ETV Bharat / international

इजराइल ने कहा ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में 12 की मौत - Hezbollah rocket attack

author img

By ANI

Published : Jul 28, 2024, 8:04 AM IST

12 killed in Hezbollah rocket attack in Israeli: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस दौरान हिजबुल्लाह की ओर से भी इजराइल पर हमले की खबरें आती रहती है. हालांकि, इजराइल ने कहा है कि वह हिजबुल्लाह से युद्ध करने से बचना चाहता है.

Hezbollah rocket fire attack
रॉकेट हमले (IANS)

तेल अवीव: इजराइल के कब्जे वाले मजदल शम्स की ओर रॉकेट दागे जाने से 12 लोगों की मौत हो गई. इजराइल का कहना है कि यह हमला ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने किया. यह जानकारी द जेरूसलम पोस्ट ने दी. शनिवार शाम को एक बड़े ड्रूज शहर, मजदल शम्स के क्षेत्र में हुए सीधे हमले में 12 लोग मारे गए. इनमें 10 से 20 वर्ष की आयु के बच्चे और किशोर शामिल थे.

इसके अलावा कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं. इनमें छह गंभीर रूप से घायल हैं जबकि तीन सामान्य रूप से घायल और 10 लोग मामूली रूप से घायल हुए. एमडीए ने एक बयान में कहा कि उन्हें मैगन डेविड एडोम (एमडीए) टीमों और आईडीएफ हेलीकॉप्टरों द्वारा अस्पतालों में ले जाया गया. जेरूसलम पोस्ट के अनुसार एमडीए ने कहा कि मजदल शम्स में सीधे हमले के बाद अस्पतालों को लगभग 100 डोज रक्त प्रदान किए गए.

इसके अलावा एमडीए ने जनता से सप्ताह के दौरान रक्तदान करने को कहा है. बताया जाता है कि रॉकेट एक खेल के मैदान के पास विस्फोट हुआ. आईडीएफ और खुफिया जानकारी के अनुसार मजदल शम्स की ओर रॉकेट लॉन्च हिजबुल्लाह द्वारा किया गया था. आईडीएफ के विश्लेषण के अनुसार रॉकेट प्रक्षेपण दक्षिणी लेबनान के चेबा गांव के उत्तर में स्थित क्षेत्र से छोड़ा गया था.

वरिष्ठ एमडीए चिकित्सक इदान अवशालोम ने कहा, 'हम फुटबॉल मैदान पर पहुंचे और वहां तबाही और आग लगी चीजें देखी. पीड़ित घास पर पड़े थे और दृश्य बहुत ही कष्टदायक था. हमने तुरंत घायलों का इलाज शुरू कर दिया. कुछ घायलों को स्थानीय क्लीनिकों में ले जाया गया और हमारी टीमों को भी उन क्लीनिकों में भेजा गया.'

घटना के दौरान अतिरिक्त अलर्ट जारी किए गए तथा घायलों का उपचार अभी भी जारी है. जनरल स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी, उत्तरी कमान के कमांडिंग ऑफिसर, ऑपरेशन निदेशालय प्रमुख, इजराइली वायु सेना प्रमुख और जनरल स्टाफ फोरम के अन्य सदस्य अभी भी घटना की स्थिति का आकलन कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, उत्तरी कमान के कमांडिंग अधिकारी मेजर जनरल ओरी गॉर्डिन ने मजदल शम्स में स्थिति का आकलन किया, जहां उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया. हमले के बाद शाम 6:18 बजे उत्तरी गैलिली के मजदल शम्स क्षेत्र में अलार्म सक्रिय हो गए.

ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह के साथ युद्ध से बचना चाहता है इजराइल: रक्षा मंत्री योव गैलेंट

तेल अवीव: इजराइल के कब्जे वाले मजदल शम्स की ओर रॉकेट दागे जाने से 12 लोगों की मौत हो गई. इजराइल का कहना है कि यह हमला ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने किया. यह जानकारी द जेरूसलम पोस्ट ने दी. शनिवार शाम को एक बड़े ड्रूज शहर, मजदल शम्स के क्षेत्र में हुए सीधे हमले में 12 लोग मारे गए. इनमें 10 से 20 वर्ष की आयु के बच्चे और किशोर शामिल थे.

इसके अलावा कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं. इनमें छह गंभीर रूप से घायल हैं जबकि तीन सामान्य रूप से घायल और 10 लोग मामूली रूप से घायल हुए. एमडीए ने एक बयान में कहा कि उन्हें मैगन डेविड एडोम (एमडीए) टीमों और आईडीएफ हेलीकॉप्टरों द्वारा अस्पतालों में ले जाया गया. जेरूसलम पोस्ट के अनुसार एमडीए ने कहा कि मजदल शम्स में सीधे हमले के बाद अस्पतालों को लगभग 100 डोज रक्त प्रदान किए गए.

इसके अलावा एमडीए ने जनता से सप्ताह के दौरान रक्तदान करने को कहा है. बताया जाता है कि रॉकेट एक खेल के मैदान के पास विस्फोट हुआ. आईडीएफ और खुफिया जानकारी के अनुसार मजदल शम्स की ओर रॉकेट लॉन्च हिजबुल्लाह द्वारा किया गया था. आईडीएफ के विश्लेषण के अनुसार रॉकेट प्रक्षेपण दक्षिणी लेबनान के चेबा गांव के उत्तर में स्थित क्षेत्र से छोड़ा गया था.

वरिष्ठ एमडीए चिकित्सक इदान अवशालोम ने कहा, 'हम फुटबॉल मैदान पर पहुंचे और वहां तबाही और आग लगी चीजें देखी. पीड़ित घास पर पड़े थे और दृश्य बहुत ही कष्टदायक था. हमने तुरंत घायलों का इलाज शुरू कर दिया. कुछ घायलों को स्थानीय क्लीनिकों में ले जाया गया और हमारी टीमों को भी उन क्लीनिकों में भेजा गया.'

घटना के दौरान अतिरिक्त अलर्ट जारी किए गए तथा घायलों का उपचार अभी भी जारी है. जनरल स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी, उत्तरी कमान के कमांडिंग ऑफिसर, ऑपरेशन निदेशालय प्रमुख, इजराइली वायु सेना प्रमुख और जनरल स्टाफ फोरम के अन्य सदस्य अभी भी घटना की स्थिति का आकलन कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, उत्तरी कमान के कमांडिंग अधिकारी मेजर जनरल ओरी गॉर्डिन ने मजदल शम्स में स्थिति का आकलन किया, जहां उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया. हमले के बाद शाम 6:18 बजे उत्तरी गैलिली के मजदल शम्स क्षेत्र में अलार्म सक्रिय हो गए.

ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह के साथ युद्ध से बचना चाहता है इजराइल: रक्षा मंत्री योव गैलेंट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.