वाशिंगटन: लोगों को शिकायत रहती है कि उन्हें अपने काम से छुट्टी नहीं मिल पाती है, इससे इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन छुट्टी लेने के मामले में अव्वल हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में 532 दिन की छुट्टी ली है.
इसका खुलासा रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के हाल ही में किए गए विश्लेषण से हुआ है. इसमें बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के समय में काफी दिन छुट्टी में बिताए हैं. आंकड़ों के अनुसार, 81 साल के जो बाइडेन ने महज चार साल से कम समय के दौरान 532 दिन छुट्टी में बिता दिए. यह उनके कार्यालय के समय का करीब 40 फीसदी है.
Biden spent today — his 16th straight day on vacation — lounging on the beach.
— RNC Research (@RNCResearch) August 31, 2024
He has spent a total of 532 days (40.3% of his presidency) on vacation.
Who's running the country? pic.twitter.com/YIStPQR3Vl
औसत अमेरिकी नागरिक को हर वर्ष मिलती है महज 11 छुट्टी
वहीं दूसरी तरफ औसत अमेरिकी को हर वर्ष 11 दिनों की छुट्टी मिलती है. इससे राष्ट्रपति बाइडेन की छुट्टियों का समय औसत नागरिक के लिए करीब 48 साल की छुट्टी के दिन के बराबर हो जाता है. इसको लेकर आलोचकों का तर्क है कि राष्ट्रपति की इतनी छुट्टियां लेना अनुचित है, विशेषकर वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू चुनौतियों के समय के दौरान.
बता दें कि इसी मामले को लेकर व्हाइट हाउस आफिस के पूर्व जनरल काउंसिल मार्क पाओलेटा ने कहा कि जब अमेरिका और दुनिया में आग लगी हुई है, उस समय समुद्र तट पर अपनी कुर्सी पर गहरी नींद में सोते हुए बाइडेन की तस्वीरें राष्ट्रपति के काम को दिखा रही थीं.
डोनाल्ड ट्रम्प से अधिक छुट्टियां लीं बाइडेन ने
जो बाइडेन का 40 फीसदी कार्यालय से बाहर रहने का आंकड़ा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कहीं अधिक है. उन्होंने अपने राष्ट्रपति काल का 26 फीसदी समय वाशिंगटन से बाहर व्यक्तिगत यात्राओं पर व्यतीत किया. इसके विपरीत, रोनाल्ड रीगन और बराक ओबामा ने अपने दो कार्यकालों के दौरान केवल 11 फीसदी छुट्टी ली थी. वहीं जिमी कार्टर ने तो केवल 79 दिन ही छुट्टी में बिताए थे.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी लोकतंत्र को बचाने का सबसे अच्छा तरीका 'नई पीढ़ी को मशाल सौंपना' है: बाइडेन