वॉशिंगटन: डेस मोइनेस रजिस्टर/मीडियाकॉम आयोवा ने शनिवार को जारी पोल जारी किया है. इसके अनुसार अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने आयोवा में एक नए सर्वे में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है.
सर्वे के मुताबिक आयोवा में ट्रंप ने 2016 और 2020 में आसानी से जीत हासिल की थी. वहीं, सर्वे में इस संभावित महिला मतदाताओं ने बड़ी तादाद में कमला हैरिस का समर्थन किया है.
47 फीसदी लोगों ने कमला को बताया आगे
अखबार ने बताया आयोवा में 28 से 31 अक्टूबर को किए गए सर्वे में कमला हैरिस को 47 प्रतिशत के मुकाबले ट्रंप को 44 फीसदी लोगों ने आगे बताया है. सर्वेक्षण से पता चला है कि महिलाएं - विशेष रूप से वे जो बुजुर्ग हैं या जो राजनीतिक रूप से स्वतंत्र हैं - हैरिस के पक्ष में दिखाई दे रही हैं."
एमर्सन कॉलेज के सर्वे में ट्रंप को बढ़त
वहीं, 1 से 2 नवंबर को संभावित मतदाताओं की समान संख्या के एमर्सन कॉलेज पोलिंग/रियलक्लियरडिफेंस सर्वे में बिल्कुल अलग परिणाम सामने आए, जिसमें ट्रंप को हैरिस से आगे दिखाया गया है. इस सर्वे में ट्रंप कमला हैरिस से 10 अंकों से आगे थे.
एमर्सन कॉलेज सर्वे में पुरुषों और स्वतंत्र लोगों के बीच ट्रंप को हैरिस पर मजबूत बढ़त मिली थी, जबकि हैरिस 30 साल से कम आयु के लोगों के बीच अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
दोनों उम्मीदवारों के बी कड़ा मुकाबला
राष्ट्रीय स्तर पर हैरिस और ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है और शुरुआती मतदान अच्छी तरह से चल रहा है. बता दें यहां मंगलवार को चुनाव होना है.ऐसे में जो भी कैंडिडेट आयोवा जीतेगा, उसे छह इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलेंगे.
व्हाइट हाउस पर कब्जा करने के लिए कुल 270 वोटों की जरूरत है. दोनों पार्टियां अपने अभियान के अंतिम दिनों में उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन जैसे राज्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं.