ETV Bharat / international

खालिदा जिया के सलाहकार ने मीडिया संस्थानों को दी धमकी, कहा- हसीना की तस्वीर छापी तो दफ्तर में आग लगा देंगे - Bangladesh Political Unrest

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 16, 2024, 10:00 AM IST

Don't Publish Or Air Hasina Pictures: बांग्लादेश में राजनीतिक हालात स्थिर होने का हालात निकट भविष्य में ठीक होने के आसार नजर नहीं आ रहे. बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के सलाहकार रूहुल कुद्दुस तालुकदार दुलु ने मीडिया संस्थानों को चेतावनी दी है कि शेख हसीना की तस्वीर ना तो प्रकाशित करें और ना ही प्रासारित करें. ऐसा करने वाले मीडिया संस्थानों के दफ्तरों में आग लगा दी जायेगी.

Don't Publish Or Air Hasina Pictures
खालिदा जिया और शेख हसीना की फाइल फोटो. (ANI)

ढाका: बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के सलाहकार रूहुल कुद्दुस तालुकदार दुलु ने शुक्रवार को उन अखबारों और टेलीविजन चैनलों को आग लगाने की धमकी दी जो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की तस्वीरें प्रकाशित करेंगे. बांग्लादेशी द डेली स्टार के मुताबिक, दुलु ने कहा कि कोई भी टीवी चैनल या अखबार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तस्वीरें और भाषण प्रकाशित नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि अगर कोई भी टीवी चैनल या अखबार छात्रों की हत्या करने वाले इस हत्यारी (शेख हसीना) की तस्वीरें प्रसारित करता है, तो उन को आग लगा दी जाएगी.

बांग्लादेशी द डेली स्टार ने लिखा कि हमारे नाटोरे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी नेता ने नाटोरे जिला बीएनपी कार्यालय के पास एक धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह टिप्पणी की. जिला बीएनपी ने छात्रों और लोगों की हत्या के लिए शेख हसीना और उनके सहयोगियों पर मुकदमा चलाने की मांग करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया.

दुलु ने कहा कि अगर जमात को नरसंहार के लिए प्रतिबंधित किया जाता है, तो हजारों छात्रों की बेरहमी से हत्या करने के लिए अवामी लीग को प्रतिबंधित क्यों नहीं किया जाएगा. हमारी मांग है कि अवामी लीग पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने कहा कि वह (शेख हसीना) जवाबी तख्तापलट की साजिश रच रही हैं, लेकिन इस देश के छात्र और लोग फिर से प्रतिरोध का निर्माण करेंगे. उन्हें सत्ता में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया जायेगा.

दुलु ने यह भी कहा कि हम नाटोरे के आम लोगों, छात्रों और पत्रकारों के साथ मिलकर नाटोरे को शांतिपूर्ण और आतंक मुक्त रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा करेंगे. बीएनपी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य काजी गुलाम मोर्शेद, जिला बीएनपी सदस्य सचिव रहीम नवाज और संयुक्त संयोजक फरहाद अली दीवान शाहीन सहित अन्य ने भी उनकी बात से सहमति जतायी.

ये भी पढ़ें

ढाका: बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के सलाहकार रूहुल कुद्दुस तालुकदार दुलु ने शुक्रवार को उन अखबारों और टेलीविजन चैनलों को आग लगाने की धमकी दी जो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की तस्वीरें प्रकाशित करेंगे. बांग्लादेशी द डेली स्टार के मुताबिक, दुलु ने कहा कि कोई भी टीवी चैनल या अखबार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तस्वीरें और भाषण प्रकाशित नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि अगर कोई भी टीवी चैनल या अखबार छात्रों की हत्या करने वाले इस हत्यारी (शेख हसीना) की तस्वीरें प्रसारित करता है, तो उन को आग लगा दी जाएगी.

बांग्लादेशी द डेली स्टार ने लिखा कि हमारे नाटोरे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी नेता ने नाटोरे जिला बीएनपी कार्यालय के पास एक धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह टिप्पणी की. जिला बीएनपी ने छात्रों और लोगों की हत्या के लिए शेख हसीना और उनके सहयोगियों पर मुकदमा चलाने की मांग करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया.

दुलु ने कहा कि अगर जमात को नरसंहार के लिए प्रतिबंधित किया जाता है, तो हजारों छात्रों की बेरहमी से हत्या करने के लिए अवामी लीग को प्रतिबंधित क्यों नहीं किया जाएगा. हमारी मांग है कि अवामी लीग पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने कहा कि वह (शेख हसीना) जवाबी तख्तापलट की साजिश रच रही हैं, लेकिन इस देश के छात्र और लोग फिर से प्रतिरोध का निर्माण करेंगे. उन्हें सत्ता में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया जायेगा.

दुलु ने यह भी कहा कि हम नाटोरे के आम लोगों, छात्रों और पत्रकारों के साथ मिलकर नाटोरे को शांतिपूर्ण और आतंक मुक्त रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा करेंगे. बीएनपी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य काजी गुलाम मोर्शेद, जिला बीएनपी सदस्य सचिव रहीम नवाज और संयुक्त संयोजक फरहाद अली दीवान शाहीन सहित अन्य ने भी उनकी बात से सहमति जतायी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.