जॉर्ज टाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के बाद गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने बृहस्पतिवार को पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया. इसके साथ ही बारबाडोस ने भी उन्हें सम्मानित किया है. बारबाडोस की ओर से मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया.
बारबाडोस की ओर से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,'बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमारी बातचीत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और कृषि जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई. मैं बारबाडोस सरकार और लोगों का बारबाडोस के मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित करने के लिए आभारी हूं. यह सम्मान भारत के लोगों को समर्पित है.'
#WATCH | Georgetown, Guyana: President of Guyana Dr Irfaan Ali confers the Order of Excellence, the country's highest civilian honour, on PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) November 21, 2024
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/0Hl1LF0HFa
गुयाना की ओर से देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का भी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली को गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
#WATCH | Georgetown, Guyana: Prime Minister Narendra Modi says, " ... i express my heartfelt gratitude to my friend president irfaan ali for conferring me with guyana's highest award... this honour does not only belong to me but also to 1.4 billion indians. this is living proof of… pic.twitter.com/inOea1mYuv
— ANI (@ANI) November 21, 2024
यह सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का भी है. यह हमारे संबंधों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का जीता जागता सबूत है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा. भारत और गुयाना के रिश्ते हमारे साझा इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और गहरे आपसी विश्वास पर आधारित हैं.
#WATCH | Georgetown, Guyana: Prime Minister Narendra Modi says, " ... president irfaan ali contributed immensely to taking these relations to unprecedented heights... in today's discussions, i felt his affection and respect for the people of india. india is also ready to work… pic.twitter.com/GGOIYfeH0L
— ANI (@ANI) November 21, 2024
भारत-गुयाना साझेदारी सुस्थापित द्विपक्षीय ढांचों पर फलती-फूलती है. इसमें संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग और विदेश मंत्रालयों के बीच समय-समय पर होने वाले परामर्श शामिल हैं. इस सहयोग में प्रमुख योगदानकर्ता फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और जॉर्जटाउन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) शामिल हैं. इन दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, " another feather in the cap for india! president dr. mohamed irfaan ali of guyana conferred pm narendra modi with the highest national award of guyana ‘the order of excellence’, for his exceptional service to the global community,… pic.twitter.com/ciUxnfe20w
— ANI (@ANI) November 21, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, 'भारत के लिए एक और उपलब्धि! गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक समुदाय के लिए उनकी असाधारण सेवा, राजनीतिज्ञता और भारत-गुयाना संबंधों को गहरा करने में योगदान के लिए गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया.'
Had a very good meeting with Prime Minister Mia Amor Mottley of Barbados. Our talks covered areas such as science and technology, healthcare, education, climate change and agriculture. I am grateful to the Government and people of Barbados for conferring the Honorary Order of… pic.twitter.com/zEVyKjTw2F
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2024