काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. काबिल पुलिस ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए.
काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद ज़दरान ने बताया कि यह विस्फोट काबुल के दक्षिण-पश्चिमी क़ला बख्तियार इलाके में हुआ. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि आज दोपहर एक व्यक्ति ने अपने शरीर में विस्फोटक बांधकर विस्फोट कर दिया. उन्होंने बताया कि विस्फोट से मरने वालों में एक महिला भी शामिल है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बम विस्फोट की तुरंत किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली. इस्लामिक स्टेट समूह का सहयोगी, जो सत्तारूढ़ तालिबान का एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है, ने पूरे देश में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया इलाकों पर पहले भी हमले किए हैं.
बता दें कि तालिबान ने अगस्त 2021 में 20 साल बाद अमेरिकी और नाटो सैनिकों के अराजक प्रस्थान के दौरान अफ़गानिस्तान में सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया था. अधिक उदार रुख के शुरुआती वादों के बावजूद, तालिबान ने धीरे-धीरे इस्लामी कानून या शरिया की कठोर व्याख्या को फिर से लागू कर दिया, जैसा कि उन्होंने 1996 से 2001 तक अफ़गानिस्तान के अपने पिछले शासन के दौरान किया था.
ये भी पढ़ें- IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला किया