नई दिल्ली: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को हमास के सैन्य प्रमुख मुहम्मद दीफ के मारे जाने की पुष्टि की है. आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम कंफर्म करते हैं कि मुहम्मद दीफ की मौत हो गई है.
एक सैन्य बयान में कहा गया है कि आईडीएफ घोषणा करती है कि 13 जुलाई 2024 को आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के क्षेत्र में हमला किया और एक खुफिया आकलन के बाद यह पुष्टि की जा रही है कि हमले में मुहम्मद दीफ मारा गया.
बता दें कि 13 जुलाई को इजरायल ने खान यूनिस के एक बड़े हवाई हमले में डीफ को निशाना बनाया था. इस हमले में कम से कम 90 लोग मारे गए और 300 अन्य घायल हो गए थे.
कौन था मुहम्मद दीफ?
दीफ 1990 के दशक में हमास की सैन्य शाखा कस्साम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक था उसने 20 से ज़्यादा सालों तक इस बल का नेतृत्व किया है. उसे आत्मघाती बम विस्फोटों की योजना बनाने के लिए जाना जाता है. इन आत्घाती हमलों ने दर्जनों इजरायली नागरिक मारे गए थे. इजरायल ने उसे और हमास के नेता याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर के हमले के मुख्य साजिशकर्ता घोषित किया था
1987 में हमास से जुड़ा दीफ
1948 के अरब-इजरायल युद्ध के बाद स्थापित खान यूनिस शरणार्थी शिविर में 1965 में जन्मे मुहम्मद दीफ अल मसरी 1987 में पहले इंतिफादा या फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हमास में शामिल हो गए थे. दीफ इजरायल के मोस्ट वांटेड दुश्मनों की लिस्ट में शामिल था.उसने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी से साइंस की पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान वह मुस्लिम ब्रदरहुड के करीब आया.
2002 में बना कस्साम ब्रिगेड प्रमुख
गौरतलब है कि हमास को मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड की विचारधारा से जुड़ा माना जाता है. दीफ को हमास की सैन्य गतिविधियों में शामिल होने के चलते 1989 में इजरायल ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद वह 16 महीने जेल में रहा. दीफ 2002 में कस्साम ब्रिगेड का प्रमुख बना .
कई बार दी मौत को मात
दीफ इतना शातिर था कि इजरायल ने कई बार उसकी हत्या की कोशिश की लेकिन हर बार वह बच निकला था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार दीफ सुरंगों का नेटवर्क और बम बनाने में एक्सपर्ट था. उसने ही हमास में आत्मघाती विस्फोटक दस्ते को तैयार किया था. रिपोर्टों के अनुसार इजरायल द्वारा की गई हत्या के एक प्रयास में डेफ की एक आंख चली गई और एक पैर में गंभीर चोटें आई थी.
यह भी पढ़ें- हिजबुल्लाह कमांडर के बाद अब हमास के सैन्य विंग कमांडर मुहम्मद दीफ की मौत की पुष्टि