वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड -19 से संक्रमित हो गये हैं. उन्हें हल्के लक्षण दिख रहे हैं. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने बुधवार (स्थानीय समय) को अपनी आधिकारिक रिलीज में कहा कि वह (बाइडेन) डेलावेयर में लौट आएंगे. डेलावेयर में वह खुद को क्वारंटीन करेंगे. हालांकि, इस दौरान वह अपने सभी काम करते रहेंगे.
81 वर्षीय बाइडेन के लास वेगास में NAACP नेशनल कन्वेंशन में हिस्सा लेने के बाद बुधवार को उनका कोविड टेस्ट किया गया था. बता दें कि लास वेगास में बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की दृढ़ता से आलोचना की. उन्होंने अमेरिका में बढ़ रही बंदूक हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का टीकाकरण किया गया है. उन्होंने सितंबर 2023 में ही वैक्सीन का बूस्टर शॉट्स भी लिया है.
कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज दोपहर मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आ गया. वैसे मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद... उन्होंने लिखा कि मैं ठीक होने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करुंगा. इस दौरान मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम करने के लिए काम करना जारी रखूंगा.
राष्ट्रपति के डॉक्टर ने खुलासा किया कि बाइडेन को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके अलावा उनमें सर्दी और हल्की खांसी जैसे लक्षण भी थे. जिसके बाद उनकी जांच की गई. उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह बाइडेन ठीक थे लेकिन धीरे-धीरे हमने महसूस किया कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनके लक्षण हल्के बने हुए हैं, उनकी श्वसन दर 16 पर सामान्य है, उनका तापमान 97.8 पर स्थिर है जोकि सामान्य है. उनकी पल्स ऑक्सीमेट्री 97 प्रतिशत पर सामान्य है.