शहडोल. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि जब बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन (Buddh transit) करता है तो कई शुभ समाचार लेकर आता है. कई राशि वालों के लिए ये शुभ फल लेकर आते हैं, बुद्ध का राशि परिवर्तन किस्मत बदलने वाला होता है. 20 फरवरी को बुद्ध कुंभ राशि में जाएंगे और कुंभ राशि में जाने से कई राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा, जिसमें वृषभ राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि और तुला राशि शामिल हैं.
बुध के राशि परिवर्तन का वृषभ राशि पर असर
बुध ग्रह के कुंभ राशि में जाने से ग्रहों के राजकुमार की नजर वृषभ राशि (Vrishabh rashi, Tauras) पर भी रहेगी और इससे वृषभ राशि के जातकों की किस्मत खुल सकती है. एक बार फिर से अच्छे समय की शुरुआत होगी, समय बहुत अच्छा रहेगा, इस अवधि में इस राशि के जातक अपने आय को बढ़ाने की सोचेंगे और आय बढ़ेगी भी. बिजनेस में सफलता मिलेगी, नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं, साथ ही जिस काम में हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलेगी. इसके अलावा आपका पूरा फोकस आर्थिक तौर पर मजबूत होने का रहेगा, आय के स्रोत को बढ़ाने का रहेगा जिसमें सफल भी हो सकते हैं.
बुध के राशि परिवर्तन का मिथुन राशि पर असर
मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो इसकी नजर मिथुन राशि पर भी पड़ेगी और मिथुन राशि (Mithun Rashi,Gemini) के जातकों के लिए भी बुध का ये राशि परिवर्तन सफलता लेकर आएगा. भाग्य बदलने वाला होगा, इस राशि के जातकों को धन लाभ के योग बन रहे हैं, व्यक्तिगत रूप से आपको लाभ मिलेगा, यात्रा के भी योग बन रहे हैं, लेकिन इस यात्रा में फायदा होगा और साथ ही तरक्की के भी योग हैं. व्यापार में सफलता के योग हैं, समाज परिवार में सम्मान मिलेगा और पहले जो बनते बनते काम आपके बिगड़ जा रहे थे, अब वो सारे काम बनेंगे. कई रुके हुए कार्य आपके सफल होंगे.
बुध के राशि परिवर्तन का सिंह राशि पर असर
बुध राशि के परिवर्तन से सिंह राशि (Singh Rashi, Leo) के जातकों को भी बहुत लाभ होगा. अच्छे समय की शुरुआत होगी, अच्छे दोस्त और सहयोगी बनेंगे, जो आपके बुरे वक्त में काम आएंगे. वैसे भी आप कार्य क्षेत्र में बुद्धिमानी भरी फैसले लेते हैं और इस अवधि पीरियड में कई ऐसे फैसले होंगे, जिनसे आपको लाभ होगा. आपका यह फैसला आपको काफी लाभ दिलाएगा, धन लाभ और नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं. युवाओं की बात करें तो रोजगार पाने में सफल हो सकते हैं. मन को शांत रखें, घर परिवार में सब कुछ बेहतर गुजरेगा, मन में जो कुछ विचार पिछले कुछ दिनों से चल रहे थे अब उन्हें लेकर शांति आएगी.
Read more - |
बुध के राशि परिवर्तन का तुला राशि पर असर
तुला राशि (Tula Rashi, Libra ) के जातकों की बात करें तो इस राशि परिवर्तन से तुला राशि के जातकों के लिए भी अच्छा समय है. किस्मत बदलने वाला समय है, यह ग्रह गोचर कई खुशियां लेकर आएगा, करियर में लाभ मिलेगा, बिजनेस व्यापार में लाभ मिलेगा और कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं और घर परिवार में आपको एक अलग ही स्थान मिलेगा. आपको सम्मान के भाव से देखा जाएगा, जिस काम को लंबे समय से कर रहे हैं, अब उसमें सफलता मिलेगी. अभी तक आपके कार्यों में जो अड़चनें आ रही थीं वो दूर होंगी. एक तरह से यात्रा के भी योग बन रहे हैं, लेकिन वो काम की वजह से ही होगी.