ETV Bharat / international

पीएम मोदी को मिला बारबाडोस और गुयाना का सर्वोच्च सम्मान, बोले- यह 1.4 अरब भारतीयों का है - PM MODI GUYANA AWARD

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के दौरान तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजे गए. उन्हें डोमिनिका, गुयाना और बाराडोस से सम्मान मिला.

Guyana confers Order of Excellence country highest civilian honour on PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना से मिला सर्वोच्च सम्मान (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2024, 10:07 AM IST

जॉर्ज टाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के बाद गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने बृहस्पतिवार को पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया. इसके साथ ही बारबाडोस ने भी उन्हें सम्मानित किया है. बारबाडोस की ओर से मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया.

बारबाडोस की ओर से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,'बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमारी बातचीत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और कृषि जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई. मैं बारबाडोस सरकार और लोगों का बारबाडोस के मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित करने के लिए आभारी हूं. यह सम्मान भारत के लोगों को समर्पित है.'

गुयाना की ओर से देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का भी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली को गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

यह सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का भी है. यह हमारे संबंधों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का जीता जागता सबूत है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा. भारत और गुयाना के रिश्ते हमारे साझा इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और गहरे आपसी विश्वास पर आधारित हैं.

भारत-गुयाना साझेदारी सुस्थापित द्विपक्षीय ढांचों पर फलती-फूलती है. इसमें संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग और विदेश मंत्रालयों के बीच समय-समय पर होने वाले परामर्श शामिल हैं. इस सहयोग में प्रमुख योगदानकर्ता फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और जॉर्जटाउन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) शामिल हैं. इन दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, 'भारत के लिए एक और उपलब्धि! गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक समुदाय के लिए उनकी असाधारण सेवा, राजनीतिज्ञता और भारत-गुयाना संबंधों को गहरा करने में योगदान के लिए गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया.'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान, कोरोना काल में की थी मदद

जॉर्ज टाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के बाद गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने बृहस्पतिवार को पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया. इसके साथ ही बारबाडोस ने भी उन्हें सम्मानित किया है. बारबाडोस की ओर से मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया.

बारबाडोस की ओर से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,'बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमारी बातचीत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और कृषि जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई. मैं बारबाडोस सरकार और लोगों का बारबाडोस के मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित करने के लिए आभारी हूं. यह सम्मान भारत के लोगों को समर्पित है.'

गुयाना की ओर से देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का भी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली को गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

यह सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का भी है. यह हमारे संबंधों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का जीता जागता सबूत है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा. भारत और गुयाना के रिश्ते हमारे साझा इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और गहरे आपसी विश्वास पर आधारित हैं.

भारत-गुयाना साझेदारी सुस्थापित द्विपक्षीय ढांचों पर फलती-फूलती है. इसमें संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग और विदेश मंत्रालयों के बीच समय-समय पर होने वाले परामर्श शामिल हैं. इस सहयोग में प्रमुख योगदानकर्ता फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और जॉर्जटाउन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) शामिल हैं. इन दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, 'भारत के लिए एक और उपलब्धि! गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक समुदाय के लिए उनकी असाधारण सेवा, राजनीतिज्ञता और भारत-गुयाना संबंधों को गहरा करने में योगदान के लिए गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया.'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान, कोरोना काल में की थी मदद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.