नई दिल्ली: बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, ढाका में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया है. दूतावास ने इन परिस्थितियों में अपने लोगों को अमेरिका लौटने पर विचार करने को कहा है. बता दें कि, शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद से बांग्लादेश राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है. वहीं, देश में हो रहे प्रदर्शनों, और अल्पसंख्यंक समुदायों पर हो रहे हमलों के बीच ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है.
US ने जारी किया ये सिक्योरिटी अलर्ट
अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा, "अमेरिकी नागरिकों को सतर्कता बरतनी चाहिए और उन्हें अपने देश लौटने पर विचार करना चाहिए. दूतावास ने नागरिकों को हिदायत देते हुए प्रदर्शनों से बचने और किसी भी बड़ी सभा के आसपास सावधानी बरतने को कहा है.
𝐒𝐞𝐜𝐮𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐀𝐥𝐞𝐫𝐭 - 𝐔.𝐒. 𝐄𝐦𝐛𝐚𝐬𝐬𝐲 𝐃𝐡𝐚𝐤𝐚, 𝐁𝐚𝐧𝐠𝐥𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 (𝐀𝐮𝐠 𝟏𝟐, 𝟐𝟎𝟐𝟒)
— U.S. Embassy Dhaka (@usembassydhaka) August 12, 2024
U.S. citizens should practice vigilance and still consider returning to the United States. Avoid demonstrations and exercise caution in the vicinity of any large… pic.twitter.com/gj9FMZTPew
बांग्लादेश की स्थिति से घबराया अमेरिका?
दूतावास ने वहां रह रहे अमेरिकी लोगों से व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने, स्थानीय घटनाओं सहित अपने परिवेश के बारे में जागरूक रहने की चेतावनी दी है. साथ ही बांग्लादेश के पल-पल के अपडेट के लिए स्थानीय समाचार स्टेशनों पर ध्यान रखने को कहा है. दूतावास का कहना है कि, किसी भी परिस्थिति में, फिक्स्ड-लाइन और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करने को कहा गया है.
अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें, अमेरिकी दूतावास ने कहा
ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास का कहना है कि, 'वर्तमान हालात, कानून प्रवर्तन उपस्थिति की कमी और बढ़ती हिंसा की संभावना के कारण अमेरिकी नागरिकों को एक सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेना चाहिए, और ऐसा करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका लौटने पर विचार करना चाहिए. दूतावास का कहना है कि, ढाका का मुख्य हवाई अड्डा, हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (डीएसी) खुला है और उड़ानें फिर से शुरू हो रही हैं... क्षेत्रीय हवाई अड्डे भी खुले हैं. दूतावास का कहना है कि, जो नागरिक ढाका से अमेरिका के लिए प्रस्थान करना चाहते हैं वे इस पर विचार कर सकते हैं.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय निशाने पर
अमेरिकी दूतावास का कहना है कि, " बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस एक नई अंतरिम सरकार के प्रमुख बनाए गए हैं. अंतरिम सरकार देश में सुरक्षा मुद्दों को संबोधित करने के लिए काम कर रही है. वर्तमान में बांग्लादेश की सेना पूरे देशभर में तैनात हैं और पुलिस धीर-धीरे अपनी चौकियों पर लौट रही है. दूतावास का कहना है कि, बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से बर्बरता, आगजनी और हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां अल्पसंख्यक आबादी को निशाना बनाया जा रहा है. उनके साथ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं. हालांकि, छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच हाल के दिनों में स्थिति शांत हो गई है, लेकिन स्थिति बेहद अप्रत्याशित बनी हुई है.
अमेरिका दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा...
दूतावास का कहना है कि, बांग्लादेश सेना और नौसेना के फेसबुक पेजों पर आपातकालीन सहायता का अनुरोध करने के लिए संपर्क जानकारी मौजूद है. ढाका दूतावास केवल सीमित परिचालन के लिए खुला है और उसने परिवार के सदस्यों और गैर-आवश्यक कर्मचारियों को जाने का आदेश दिया है. ढाका में अभी भी मिशन कर्मी राजनयिक क्षेत्र के भीतर आवश्यक गतिविधियों तक ही सीमित हैं. दूतावास के बयान में कहा गया है कि कांसुलर अनुभाग सीमित, आपातकालीन कांसुलर सेवाओं का संचालन कर रहा है.
विरोध प्रदर्शन वाले स्थान से दूर रहने की सलाह
दूतावास ने अपने नागरिकों से बड़ी भीड़ और विरोध प्रदर्शन से बचने, आवश्यक होने पर आश्रय लेने, आसपास के बारे में जागरूक रहने और स्थानीय समाचारों पर नजर रखने, सतर्क रहने, हमेशा चार्ज किया हुआ मोबाइल अपने साथ रखने का आग्रह किया है. साथ ही दूतावास ने आपातकालीन संचार के लिए फोन करने और दृढ़ता से बांग्लादेश से प्रस्थान करने पर विचार करने को कहा है. साथ ही वहां से वापस लौटने के लिए एयरलाइंस की उपलब्धता पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया है.
अपने नागरिकों के लिए अमेरिका चिंतित
अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए आपातकालीन या सुरक्षा सहायता का अनुरोध करने के लिए सुरक्षा अपडेट और प्रासंगिक टेलीफोन नंबरों के लिए बांग्लादेशी सेना और नौसेना के फेसबुक पेजों की जांच करने की सख्त सलाह दी. अन्य किसी भी सहायता के लिए ढाका- बांग्लादेश स्थित दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है.
मैथ्यू मिलर ने कहा....
एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के एक सवाल के जवाब में, अमेरिकी राज्य विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, अंतरिम सरकार के साथ संचार हुआ है, और अमेरिकी प्रभारी डी'एफेयर डॉ यूनुस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. मिलर ने कहा, " एक चीज जो हमने स्पष्ट कर दी है वह यह है कि हम अंतरिम सरकार को बांग्लादेश के लोगों के लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य का चार्ट बनाते देखना चाहते हैं.''
बांग्लादेश में भारी राजनीतिक उथल-पुथल
बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है क्योंकि सरकारी नौकरी कोटा प्रणाली के खिलाफ छात्रों के बढ़ते विरोध के बीच शेख हसीना ने 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था. अपनी सुरक्षा के लिए, हसीना ढाका से भाग गई और अब भारत में एक सुरक्षित स्थान पर रह रही हैं. अब, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस परिवर्तन का प्रबंधन करने और शीघ्र चुनावों की तैयारी के लिए एक अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला! प्रियंका गांधी का आया बड़ा रिएक्शन, बोलीं, "ये खबरें परेशान करने वाली"