ETV Bharat / international

सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में चाकूबाजी, नवजात समेत 6 की मौत - stabbing at SYDNEY SHOPPING CENTER - STABBING AT SYDNEY SHOPPING CENTER

Sydney shopping center: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शनिवार सुबह 10:30 बजे एक शॉपिंग सेंटर में कई लोगों को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस दौरान पुलिस ने एक हमलावर को गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर....

Sydney shopping center
सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में चाकूबाजी, नवजात समेत 5 की मौत
author img

By PTI

Published : Apr 13, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 5:44 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को चाकूबाजी की घटना होने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि इस चाकूबाजी में नौ महीने के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

घटनास्थल पर पैरामेडिक्स मरीजों का इलाज कर रहे है. यह घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल में घटी है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस ने एक व्यक्ति (हमलावर) को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण वह हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई है.

दरअसल, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पर फायरिंग कर दी. जिसमें से एक हमलावर मर गया. हालांकि हमलावरों ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया है उसकी मंशा का अभी तक पता नही चला है. न्यू साउथ वेल्स एम्बुलेंस के प्रवक्ता ने कहा कि दो कथित अपराधियों में से एक को पुलिस ने गोली मार दी है और वे दूसरे की तलाश कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.

इस घटना के बारे में सहायक कमिश्नर एंथनी कुकी ने मीडिया को बताया कि संदिग्ध हमलावर मॉल में स्थानीय समया के अनुसार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर घुसा. इसके कुछ देर बाद के लिए वह बाहर गया और फिर 3 बजकर 20 मिनट (लगभग 10 मिनट के अंतराल के बाद ) वह दोबारा मौल में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने कई राउंड गोलियों की आवाजें भी सुनी.

ये भी पढ़ें-

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को चाकूबाजी की घटना होने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि इस चाकूबाजी में नौ महीने के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

घटनास्थल पर पैरामेडिक्स मरीजों का इलाज कर रहे है. यह घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल में घटी है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस ने एक व्यक्ति (हमलावर) को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण वह हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई है.

दरअसल, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पर फायरिंग कर दी. जिसमें से एक हमलावर मर गया. हालांकि हमलावरों ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया है उसकी मंशा का अभी तक पता नही चला है. न्यू साउथ वेल्स एम्बुलेंस के प्रवक्ता ने कहा कि दो कथित अपराधियों में से एक को पुलिस ने गोली मार दी है और वे दूसरे की तलाश कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.

इस घटना के बारे में सहायक कमिश्नर एंथनी कुकी ने मीडिया को बताया कि संदिग्ध हमलावर मॉल में स्थानीय समया के अनुसार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर घुसा. इसके कुछ देर बाद के लिए वह बाहर गया और फिर 3 बजकर 20 मिनट (लगभग 10 मिनट के अंतराल के बाद ) वह दोबारा मौल में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने कई राउंड गोलियों की आवाजें भी सुनी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 13, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.