्त्र में राखी बांधने के भी कुछ नियम बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि बहनें अपने भाइयों को किन रंगों की राखी बांधें. आइए जानते हैं इस साल रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की राशि के अनुसार कलाई पर किस रंग की राखी बांधें.

मेष राशि : मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है और मंगल ग्रह का रंग लाल है. ऐसे में बहनें मेष राशि वाले भाई के लिए उनकी कलाई पर लाल या ऑरेंज कलर की राखी बांध सकती हैं.

वृषभ राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है और शुक्र ग्रह चमकीला ग्रह होता है. इसलिए बहनें वृषभ राशि के भाई को आसमानी नीला कलर, चांदी के कलर या चमकीले रंग की राखी बांध सकती हैं.

मिथुन राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है, मिथुन राशि वाले भाई को बहन हरे रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.

कर्क राशि :
कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. बहनें कर्क राशि वाले भाई को पीले, चांदी की राखी या चांदी के रंग की राखी बांध सकती हैं.

सिंह राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य होता है, बहनें सिंह राशि वाले भाई को नारंगी या बैगनी (वायलेट) रंग की राखी बांध सकती हैं.

कन्या राशि :
इस राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है, बहनें कन्या राशि वाले भाई को हरा या हल्के लाल रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.

तुला राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है, बहनें तुला राशि वाले भाइयों को नीला या चमकीले कलर की राखी बांध सकती हैं.

वृश्चिक राशि :
इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है, बहनें वृश्चिक राशि वाले भाई को ऑरेंज या लाल रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.

धनु राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति होता है बहनें धनु राशि वाले भाइयों को पीले रंग की राखी बांधकर इस पर्व को मना सकती हैं.

मकर और कुंभ राशि :
मकर और कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि है,इसलिए बहनें मकर-कुंभ राशि वाले भाइयों को मल्टी कलर, नीले रंग या ग्रे कलर की राखी बांध सकती है.

मीन राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह होता है, मीन राशि वाले भाइयों को बहन पीले रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : Aug 19, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.