ETV Bharat / spiritual

वैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कर्मकांड आदि के लिए अच्छी है तिथि - 21 May panchang

21 May panchang : आज मंगलवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है. आज के दिन चंद्रमा तुला राशि व चित्रा नक्षत्र में रहेगा. आज छिन्नमस्ता जयंती है. 21 may panchang , Chhinnamasta Jayanti , panchang 21 May

21 May 2024 panchang  Chhinnamasta Jayanti  21 May panchang
पंचांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 12:03 AM IST

Updated : May 21, 2024, 6:29 AM IST

हैदराबाद : आज 21 मई मंगलवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव और कामदेव का शासन है. नई किताबें लिखने, कर्मकांड और नृत्य के लिए अच्छा दिन माना जाता है. आज छिन्नमस्ता जयंती और नरसिम्हा जयंती है.

यात्रा के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा तुला राशि और चित्रा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कन्या राशि में 23:20 से लेकर तुला राशि में 6:40 डिग्री तक फैला है. इसके देवता विश्वकर्मा है और नक्षत्र स्वामी मंगल है. यह नर्म प्रकृति का नक्षत्र है. किसी भी तरह की दोस्ती की शुरुआत करने, कामुक संबंधों के साथ, ललित कला आदि सीखने और यात्रा करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 15:56 से 17:36 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Chhinnamasta Jayanti , 21 May 2024 panchang , 21 May panchang , 21 may

  1. 21 मई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : वैशाख
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
  5. दिन : मंगलवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
  7. योग : व्यतिपात
  8. नक्षत्र : चित्रा
  9. करण : तैतिल
  10. चंद्र राशि : तुला
  11. सूर्य राशि : वृषभ
  12. सूर्योदय : सुबह 05:56 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:16 बजे
  14. चंद्रोदय : शाम 05.13 बजे
  15. चंद्रास्त : सुबह 04.17 बजे (22 मई)
  16. राहुकाल : 15:56 से 17:36
  17. यमगंड : 10:56 से 12:36

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

हैदराबाद : आज 21 मई मंगलवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव और कामदेव का शासन है. नई किताबें लिखने, कर्मकांड और नृत्य के लिए अच्छा दिन माना जाता है. आज छिन्नमस्ता जयंती और नरसिम्हा जयंती है.

यात्रा के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा तुला राशि और चित्रा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कन्या राशि में 23:20 से लेकर तुला राशि में 6:40 डिग्री तक फैला है. इसके देवता विश्वकर्मा है और नक्षत्र स्वामी मंगल है. यह नर्म प्रकृति का नक्षत्र है. किसी भी तरह की दोस्ती की शुरुआत करने, कामुक संबंधों के साथ, ललित कला आदि सीखने और यात्रा करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 15:56 से 17:36 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Chhinnamasta Jayanti , 21 May 2024 panchang , 21 May panchang , 21 may

  1. 21 मई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : वैशाख
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
  5. दिन : मंगलवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
  7. योग : व्यतिपात
  8. नक्षत्र : चित्रा
  9. करण : तैतिल
  10. चंद्र राशि : तुला
  11. सूर्य राशि : वृषभ
  12. सूर्योदय : सुबह 05:56 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:16 बजे
  14. चंद्रोदय : शाम 05.13 बजे
  15. चंद्रास्त : सुबह 04.17 बजे (22 मई)
  16. राहुकाल : 15:56 से 17:36
  17. यमगंड : 10:56 से 12:36

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : May 21, 2024, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.